Move to Jagran APP

जगह-जगह हुई बैठकें, किया गया पूर्वाभ्यास

21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर मंगलवार को मधेयपुर गांव से जागरूकता रैली निकली गई।

By Edited By: Published: Tue, 17 Jan 2017 11:55 PM (IST)Updated: Tue, 17 Jan 2017 11:55 PM (IST)
जगह-जगह हुई बैठकें, किया गया पूर्वाभ्यास
जगह-जगह हुई बैठकें, किया गया पूर्वाभ्यास

समस्तीपुर। 21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर मंगलवार को मधेयपुर गांव से जागरूकता रैली निकली गई। एसडीओ मनोज कुमार, बीडीओ डा. शोभा अग्रवाल ए सीओ अजय कुमार, प्रखंड प्रमुख कन्हैया लाल चौधरी तथा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार ने रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। कार और बाइक की इस रैली

loksabha election banner

में घोड़े एवं गाजे बाजे चार चांद लगा रहे थे। एसडीओ के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों ने खुली जीप पर खड़े होकर इस रैली में शामिल थे। यह रैली मधेयपुर से प्रारंभ होकर पूरे शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में गई। इस दौरान डीएसपी संतोष कुमार ने भी इस जागरूकता रैली में सरदारगंज चौक से शामिल होकर लोगों को जागरूक किया। इस रैली में स्थानीय थानाध्यक्ष नरेश पासवान के साथ-साथ पूर्व मुखिया, सुर्यदेव ¨सह, सत्यनरायण ¨सह, नन्दू महतो, रामाशीष दास, शकल देव महतो, अदीव कौकव फरीदी, गुड्डू चौधरी आदि लोग शामिल थे। दूसरी ओर प्रखंड के विभिन्न विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओरियामा और कमराव के छात्र छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा भी जागरूकता रैली निकाली। जिसमें विद्यालय की शिक्षक नीलम कुमारी्, मनोज कुमार, मंजू सिन्हा, गुलशन देवी, विजय कुमार, राज कुमार आदि शामिल थे। दूसरी और प्राथमिक स्वास्थ केंद्र दल¨सहसराय के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें चिकित्सक राजीव कुमार रौशन, अस्पताल प्रबंधक फजले रब, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलम देवी के साथ-साथ अन्य चिकित्सक और आशा कार्यकर्ता शामिल थे।

ताजपुर संस : जीवन सहारा जीविका महिला संकुल से जुडी करीब 700 दीदियों ने आज एक नई तरह का मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया। दीदियों ने बिहार का नक्शा बना कर अंदर में नशा मुक्त लिखा और जीविका का लोगो बनाया। ताजपुर को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इसमें करीब 700 मानव बल लगा। संकुल संघ की अध्यक्ष नीलम देवी ने संकुल संघ से जुड़े परिवार को 21 को होने वाले मानव श्रृंखला में सपरिवार उपस्थित होने को कहा। इस अजूबे मानव श्रृंखला के पूर्वाभ्यास में सामुदायिक समन्वयक कुमारी स्मिता वर्धन, सुप्रिया भारती, सोनल कुमारी और क्षेत्रीय समन्वयक संजीत कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक ओसामा, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ अलोक कुमार, रीता कुमारी, सरस्वती कुमारी, नीलम सचिदानंद, श्वेता रानी आदि भी मौजूद थी।

खानपुर, संस : 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा सभा हुई। मौके पर वार्ड सदस्य सत्य देव चौधरी, राम शोभित ¨सह, मनोज कुमार गोविन्द कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। वहीं खानपुर दक्षिणी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में स्थानीय मुखिया अमल भारती की अध्यक्षता में हुई। मौके पर उप मुखिया ¨सधु कुमारी़ पूर्व मुखिया शिव नारायण राय़ समाज सेवी सुरेन्द्र प्रसाद ¨सह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। वहीं खैरी पंचायत में भवन परिसर में स्थानीय मुखिया सुदामा देवी की अध्यक्षता में हुई।एवम् खानपुर उतरी पंचायत में मनरेगा भवन परिसर में स्थानीय मुखिया प्रदीप कुमार महतो की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई।सभा में उपस्थित लोगो को संबोधित करते कहा अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी होने की अपील की।कल्याणपुर, संस : जदयू प्रखंड अध्यक्ष केसरी कुमार मेहता के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर 21 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला को लेकर लोगों को जागरूक किया। उनके साथ पूर्व प्रमुख इफ्तेखार अहमद, युवा अध्यक्ष सामंत कुमार, रामचंद्र फौजी, प्रमुख कृष्णा देवी, पैक्स अध्यक्ष हिमांशु शेखर, जग्गनाथ व्यास, पवन कुमार मिश्रा, संतोष मिश्र, सुरेन्द्र कुमार के आलवा पंचायत सचिव व अध्यक्ष आदि भी थे। सबों ने अजना, लदौड़ा, सिमरिया, बेलसंडी, हजपुरबा आदि पंचायतों का दौरा किया। वहीं दूसरी ओर बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में धनंजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, समन्वयकों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों आदि की बैठक हुई। बैठक के बाद बीडीओ ने सीटी व झंडा का वितरण किया। बैठक में बीईओ नंदन प्रसाद, जीपीएस दिनेश कुमार, राजीव रंजन ठाकुर के आलवा सभी एचएम मौजूद थे।

