Move to Jagran APP

समय पर खुला अस्पताल, पर स्वास्थ्य कर्मी रहे गायब

दरियापुर, सारण। : प्रखंड कार्यालय से सटे दरियापुर पीएचसी निर्धारित समय पर खुला किन्तु दस बजे

By Edited By: Published: Tue, 17 Jan 2017 03:02 AM (IST)Updated: Tue, 17 Jan 2017 03:02 AM (IST)
समय पर खुला अस्पताल, पर स्वास्थ्य कर्मी रहे गायब
समय पर खुला अस्पताल, पर स्वास्थ्य कर्मी रहे गायब

दरियापुर, सारण। : प्रखंड कार्यालय से सटे दरियापुर पीएचसी निर्धारित समय पर खुला किन्तु दस बजे डाक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी गायब रहे। स्वास्थ्य प्रबंधक लेखापाल, डाटा आपरेटर व अन्य चिकित्सा कर्मी सुबह दस बजे नजर नहीं आए। अस्पताल परिसर में मौजूद अशोक राय ने कहा कि डा. चंद्रभूषण की ड्यूटी है। महिला चिकित्सक मालनी सिन्हा भी गायब हैं। दंत चिकित्सक डा.धीरज कुमार भी ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहे। लगभग 11 बजे चिकित्सक के पहुंचने की बात अस्पताल में इंतजार कर रहे लोगों ने बताई। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि डा. रामजी ¨सह की ड्यूटी अतिरिक्त प्राथमिक केंद्र डेरनी में है लेकिन एपीएचसी को छोड़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के दबाव में पीएचसी पर उनसे ड्यूटी ली जाती है।

loksabha election banner

समय पर उपस्थित नहीं मिले चिकित्सक

संसू, मांझी : सुबह लगभग 10 बजे दैनिक जागरण द्वारा पीएचसी के हालात की पड़ताल को ले चले अभियान ऑन द स्पाट को ले लगभग दस बजे पाया गया कि अस्पताल परिसर की सफाई की जा रही है। पूछने पर पता चला कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एक मी¨टग के सिलसिले में जिला मुख्यालय गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां का काम काज एक आयुष चिकित्सक डा. विनोद कुमार के हवाले कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हमेशा गायब रहते हैं। अस्पताल में एम्बुलेंस की सुविधा भी फिलहाल नहीं है।

अमनौर में साढ़े दस बजे शुरू हुआ कामकाज

फोटो 16 सीपीआर 43, 46, 47, 48

संसू, अमनौर : पीएचसी अमनौर में मरीजों के स्वास्थ्य जांच व इलाज का कामकाज साढ़े दस बजे शुरू हुआ। चिकित्सक डा. तारकेश्वर ¨सह अस्पताल परिसर में बैठे मरीजों का जांच कर रहे थे। उसी समय सफाई कर्मचारी अस्पताल की सफाई में भी लगा था। अस्पताल में खांसी की सिरप उपलब्ध नहीं होने की बात लोगों द्वारा बताई गई। प्रसूती एवं गर्भवती महिलाओं को अस्पताल से आयरन व कैल्सियम की गोली नहीं मिल रही है। स्वास्थ्य प्रबंधक का कक्ष खुला था। किन्तु वे अनुपस्थित नजर आए। लेखापाल तथा डाटा आपरेटर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बीके चौधरी के बारे में बताया गया कि वे अवकाश पर हैं। पैथोलाजिकल जांच का कामकाज चल रहा था। जबकि एक्सरे टेक्निशियन का लोग इंतजार कर रहे थे। अस्पताल का स्थापना कार्यालय 11 बजे तक बंद रहा। प्रसव कक्ष खुला हुआ था किन्तु महिला चिकित्सक के नहीं होने का मलाल उपस्थित महिलाओं की बात से झलक रही थी। महिलाओं ने कहा कि पुरुष चिकित्सक से महिलाएं अपनी तकलीफ खुलकर नहीं बता सकती।

पीएचसी में सबकुछ ठीकठाक, एपीएचसी बदहाल

फोटो 16 सीपीआर 51, 52

संसू, गड़खा : दैनिक जागरण के आन द स्पाट अभियान में पीएचसी की हालत की पड़ताल सोमवार को की गई। साढ़े दस बजे ओपीडी में मरीज कतार में खड़े दिखे। महिला चिकित्सक डा. नेहा कुमारी, दंत चिकित्सक अनामिका ¨सह, आयुष चिकित्सक डा. शीलानाथ सिह तथा डा. आरएस ठाकुर उपस्थित रहे। निबंधन काउंटर पर प्रीति कुमारी तथा सोनी के साथ ही दवा वितरण काउंटर पर राजेश ¨सह एवं अरुण ठाकुर कार्य में व्यस्त दिखे। अस्पताल में विभिन्न समस्याओं को ले पहुंची मरीजों में उषा देवी, प्रतिमा कुमारी, मंजू देवी, मनीषा कुमारी, नीरज कुमार, मोहर महतो तथा भोला साह आदि ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों एवं कर्मियों के विलंब से पहुंचे व अनुपस्थित रहने का सिलसिला इधर थम गया है। दैनिक जागरण द्वारा पिछले महीने अस्पताल की समस्याओं को ले एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद व्यवस्था में सुधार हुआ है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार मी¨टग में शामिल होने छपरा गए थे।

एकमा में सबकुछ सही समय से

संसू, एकमा : एकमा अस्पताल में समयानुसार चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। निबंधन काउंटर भी समय से खुला। मरीजों का इलाज चिकित्सक एक-एक कर करते रहे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के बैठक में शामिल होने की बात बताई गई। सोमवार को की गई ऑन द स्पाट पड़ताल में एकमा में पीएचसी में हालात संतोषजनक पाया गया। हालांकि प्रसव कक्ष एवं अस्पताल परिसर में सफाई का अभाव दिखा। बेड पर सरकार की घोषणा के अनुरूप रंगीन चादर नहीं पाया गया। लेकिन चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थित संतोषजनक रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.