Move to Jagran APP

हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

जाटी, सिवान : समान कार्य के बदले समान वेतन मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों का हड़ताल 14 वें दिन भी शु

By Edited By: Published: Fri, 24 Apr 2015 06:43 PM (IST)Updated: Fri, 24 Apr 2015 06:43 PM (IST)
हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

जाटी, सिवान : समान कार्य के बदले समान वेतन मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों का हड़ताल 14 वें दिन भी शुक्रवार को जारी रहा। इनका समर्थन नियमित शिक्षकों ने भी दिया। जगह-जगह बैठक, धरना प्रदर्शन, बाइक जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। वहीं कई जगहों पर शिक्षकों ने कैंडिल मार्च निकाला तथा शिक्षामंत्री का श्राद्धकर्म आयोजित कर ब्रह्माभोज भी किया।

loksabha election banner

बसंतपुर में हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को शिक्षामंत्री का श्राद्धकर्म किया तथा एक साथ बैठकर ब्रह्माभोज दही-चिउरा ग्रहण किया। ज्ञात हो कि गुरुवार को शिक्षकों ने शिक्षामंत्री का अर्थी जुलूस निकाल बीआरसी के पास दाह संस्कार किया था। ब्रह्माभोजन में हड़ताली शिक्षकों के अलावे अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं व ग्रामीणों ने भी भाग लिया। इस दौरान सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गई तथा मांगें पूरी होने तक लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया गया। जिला पार्षद रामायण सिंह, अमला बेगम, युवा राजद नेता मिन्हाज खां ने हड़ताल पर कहा कि सरकार को गतिरोध दूर करने की पहल करना चाहिए। इस मौके पर राजकुमार, मंगलदेव प्रसाद, जगदीश सिंह, अरुण कुमार, जयप्रकाश राय, संजय राय, श्यामनारायण, आत्मानंद दुबे, सरोज कुमारी, सुमन कुमारी, पूजा कुमारी, हवलदार महतो, राजदेव राय, प्रवीण कुमार, मकसूदन मांझी, गीता सिंह आदि उपस्थित थे।

महाराजगंज बीआरसी पर शिक्षकों ने धरने में कहा कि सरकार चाहे कितना ही धमकी दे हम झुकने वाले नहीं है। धरना में अंशु कुमार पाण्डेय, मनोरंजन सिंह, शेखर कुमार, मनीष भारती, कुमुद कुमारी, संजय पासवान, बिंदा कुमारी, मनोरंजन कुमार सिंह, कुदुश कुमार, जितेन्द्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, कविता कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे।

दरौली प्रखंड के नियोजित शिक्षक इकाई द्वारा गुरूवार को देर शाम में कैंडिल मार्च निकाला गया। कैंडिल मार्च दरौली के दोन व बवना बाजार में नियोजित शिक्षक एकत्र होकर कैंडल अपने-अपने हाथ में लेकर रोड शो किये। नेतृत्व आशुतोष कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर चंद्रमा मांझी, दिलीप ओझा, प्रदीप ठाकुर, अंब्रीश सिंह, धर्मेद्र ठाकुर, ललन कुशवाहा, गिरीजेश राय, संतोष राय, चंद्रशेखर सिंह, अनिल कुमार राम, श्री निवास यादव, लाल बाबू चौहान, जयराम यादव, कौशल ठाकुर, सीमा देवी, पूनम पाण्डेय सहित कई शिक्षक शामिल थे।

बड़हरिया में शुक्रवार को हरेन्द्र पंडित के नेतृत्व में बीआरसी भवन पर नियोजित शिक्षकों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए विद्यालयों में पठन-पाठन ठप रखा और मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प दुहराया।

मैरवा प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़कामांझा में हुई नियोजित शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित करते हुए विभा कुमारी ने कहा कि मान कार्य के लिए समान वेतन हमारा संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि कम वेतन देकर सरकार ने नियोजित शिक्षकों के सम्मान को आघात पहुंचाया है। इस मौके पर महबूब आलम, मकबूल अहमद, उपेन्द्र यादव, विनय श्रीवास्तव, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे।

--------------------

प्रारंभिक शिक्षकों की बैठक

जासं, सिवान : नियोजित शिक्षकों की बैठक जिला महासचिव रामप्रीत विद्यार्थी की अध्यक्षता में डायट के प्रांगण में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विद्यार्थी ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे बिहार में शिक्षक शिक्षक हड़ताल पर हैं इससे शिक्षा के अधिकार अधिनियम का घोर उल्लंघन हो रहा है। प्रमंडलीय अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि चाहे सरकार जितना दमन चक्र चला ले आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कमेटी का गठन ढोंग है। बैठक में राजीव कुमार, केशव राम, अर्जुन सिंह आनंद, सतीश, प्रताप कुमार, कन्हैया बैठा, सुगंधी देवी, सावित्री देवी, शर्मिला चौधरी, विभा कुमारी, जंग बहादुर, गुलाम शाहिद, राजीव रंजन, कृष्ण कुमार आदि ने भाग लिया।

---

माध्यमिक शिक्षकों का आंदोलन जारी,

जासं, सिवान : वेतनमान एवं अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा सिवान के बैनर तले वागेन्द्र नाथ पाठक की अध्यक्षता में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन शहर के डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज सिवान के मुख्य द्वार के समक्ष चलता रहा। आंदोलित शिक्षकों ने मैट्रिक के मूल्यांकन का बहिष्कार करने का फैसला तब तक लिए जारी रखा है जब तक उन्हें सरकार वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं नहीं देगी। संघ के अध्यक्ष ने आक्रोशित एवं आंदोलित शिक्षकों को संयम एवं अहिंसात्मक ढंग से अपने आंदोलन को तेज करने की सलाह दी। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। धरना को संबोधित करते हुए पूर्व सचिव चन्द्रभान तिवारी ने शिक्षकों को अधिकार के लिए एकजुटता का आह्वान किया एवं आंदोलन के इतिहास की जानकारी दी। इस मौके पर अजय कुमार पाण्डेय, त्रिलोकीनाथ चतुर्वेदी, ममता कुमारी, वीणा गुप्ता, अल्पना कुमारी, आनंद राय, गणेश सिंह, विकास कुमार, विकास कुमार पाण्डेय, संजीव पाण्डेय, हरेन्द्र राम, वीरेन्द्र राम, रामभानु ओझा, विनोद बिहारी, केके ओझा, सतीश चन्द्र राय, विजय शंकर पाण्डेय, ओमप्रकाश प्रसाद, भूषण तिवारी आदि उपस्थित थे।

प्राथमिक शिक्षक संघ सांकेतिक हड़ताल

बसंतपुर : प्राथमिक शिक्षक संघ शुकवार को सांकेतिक हड़ताल पर रहे। बच्चे विद्यालय आए और चले गए। हड़ताली शिक्षक समय से विद्यालय पहुंच बैठ रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि डीएन पाण्डेय ने बताया कि शनिवार को शिक्षक सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। वहीं आम लोगों का कहना है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शिक्षक और सरकार के बीच वार्ता कर इसे समाप्त करना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.