Move to Jagran APP

पिकनिक स्पाटों पर अन्य साल की तुलना में कम जुटे लोग

शेखपुरा । शुक्रवार को नए साल के जश्न में लोगों ने जमकर डुबकी लगाई। सुबह मौसम के बेगानेपन

By Edited By: Published: Sat, 02 Jan 2016 03:04 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jan 2016 03:04 AM (IST)

शेखपुरा । शुक्रवार को नए साल के जश्न में लोगों ने जमकर डुबकी लगाई। सुबह मौसम के बेगानेपन ने लोगों को थोड़ा परेशान किया, मगर दोपहर वे पिकनिक स्पाटों पर भीड़ जुटने लगी। हालांकि पिकनिक स्पाटों पर अन्य साल की तुलना में भीड़ कम ही दिखी। नए साल पर दिन भर मौसम अपनी बेरहमी की चादर ढके खलनायक की भूमिका अदा करता रहा। शहर के पिकनिक स्पाटों श्यामा सरोवर पार्क तथा गिरिहींडा पहाड़ पर नएसाल जश्न मनाने के लिए जुटे। इस अवसर पर लोगों ने पहाड़ पर ही खाना-बनाया तथा वहीं सामूहिक रूप से भोजन भी किया। पहाड़ पर पिकनिक मनाने वालों में शेखपुरा जिला के अलावे पड़ोसी नवादा तथा जमुई जिले से भी कई परिवार आए थे। कोलकता तथा धनबाद से स्थानीय रिश्तेदारों के साथ पहाड़ पर तथा श्यामा सरोवर पार्क आए कई किशोरों ने यहां की प्राकृतिक छंटा देखकर खुद को अभिभूत कर लिया। कोलकता के गार्डन रिच इलाके से शेखपुरा अपनी मौसी के घर आयी सोलह साल की किशोरी अनामिका ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि इतना सुंदर लोकेशन तो सिर्फ हिल स्टेशन पर ही मिलता है। इसी तरह जमुई के एक स्कूल से आए बच्चों की टीम ने कहा कि यहां की प्राकृतिक नजारा तो अद्वितीय है। पहाड़ के ऊपर पिकनिक तथा मौज-मस्ती करने के साथ पहाड़ के उपर से नीचे शेखपुरा शहर का विहंगम नजारा देख लोग काफी अभिभूत हुए। पहाड़ पर नए साल का जश्न मनाने आए युवाओं ने जमकर मस्ती की। लोग डीजे की धुन पर जमकर नृत्य भी किया। यही हाल श्यामासरोवर पार्क में भी देखा गया। पार्क में नए साल का जश्न मनाने के लिए शहर तथा आस-पास के दर्जनों गांवों के हजारों लोग जुटे। इसमें युवाओं तथा महिला के साथ बच्चों की संख्या अधिक दिखी। श्यामा सरोवर पार्क में नए साल का जश्न मनाने के लिए पार्क प्रबंधन ने इस साल कई तरह के नए इंतजाम भी किए थे। यहां महिलाओं तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के स्टाल लगाए गए थे।

loksabha election banner

टाल क्षेत्र में हरूहर तट बना पिकनिक स्पॉट

घाटकुसुम्भा (शेखपुरा) : नववर्ष 2016 के आगमन पर टाल क्षेत्र के लोगों ने हरुहर नदी के तट को ही पिकनिक स्पॉट बना लिया। आलापुर से लेकर सुजाबलपुर तक एक जनवरी को लोग सुबह से ही हरूहर तट पर जमे रहे। सैकड़ों की संख्या में चूल्हे जलते रहे। इस दौरान लोगों ने नए-नए व्यंजन बनाया। नए पिकनिक स्पाट पर लोग खूब झूमते भी देखे गए। हरूहर तटपर पहुंचे लोगों में पवन कुमार, मनोज महतो, सरयुग चौरसिया सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि अगर इस हरूहर तट को पिकनिक स्पाट बनाने में प्रशासन मदद करें तो यह देखने योग्य होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.