Move to Jagran APP

महज 1.5 प्रतिशत इंदिरा आवास ही पूर्ण

सरकार ने योजना बनाई। क्रियान्वयन करने वालो ने आवास आवंटित कर व फंड रिलीज कर दिया।

By Edited By: Published: Mon, 27 Jun 2016 12:37 AM (IST)Updated: Mon, 27 Jun 2016 12:37 AM (IST)
महज 1.5 प्रतिशत इंदिरा आवास ही पूर्ण

समस्तीपुर । सरकार ने योजना बनाई। क्रियान्वयन करने वालो ने आवास आवंटित कर व फंड रिलीज कर दिया। लेकिन लाभार्थी को एक अदद छत तक मयस्सर नहीं हुई। सरकार के करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी इंदिरा आवास योजना का मिशन इस जिले में कामयाब नहीं हो सका है। गांव की गलियों में आधे-अधूरे आवास, कहीं आधे बनने के बाद ध्वस्त हो रहे इंदिरा आवास व्यवस्था के हकीकत की कहानी बयां कर रहे हैं। इंदिरा आवास की पूरी राशि लेकर आवास नहीं बनाया गया या फिर आवास का बड़ा हिस्सा बिचौलिए या कोई और हजम कर गए कारण जो भी हो परिणाम साफ है कि गरीबों को आशियाना देने वाले सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना दम तोड़ रही है। करोड़ों खर्च हो रहे पर योजना का लक्ष्य से लगातार पीछे छूट रहा है। प्रत्येक वर्ष अधूरे योजनाओं की सूची में संख्या बढ़ती जा रही है। कड़ाके की ठंड हो, जेठ की तपती धूप या फिर झमाझम बारिश का मौसम इस योजना से गरीबों को ठिकाना नहीं मिल सका।------------प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी से पूछा कारण

loksabha election banner

जिले में 84770 इंदिरा आवास में मात्र 1225 आवास के पूर्ण होने की बात कहते हुए दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी को कारण पूछा। जिलाधिकारी ने तीन वर्ष से आवंटन नहीं मिलने की बात कही है। हसनपुर में अनियमितता हुई थी। इसमें बीडीओ एवं नाजिर पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। आयुक्त ने हसरनपुर में अनियमितता के कारण पूरे जिल में आवंटन को रोकने को गलत बताते हुए डीएम को प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखने को कहा है।

-----------------------

वर्ष 2002 से अबतक की स्थिति

धरातल पर इंदिरा आवास का सच बड़ा कड़वा है। वर्ष 2001 से अबतक 2.55 प्रतिशत लाभर्थियों का मकान ही पूर्ण हो सका है। ग्रामीण क्षेत्रों में अर्ध निर्मित आवास इसकी पोल खोल रही है। किसी के मकान ¨लटर तक तो किसी को खिड़की के लेवेल तक तथा तो कई मकान नींव पर ही अटका हुआ है। कुछ मकान आधा बनने के बाद टूटने लगा है। जिले में चालू वित्तीय वर्ष तक 114318 आवास आंवटित किए गए हैं। इनमें से मात्र 2917 आवास ही पूर्ण हुए हैं। 2455.441 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। इस में राशि में 2128.356 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। 327.085 लाख रुपये अवशेष है। वर्ष 2004 से पूर्व की 8892 योजनाएं लंबित थी। वर्ष 2004-05 में अपूर्ण योजनाओं की संख्या 13355 हो गई, वर्ष 2005-06 में यह घटकर 8837 पर पहुंच गया। 2006-07 में अपूर्ण योजनाओं की संख्या 13103 थी। उसके बाद अपूर्ण योजनाओं की संख्या लगातार बढ़ती गई जो चालू वर्ष तक 111401 तक पहुंच गई।

-------------

आकड़े की नजर में इंदिरा आवास की हकीकत

वर्ष 2002 से ली गई कुल योजना : 114318

अपूर्ण योजना : 111401

पूर्ण योजना : 2917

कुल राशि : 2455.441 लाख में

खर्च की राशि : 2128.356 लाख में

कुल व्यय राशि का प्रतिशत : 88.68 प्रतिशत

पूर्ण योजना का प्रतिशत : 2.55 प्रतिशत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.