Move to Jagran APP

सभी कोटियों के सेनानियों को पेंशन में एकरूपता लाने का होगा प्रयास

जासं, छपरा : आम जन मोर्चा के तत्वावधान में जेपी सेनानी प्रकोष्ठ के पहला प्रमंडलीय सम्मेलन रविवार को

By Edited By: Published: Mon, 22 Dec 2014 11:17 AM (IST)Updated: Mon, 22 Dec 2014 11:17 AM (IST)
सभी कोटियों के सेनानियों को पेंशन में एकरूपता लाने का होगा प्रयास

जासं, छपरा : आम जन मोर्चा के तत्वावधान में जेपी सेनानी प्रकोष्ठ के पहला प्रमंडलीय सम्मेलन रविवार को शहर के चंद्रावती आडिटोरियम में आयोजित हुई। सम्मेलन का उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर व जेपी के चित्र पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि जेपी सम्मान योजना का लाभ सभी कोटी के सेनानियों को दिलाने तथा पेंशन में एकरूपता लाने के लिए वे सरकार में चर्चा करेंगे। इसके लिए उनके स्तर से जितना संभव होगा वह प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर जेपी सेनानी योजना के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि विधवाओं एवं आश्रितों को पेंशन सुविधा तथा जेपी आंदोलन से जुड़े सभी लोगों को पेंशन योजना की परिधि में लाने के लिए प्रयास किया जायेगा। उन्होंने सारण जिले में कृषि महाविद्यालय खोले जाने की मांग की। साथ ही जेपी के गांव सिताबदियारा को और भी विकसित किये जाने की बात कही। इस मौके पर पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि लोक नायक के बताये आदर्श पर चलने की आवश्यकता है। उसी से देश का कल्याण संभव है। इस अवसर पर जयप्रभा स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता मणीन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि बकुल्हा स्टेशन का नाम लोकनायक या प्रभावती देवी के नाम पर होना चाहिए। साथ ही उन्होंने बिहार सरकार से मांग की कि बकुल्हा स्टेशन पर जो लोकनायक की जन्म स्थान सिताबदियारा बलिया लिखा हुआ है। उसमें भी सुधार के लिए केन्द्र को लिखा जाये। सम्मेलन की अध्यक्षता आम जनमोर्चा के अध्यक्ष ललन सिंह ने किया। इस मौके पर रामायण जीवनदानी, पूर्व प्राचार्य विनोद कुमार सिंह, जनकदेव तिवारी, महात्मा सिंह, जदयू नेता मुरारी सिंह, ललनदेव तिवारी, अधिवक्ता दुधनाथ राय ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर वरीय अधिवक्ता राघवजी की अनुपस्थिति में उनके स्वतंत्रता आंदोलन एवं जेपी आंदोलन में सहयोग के लिए उनके पुत्र अजीत सिन्हा को सम्मानित किया गया। सभा का संचालन प्रवक्ता सियाराम सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रेम कुमार सिन्हा ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.