Move to Jagran APP

सड़कें बनी पर टूटी नालियों व गंदगी से हो रही परेशानी

शिवहर। नगर पंचायत में चुनाव हुए अब पांच साल पूरे होने को हैं। वार्ड 04 में वर्ष 2012 में विकास के दा

By Edited By: Published: Wed, 22 Feb 2017 01:30 AM (IST)Updated: Wed, 22 Feb 2017 01:39 AM (IST)
सड़कें बनी पर टूटी नालियों व गंदगी से हो रही परेशानी
सड़कें बनी पर टूटी नालियों व गंदगी से हो रही परेशानी

शिवहर। नगर पंचायत में चुनाव हुए अब पांच साल पूरे होने को हैं। वार्ड 04 में वर्ष 2012 में विकास के दावों के साथ कई प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। जिसमें लोगों ने प्रमिला देवी को अपने वार्ड पार्षद के रूप में चुना था। प्रमिला देवी ने भी विकास करने का वादा किया था। अब उनका दावा है कि हर एक सड़क को बना दिया गया है। हर मोहल्ले में नालियां भी बनी हैं। पार्षद का दावा है कि यहां विकास कार्यों को पूरे किए गए हैं। उनके अनुसार हर सड़क बना दी गई है, और हर मोहल्ले में नालियां भी हैं। सभी प्रमुख सड़कों पर सोलर व वेपर लाइट लगाई गई है। जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन व पीएम आवास योजना का लाभ मिला है। चापाकल भी लगाए गए हैं। जबकि इससे इतर विद्युत पोलों पर तारों के मकड़जाल टोका के रूप में फंसे नजर आते हैं। गंदगी समेत अन्य समस्याओं के बीच मुहल्ला स्वच्छता को लेकर तरसता नजर आता है। नालों के साथ-साथ स्लैब टूटे पड़े हैं। बजबजाती गंदी नाली से निकलती दुर्गंध से लोग परेशान हैं। हालांकि वार्ड के लोगों ने अपने मोहल्ले में विकास नहीं होने की बात कहते हैं। कई जगहों पर चापाकल व लाइट लगाने की जरूरत बताते हैं। लोगों के अनुसार पार्षद उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से खेरा नहीं उतरी हैं। पीएम आवास योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ बहुत से लोगों को मिलना अभी बाकी है। हर घर में नल का जल नहीं पहुंच सका है।

loksabha election banner

- क्या हुए बदलाव

हमने वार्ड 4 की पड़ताल की है। जहां गुजरे पांच साल में सात पीसीसी सड़कें व 12 आरसीसी नालियां बनी है। जबकि, 16 सोलर लाइट लगाकर सड़कों व गलियों को रोशन किया गया है। शुद्ध पेयजल को लेकर 20 चापाकल लगाए गए हैं। वार्ड के 30 लोगों के पीएम आवास योजना स्वीकृत हुए हैं। जबकि 220 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिलवाया गया है। सभी लोगों के घरों में शौचालय हैं। एक सार्वजनिक शौचालय भी यहां बना है।

- कहते हैं लोग

- राम विनय पटेल ने कहा कि विकास यहां हुआ है। यहां की अधिकांश सड़कें बना दी गई हैं। साफ-सफाई नियमित रूप से होती है।

- राजू साह ने कहा कि उनके मोहल्ले का विकास नहीं हुआ। सड़क खराब है। विद्युत आपूर्ति को लेकर बिजली के पोल गाड़े गए हैं, पर तार नदारद।

- विकाउ साह ने कहा कि यहां विकास नहीं हुआ है। सड़कें व नाली टूटी हुई हैं। पर्याप्त सोलर लाइट नहीं लगाई गई है।

- अक्षय लाल पटेल ने कहा कि सड़क व नालियां बनी हैं। लेकिन, कुछ जगहों पर जलजमाव की समस्या है। जिससे परेशानी होती है।

- श्रीकान्त तिवारी ने कहा कि जो सड़क व नाले बने थे, जो अब टूट रही है। जिससे गुणवत्ता की पोल खुलती है। विकासवादी सोच वाले को पार्षद चुनना चाहिए।

------------------

- कहती हैं वार्ड पार्षद

मैनें अपने वार्ड के तकरीबन हर सड़क व नाली बनवा दी है। एक सड़क का निर्माण बाकी है, जिसे भी बनवाया जाएगा। जलजमाव की समस्या का समाधान किया गया है। सड़कों के किनारे सोलर लाइट लगी हैं। खाद्य सुरक्षा के तहत राशन कार्ड व सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत अधिकतर की पेंशन स्वीकृत कराई गई है। पीएम आवास योजना का लाभ भी दिलवाया है। हर-घर में शौचालय बनाए गए हैं। उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष में लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

प्रमिला देवी

पार्षद, वार्ड 04 :

-----------------------------

- एक नजर में वार्ड

जनसंख्य - करीब - 2200

मतदाता - 1130

बीपीएल परिवार - 133

एपीएल परिवार - 63

अंत्योदय परिवार - 81

चापाकल - 20

जविप्र दुकान - 01

स्कूल - 0

------------------------------

वार्ड परिक्रमा 04

----------------

- कैसा हो वार्ड पार्षद?

नगर पंचायत का चुनाव मार्च के बाद संभावित है। इसे लेकर अंदर खाने में तैयारी शुरू कर दी गई है। शहर के विकास के लिए जरूरी है कि पार्षद जुझारू हो, जनता के दुख-दर्द को समझे और उनकी छवि स्वच्छ हो। आपकी नजर में कैसा होना चाहिए वार्ड पार्षद? आप अपनी बात हमें लिखें या फोन करें।

- मेल आइडी-

ह्यद्गश्रद्धड्डह्म@द्व5द्घ.द्भड्डद्दह्मड्डठ्ठ.ष्श्रद्व

ह्वाट्सएप नंबर:- 9097352231

मो. फोन :- 9430668211


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.