Move to Jagran APP

मोहनपुर में 235 घर जले, करोड़ों की क्षति

समस्तीपुर। प्रखंड के तीन पंचायतों में सोमवार की दोपहर आग ने भीषण तबाही मचाई। आग सबसे पहले बिसनपुर ब

By Edited By: Published: Mon, 25 Apr 2016 11:03 PM (IST)Updated: Mon, 25 Apr 2016 11:03 PM (IST)

समस्तीपुर। प्रखंड के तीन पंचायतों में सोमवार की दोपहर आग ने भीषण तबाही मचाई। आग सबसे पहले बिसनपुर बेरी पंचायत के मटिऔर में जगदीश ¨सह के घर में लगी और तेज पछुआ हवा के कारण विकराल रूप धारण कर ली। जबतक लोग आग को समझ पाते पूरब दिशा में आग लगने से उठे धुएं को देखकर जौनापुर में आग लग जाने का अनुमान लगाया। जौनापुर में आग लगने के अनुमान पर मटिऔर में लगी आग को बुझाने पहुंचे जौनापुर के युवकों ने अपने-अपने घर की ओर तेजी से भागे। युवकों के जाते ही मटिऔर में आग बुझाने वाला कोई नहीं रहा। गृहस्वामी अपने-अपने घरों से सामान निकालकर बाहर फेंकने में लगे रहे। पछुआ हवा के सहारे आग ने पूरे इत्मीनान से अपना कहर बरपाया और सौ से अधिक घरों को राख में तब्दील कर दिया। बाद में ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन निर्माण कंपनी के पानी का टैंकर बुलाकर आग पर काबू पाया गया। दूसरी ओर पूर्व दिशा में डुमरी दक्षिणी में भयंकर अगलगी से महादलितों समेत अतिपिछड़ों व पिछड़ों के 100 से अधिक घर जलकर स्वाहा हो गए। आग की लौ इतनी तेज थी कि लोग आग के निकट जाने का साहस ही नहीं जुटा पा रहे थे। कुछ साहसी युवक अपने को पानी में भीगों-भीगों कर जलते घरों में पानी व बालू डालकर आग बुझाने का प्रयास करते दिखे। घंटों बाद अनुमंडल से दमकल आने पर आग को काबू में किया गया। वहीं प्रखंड के उत्तरी छोड़ पर मोहनपुर पंचायत में आग लगने से 11 घर जलकर खाक हो गए। यहां दो गाय भी आग से झुलसकर मर गई। एक भैंस व एक गाय के झुलसने की सूचना मिली है। वहीं तीनों पंचायतों में कई युवकों के झुलस जाने की खबर मिली है। डुमरी व मोहनपुर पंचायत में सीओ मोहनपुर तथा मटिऔर में सीओ मोहीउद्दीननगर आग से हुई क्षति का आकलन करने में जुटे हैं।

loksabha election banner

खेतों में भी कई जगहों पर लगी आग

मोहनपुर प्रखंड के तीन पंचायतों में आग की उठती लपटें और धुओं को देखकर बीच की आबादी वाले लोग भी काफी बेचैन दिखे। लोग आग से बचाव के लिए अपने-अपने घरों को पानी से ¨भगोने में व्यस्त दिखे। वहीं दर्जनों पंपसेट को चालू करके रखा गया ताकि आग की पहुंच होने पर उस पर नियंत्रण किया जा सके। लोगों की चौकसी के बाद भी पछुआ हवा के कारण जलालपुर व जौनापुर के खेतों में लगे गेहूं में आग लग गई। आग हवा के माध्यम से उड़ी ¨चगारी से लगी थी। पर लोगों की सतर्कता के कारण खेत की आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। हवा के तेज झोंको के संग आग की लौ के फैलाव से मीलो दूर लगे पेड़ पौधे पर भी आग का असर देखने को मिला।

मोरवा, संस : हलई ओपी के लरूआ पंचायत में अगलगी के

कारण 7 घर जलकर राख हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार खाना बनाने के क्रम

में निकली चिनगारी से भोला ¨सह, भातु झा, उमेश झा, रमेश ¨सह, दिनेश झा

समेत 7 लोगों के घर जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। मौके पर फायर ब्रिगेड की

गाड़ी तो पहुंची लेकिन काफी देर हो चुकी थी। पानी की कमी एक बार फिर समस्या

बनी और स्थानीय लोगों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

प्रशासन को घटना की सूचना दी गई है। अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री का

इंतजार है। विजय झा, शिव कुमार, विश्वनाथ सहनी समेत कई लोगों ने प्रशासन से

राहत की मांग की है।

सरायरंजन, संस.: घटहो ओपी क्षेत्र के लगमा चौर में

सोमवार की दोपहर हुई अगलगी में करीब पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल गयी।

