Move to Jagran APP

स्कूलों में बंटी छात्रवृति व पोशाक की राशि

जेएनएन, समस्तीपुर : जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री साइकिल

By Edited By: Published: Sun, 28 Dec 2014 12:10 AM (IST)Updated: Sun, 28 Dec 2014 12:10 AM (IST)

जेएनएन, समस्तीपुर : जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री साइकिल व पोशाक योजना की राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालय के अलावा इलाके के प्रमुख लोग मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने बच्चों व उनके अभिभावकों से सरकारी राशि का सदुपयोग करने की अपील की।

loksabha election banner

उजियारपुर, संस: : प्रखण्ड की रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत के उच्च विद्यालय बहदुरा के छात्रों के बीच साईकिल तथा पोशाक की राशि का वितरण किया गया। इसमें 317 छात्रों के बीच साइकिल खरीदने के लिए 7 लाख 92 हजार 5 सौ रूपये तथा 299 छात्रों के बीच पोशाक के लिए 2 लाख 99 हजार रूपये का वितरण किया गया। मौके पर क्षेत्र की जिला पार्षद निलू झा, मुखिया सुभद्रा देवी, उमेश सहनी, एचएम डा देवेन्द्र चौधरी, महंथ शंकर दास के अलावे अन्य शिक्षक तथा अभिभावक गण मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर भगवानपुर देसुआ उच्च विद्यालय में जिला पार्षद विभा देवी की उपस्थिति में छात्रवृति,साईकिल तथा पोशाक की राशि का वितरण किया गया। मौके पर एचएम जगन्नाथ प्रसाद चौधरी, वरीय शिक्षक डा हनुमान मिश्रा, डा अमित कुमार, अजय आनन्द, अनिता देवी, प्रकाश रंजन, विनोद कुमार, आदेशपाल खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे।हसनपुर, संस : बिथान प्रखंड के सोहमा उच्च विद्यालय में 2014-15 मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत वर्ग नवम के 180 छात्राओं एवं दशम के 87 छात्राओं के बीच एक-एक हजार रुपये की राशि वितरित की गई। मौके पर एचएम रामलखन साहु, अर्जुन साहु, अंजनी कुमार ¨सह, मुखिया नईम अहमद, तारणी यादव आदि उपस्थित थे।

सरायरंजन, संस. : स्थानीय प्लस टू माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के तहत राशि वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में 289 छात्राओं के बीच प्रति छात्रा 25 सौ रुपये की दर से कुल 07 लाख 22 हजार 500 रुपये वितरित किए गए। समारोह को सम्बोधित करते हुये पूर्व विधायक संत रामाश्रय ईश्वर ने कहा कि सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्राओं की पढ़ाई बीच में बाधित नहीं हो। हम उम्मीद करते हैं कि यह महत्वाकांक्षी योजना से लाभ उठाकर आप सभी मन लगाकर अध्ययन करेंगे। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र साह ने की। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरेराम ¨सह, पूर्व प्रधानाध्यापक राम पुकार राय, रवीन्द्र कुमार ठाकुर, मदन कुमार भगत, शरत कुमार, सुनील कुमार, घनंजय कुमार ¨सह, तौसिक आलम, राकेश कुमार, संतोष चन्द्रा, आनंदिता कुमारी, सिम्मी कुमारी, किरण कुमारी, मधुवाला, आरती कुमारी, अर्चना कुमारी सहित सभी शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.