बिथान, संस : प्रखंड सभागार भवन में मंगलवार को मानव श्रृंखला के द्वितीय चरण की तैयारी को लेकर बीडीओ आर राज की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें उपस्थित सभी विद्यालयों के एचएम, विकास मित्र, प्रेरक, टोला सेवक, कृपि सलाहकार, न्याय सचिव, टोला सेवक, रोजगार सेवक आदि को संबोधित करते हुए बीडीओ ने मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक मानव बल की उपस्थिति, गांवों में लोगों के बीच मद्यनिपेध को लेकर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने, प्रभात फेरी निकालने आदि को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड को तीस सेक्टरों में बांटा गया है। इसके लिए सभी सेक्टरों में मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया गया है। बीडीओ श्री राज ने आगामी 21 जनवरी को आहुत शराबबंदी को लेकर विश्व का सबसे बड़ा मानव श्रृंखला में अनुपस्थित होने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर सीओ अमृत बंधु, बीइओ रामनरेश ¨सह, पीटीए कैसर नियाज, बीएओ इन्द्रकुमार झा, बीसीओ मंटु रजक, पशु चिकित्सा प्रभारी रामबली कुमार, जेई नवीन कुमार, जीविका प्रबंधक राजीव रंजन, बिन्देश्वरी राम, अशोक कुमार यादव, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार ठाकुर, सिकन्दर बिहारी, श्रवण कुमार, ललन यादव आदि मौजुद थे। वहीं दुसरी ओर पीएसपी प्लस टू उच्च विद्यालय में एचएम रामबालक महतो के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला को लेकर पूर्वाभ्यास किया।

शिवाजीनगर, संस: 21 जनवरी को मानव श्रृंखला निर्माण को ले बीआरसी केन्द्र शिवाजीनगर से शिक्षकों

के द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी। रैली को संयुक्त रूप से प्रखंड शिक्षा पदा धिकारी राम प्रवेश ¨सह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बिड्डू कुमार राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में 250 मोटरसाइकिल पर सवार शिक्षक शामिल हुए। रैली शिवाजीनगर से चलकर मानव श्रृंखला वाले रूट बल्लीपुर से गंतव्य तक

पहुंची।

मोरवा, संस : आनंदपुर मोरवा के सभा भवन में मंगलवार को जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष जयकृष्ण राय की अध्यक्षता में तथा पीएचसी मोरवा में डा. आदर्श कुमार अध्यक्षता में मानव श्रृंखला को लेकर बैठक हुई। बीडीओ राजीव कुमार बीईओ ईश्वरचन्द्र ¨सह की उपस्थिति में मानव श्रृंखला को लेकर स्वास्थ्य

सुरक्षा के लिए कर्मियों को दायित्व एवं कार्यभार सौंपा गया।

सरायरंजन, सं.स.: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाटबसेपुरा में पंचायत के मुखिया रंजीत महतो की

अध्यक्षता में मंगलवार को मानव श्रृंखला निार्माण को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंच, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, टोला सेवक, साक्षरताकर्मी सहित बड़ी संख्या में

स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर बीडीओ अभिजीत चौधरी ने आगामी 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चत कर इस मुहिम को सफल बनाने का आह्वान किया। मौके पर सरपंच चितरंजन प्रसाद शर्मा, प्रधानाध्यापक अनंत कुमार राय आदि थे। इधर, मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ अभिजीत चौधरी ने कहा कि 21 जनवरी को मद्य निषेध दिवस के अवसर पर बनने वाली मानव श्रृंखला

में मुसरीघरारी पहुंचकर सभी लोगों अभियान को सफल बनाना है।

हसनपुर, संस : 21 जनवरी को मद्य निषेद्य दिवस के अवसर पर बनने वाले विश्व स्तरीय मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर मंगलवार को ई- किसान भवन के सभागार में प्रखंड कर्मी एवं शिक्षकों की बैठक हुई। मानव श्रृंखला के लिए लगने वाले कतार को नौ जोन में विभक्त कर जोनल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है। उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार यादव ने दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.