अगलगी के दौरान दौनी के बाद तैयार अनाज एवं गेहूं के भूसे भी जल गये।

ग्रामीण सूत्र के अनुसार गेहूं के बाल चुनने वाली महिलाओं में से किसी ने

बीड़ी पीने के पश्चात सुलगती बीड़ी को खेत में फेंक दी। नतीजतन तेज पछुआ हवा

के कारण पांच एकड़ जमीन से काटकर रखे गये गेहूं के बोझे, दौनी के पश्चात

तैयार अनाज एवं भूसे जलकर नष्ट हो गये। अगलगी की सूचना पर ग्रामीणों ने आधा

दर्जन पम्प सेट चलाकर आग पर काबू किया। वहीं घटहो ओपी प्रभारी राजीव कुमार

आजाद ने दो फायरब्रिगेड की गाड़ी को मंगवाकर बची आगों को बुझवाया।

अग्निपीड़ितों में काशी राय, नाथो पंडित, जगन्नाथ राय, अनील राय, मनोहर लाल

मंटू, देवन सहनी, मोहन सहनी एवं श्याम सुंदर सहनी समेत एक दर्जन किसान

शामिल हैं। दूसरी ओर थाना क्षेत्र के मेयारी गांव में सोमवार की

दोपहर भीषण अगलगी में फूस एवं खपरे के दो घर जलकर राख हो गये। इस अगलगी में

गृहस्वामी बिकाउ राय एवं भुनेश्वर राय के अन्न, वस्त्र, उपस्कर समेत करीब

50 हजार की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गयी। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर

काबू पाया गया। तेज पछुआ हवा में चूल्हे की चिन्गारी के अचानक फूस के

सम्पर्क में आने से अगलगी का होना बताया गया है।

पूसा, संस : राजेंद्र कृषि विश्वविद्याल समीप एक

ट्रांसफार्मर से हल्की आग लगी। जिसे लोगों ने शांत कर दिया। वहीं देवपार

में किशोर राय के यहां बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने से घर जल गया।

ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वहीं भाकपा माले सचिव अमित

कुमार का बताना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत जगह तार लटके पड़े हैं।

दक्षिणी हरपुर पंचायत के वार्ड 8 में घना बस्ती के बीच से गुजर रहे बिजली

की तार आपस में टकराकर ¨चगारी से अगलगी की घटना होते रहती है। विभाग को

इसकी सूचना दी गई है इसके बावजूद भी बिजली तार को सही नहीं किया जा रहा है।

दल¨सहसराय, संस.: दल¨सहसराय के ढेपुरा राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 के किनारे स्थिति नार्थ बिहार पावर

कंपनी के विद्युत पावर सब ग्रिड परिसर में अचानक लगी आग से परिसर मे मौजूद

कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की

मदद से आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 9 बजे

विद्यापतिनगर के लिए संचालित 11 हजार वोल्ट के तार से निकली ¨चगारी से आग

लग गई। आग की लपट को देख मौजूद कर्मी ने अग्निशामक से आग पर काबू करने की

कोशिश करने लगे इस दौरान आग लगने की सूचना फैलते ही आसपास के लोगों ने भी

आकर किसी तरफ आग पर काबू पा लिया। करीब एक घंटे के बाद पुन: शहर में

विद्युत आपूर्ति बहाल किया गया। वहीं दूसरी ओर पुन: करीब एक घंटे के बाद

शहर के लोकनाथपुर गंज मोहल्ले में लगी ट्रांसफर्मर में अचानक आग की तेज लपटें निकलने लगी जिसे देख सड़क से गुजर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे लेकिन कुछ समय बाद बिजली कटने के कारण आग की लपटे शांत हो गई।

भरवाड़ी में जले 20 घर

रोसड़ा, संस : रोसड़ा थाना के भरवाड़ी गांव में सोमवार को

हुई अगलगी की घटना में 20 घर जल कर राख हो गये। जिसमें नकदी एवं कई कीमती

सामग्री समेत दस लाख से अधिक के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। प्राप्त

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे अचानक गांव के पवित्र झा के घर के

निकट से आग की लपटें उठने लगी। कड़ाके की धूप और तेज पछिया हवा के कारण

देखते ही देखते यह आग कई घरों को अपने आगोश में ले लिया। लोगों द्वारा आनन

फानन में कई मोटर चलाकर तथा चापाकल से पानी भरकर आग पर काबू का असफल प्रयास

किया जाता रहा। आग की भयावहता ऐसी थी कि फुस और खपड़ापोश मकान तो दूर,

पक्के के मकान को भी वह अपने चपेट में ले लिया और घर में रखा सारा सामान जल

कर खाक हो गया। आग में फंसी एक महिला को लोगों ने साहस दिखाते हुए किसी

प्रकार छत के ऊपर से नीचे कर बाहर निकाला। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस

बीच पहुंचे अग्निशामक दस्ता द्वारा घंटों प्रयास के बाद आग पर पूर्ण काबू

पाया गया। लेकिन इस बीच 20 लोगों का घर जल कर राख हो गये। अग्निपीड़ितों में

मुख्य रूप से पवित्र झा, ललित झा, अनिल झा, सुमित झा, शशि चौधरी,

देवेन्द्र झा, शिवनाथ झा, ढ़ोराय झा, जयकांत चौधरी, रामानन्द झा, जागेश्वर

साह, शंकर साह, छोटू साह, मो. गरबी देवी आदि शामिल हैं। इस दौरान देवेन्द्र

झा का अन्य सामग्री के अलावा प¨म्पग सेट एवं मोटर तथा शशि चौधरी का प्लसर

बाईक भी धू-धू कर पूरी तरह जल गयी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.