Move to Jagran APP

भाजपा को वोट मांगने का हक नही : मंत्री

समस्तीपुर । विधान परिषद के चुनाव में भाजपा को विस चुनाव का वोट मांगने का हक नहीं। पिछले कई दिनों से

By Edited By: Published: Sun, 28 Jun 2015 10:24 PM (IST)Updated: Sun, 28 Jun 2015 10:24 PM (IST)
भाजपा को वोट मांगने का हक नही : मंत्री

समस्तीपुर । विधान परिषद के चुनाव में भाजपा को विस चुनाव का वोट मांगने का हक नहीं। पिछले कई दिनों से लोगों से हो रहे संपर्क से यह बात स्पष्ट हो गई है कि गठबंधन की उम्मीदवार रोमा भारती की जीत तय है। उक्त बातें रविवार को सूबे के जल संसाधन, कृषि एवं सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यहां बाबा धर्मकांटा प्रागंण में राजद-जदयू गंठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। कहा आज तक जो भी पंचायती राज व्यवस्था के बारे में सोचा, उसमें महज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद यादव हीं शामिल है। चाहे महिलाओं के पचास प्रतिशत आरक्षण का मामला हो, या फिर पंचायती राज मंच में आरक्षण की बात हो। वह इन्ही दोनों की देन है। आज तक भाजपा के बड़े नेताओं ने इस पंचायती राज मंच की व्यवस्था के बारे में कभी नही सोचा और न कुछ किया। जिसे खासकर समस्तीपुर की जनता समझ चुकी है। गठबंधन का नया स्वरूप बना है। नीतीश-लालू की एकता बनी है। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने की। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू महतो, प्रमुख रंजीत महतो, अनिल ¨सह बाबा, विन्देश्वर राय, प्रो. सत्यनारायण राय, संतोष पटेल, डा. सूरज दास, विशुनदेव पासवान, रामचन्द्र साह, प्रवेज कौआल, प्रमीला देवी, राम श्रेष्ठ राय, धनश्याम ठाकुर, विनोद झा, विनोद ¨सह, मिलन ¨सह, कौशल कुमार झा, सूरज साह, राम कुमार झा, जितेन्द्र राय, नवीन कुमार ¨सह मौजूद थे। मोरवा, संस : रविवार को मोरवा हाट पर रालोसपा के कार्यकत्र्ताओं की बैठक अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद ने आगामी बिहार विधान परिषद चुनाव में समस्तीपुर से एनडीए प्रत्याशी हरिनारायण चौधरी के पक्ष में पंचायत प्रतिनिध वोट देने की अपील की। साथ ही आगामी 16 जुलाई को मोरवा विधान सभा स्तरीय कायकत्र्ता सम्मेलन की सफलता पर विचार विमर्श हुआ। मौके पर जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, अमरजीत यादव, लालबाबू ¨सह, प्रेमलाल ¨सह, सुजीत पटेल, सच्चिदानन्द मंडल, अकलु राम, कमल पासवान, विनोद सहनी, तनुक कापर, भोला ¨सह, अनिल कुमार, निरंजन राय, गरभू सहनी, विन्देश्वर चौधरी, शिवजर महतो आदि लोग मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.