Move to Jagran APP

कार्यपालक सहायक परीक्षा का मूल्यांकन शुरू

समस्तीपुर। कार्यपालक सहायक के पैनल निर्माण हेतु आयोजित परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन गुरुव

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Jun 2017 11:37 PM (IST)Updated: Fri, 16 Jun 2017 01:17 AM (IST)
कार्यपालक सहायक परीक्षा का मूल्यांकन शुरू
कार्यपालक सहायक परीक्षा का मूल्यांकन शुरू

समस्तीपुर। कार्यपालक सहायक के पैनल निर्माण हेतु आयोजित परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन गुरुवार को समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता संजय कुमार उपाध्याय, उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान तथा डायरेक्टर डीआरडीए अरविन्द प्रसाद की देखरेख में शुरू हुआ।

loksabha election banner

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि मूल्यांकन कार्य पूरी निष्पक्षता तथा ईमानदारी से की जा रही है तथा इस कार्य में योग्य एवं जवाबदेह अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायक के पैनल निर्माण के उपरांत जिला के विभिन्न विभागों अथवा कार्यालयों में आवश्यकतानुसार कार्यपालक सहायक पैनल से ही उपलब्ध कराए जाएंगे।

ज्ञात हो कि 14 जून को समस्तीपुर के 19 परीक्षा केंद्रों पर योग्य अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोजित परीक्षा में लगभग 4800 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए लगभग 10,000 आवेदन प्राप्त हुए थे। लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य द्वारा 800 अभ्यर्थियों का चयन किया जायगा जो 18 जून को आयोजित टंकण परीक्षा में शामिल होंगे तथा अंतिम रूप से कुल 400 कार्यपालक सहायक का चयन कर पैनल तैयार किया जाएगा। लिखित परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में कुल 40 परीक्षक तथा 8 वरीय परीक्षक को शामिल किया गया है।

वरीय परीक्षक के रूप में किशोर कुमार, वरीय उप समाहर्ता, नवनील कुमार, जिला नजारत पदाधिकारी, महेश कुमार दास, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पटोरी, बृजकिशोर पाण्डेय, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रोसड़ा, प्रवीण कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आइसीडीएस, संजय कुमार सिन्हा, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता रोसड़ा, देवेन्द्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नीरज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता पटोरी। मूल्यांकन केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। दंडाधिकारी के रूप में जिला मत्स्य पदाधिकारी सनत कुमार ¨सह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुनीता सोनू, जिला उद्यान पदाधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा, सहायक परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए कुमारी सुधा हैं।

लिखित परीक्षा में चयनित लगभग 800 परीक्षार्थियों का सॉफ्टवेयर आधारित हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण दक्षता की जांच परीक्षा हेतु 8 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। हरेक परीक्षा केंद्र पर 100 परीक्षार्थी भाग लेंगे तथा केन्द्रवार वरीय पदाधिकारी एवं इनके तकनीकी सहयोग हेतु आईटी सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है। हिन्दी टंकण हेतु 35 अंक तथा अंग्रेजी टंकण हेतु 15 अंक की परीक्षा ली जाएगी तथा हिन्दी टंकण हेतु 5 मिनट एवं अंग्रेजी टंकण हेतु 5 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।

टंकण परीक्षा हेतु निर्धारित केंद्र

सीएमसी स्कील्स प्रालि हुंडई कार एजेंसी, ताजपुर रोड के समीप, समस्तीपुर, कस्तुरबा हेमलता महिला समाज कल्याण संस्थान, यूएन पैलेस, मोहनपुर, समस्तीपुर, नक्षत्र एडुकेशन इंस्टीच्युट ऑफ फ्यूचर असिस्टेंस प्रालि (नीफा), जिला परिवहन, कार्यालय, समस्तीपुर के विपरीत, काशीपुर, समस्तीपुर, बीएसडीसी प्रखंड परिसर जितवारपुर, समस्तीपुर, द सेवियर्स, योगमाया एडुकेशन सेंटर, आजाद चौक, ताजपुर रोड, समसतीपुर, नमार्गदर्शन, झा कम्प्लेक्स, हरपुर एलौथ, समस्तीपुर, बीड साईबर इन्फोटेक प्रालि धमेन्द्र कुमार, तृतीय तल्ला, गृह संख्या 205, घोषलेन, समस्तीपुर, कस्तूरबा हेमलता महिला समाज कल्याण संस्थान, विशम्भरपुर एलौथ, इफको फर्टिलाईजर ऑफिस, मुसरीघरारी के ऊपर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.