Move to Jagran APP

हादसे में पांच की मौत के बाद सिवान सदर अस्पताल में उपद्रव

सिवान -बड़हरिया मुख्य मार्ग पर बड़हरिया थानाक्षेत्र के कुवही व तीनभेडिय़ा गांव के बीच सोमवार की सुबह करीब 5.45 बजे एक अनियंत्रित पिक अप की टेम्पो से भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Published: Mon, 20 Apr 2015 02:05 PM (IST)Updated: Mon, 20 Apr 2015 02:07 PM (IST)
हादसे में पांच की मौत के बाद सिवान सदर अस्पताल में उपद्रव

सिवान। सिवान -बड़हरिया मुख्य मार्ग पर बड़हरिया थानाक्षेत्र के कुवही व तीनभेडिय़ा गांव के बीच सोमवार की सुबह करीब 5.45 बजे एक अनियंत्रित पिक अप की टेम्पो से भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई।

loksabha election banner

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और चालक सहित तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक शिक्षक व एक अन्य छात्र की मौत इलाज के लिए सिवान जाने और इलाज उपलब्ध न होने के कारण हो गई। घटना में एक छात्रा सहित तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हैैं। इनका इलाज निजी चिकित्सालयों में चल रहा है। सदर अस्पताल में मौजूद स्टाफ के भाग निकलने से आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर उपद्रव किया। सभी कमरों में आग लगाने के साथ भीड़ ने परिसर में खड़ी एक एंबुलेंस, एक स्कार्पियो, दो बोलेरो व एक मारुति 800 कार के आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने आपरेशन थिएटर, इमरजेंसी, पुरुष वार्ड, उपाधीक्षक कार्यालय, स्टेनो कार्यालय व हेड क्लर्क कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पूरे अस्पताल परिसर में तोडफ़ोड़ करते अस्पताल गेट के आगे मुख्य सड़क पर भी आगजनी की। इसे लेकर पूरे परिसर का माहौल गरमाया रहा। बाद में पहुंचे प्रभारी जिलाधिकारी और एएसपी के समझाने के बावजूद जब आक्रोशित भीड़ शांत नहीं हुई तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां चटकानी शुरू कर दी। इस दौरान भीड़ की ओर से भी पथराव किया गया। इसमें कई पुलिस कर्मी और प्रदर्शनकारियों को भी चोटे आई। घटना को लेकर पूरे शहर में तनाव के हालात हैैं। विभिन्न छात्र संगठनों के बैनर तले प्रदर्शन भी हो रहा है।

इनकी हुई मौत : जीओ टेम्पो में सवार रामपुर निवासी महंथ साह के दो पुत्र शैलेश कुमार गुप्ता व मोनू गुप्ता, छक्का टोला निवासी कोचिंग संचालक मो. साजिद अली, मुर्गिया टोला निवासी सउद खान के पुत्र सह टेम्पो चालक पप्पू खां। पिक अप चालक की भी मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हुई है।

घायल : टेम्पो में सवार कोईरीगावां निवासी पेशकार कुशवाहा की पुत्री अमृता कुमारी, मुर्गिया टोला निवासी मो. अली खान के पुत्र शाहरूख खान, कन्हौली निवासी मोहन सिंह के पुत्र सर्वेश सिंह व आलमपुर निवासी मनीर मियां के दो पुत्र घायल हो गए जिनका विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज हो रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.