Move to Jagran APP

निकसपुर कांड : सीडी में दिखेगा सच

By Edited By: Published: Fri, 01 Aug 2014 11:02 PM (IST)Updated: Fri, 01 Aug 2014 11:02 PM (IST)
निकसपुर कांड : सीडी में दिखेगा सच

जासं, समस्तीपुर : जिले के मोरवा प्रखंड स्थित इंदिरा गांधी रामजी राय महाविद्यालय, निकसपुर में हुए बवाल के तीसरे दिन भी वहां सन्नाटा कायम है। इस बीच अभी भी दोनों पक्षों के बीच वार्ता की गुंजाइश नहीं बन पाई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शरारती तत्वों की पहचान शुरू कर दी है। पर सबसे आश्चर्य यह कि हर कोई इस घटना से अपने आपको अलग बता रहा है। यानि हर कोई इसमें अपने को निर्दोष साबित करने में ही जुटा है। पर घटना की सत्यता उस वीडियो सीडी से खुल जाएगी, जिसे मोरवा बीडीओ द्वारा प्राथमिकी को दिए गए आवेदन के साथ उपलब्ध कराया गया है। घटना को लेकर दर्ज कराई गई एक प्राथमिकी की बात करें तो पता चलता है कि घटना के दिन एक बाइक चालक उस रास्ते से जा रहा था। थानाध्यक्ष ने उसे रोका और उन्मादी भीड़ ने उसमें आग लगा दी। बहरहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है, पर इस सबके बीच इस घटना को लेकर राजनीतिक चहलकदमी भी बढ़ गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का महाविद्यालय परिसर में पहुंचना जारी है। पर इस पूरे घटनाक्रम में सबसे अहम यह कि अब ग्रामीणों को अपने संतानों के भविष्य की चिंता भी सताने लगी है। उन्हें लगने लगा है कि कहीं कालेज काफी लंबे समय तक बंद ही न रह जाए। ऐसे में उनके बाल-बच्चों की पढ़ाई का क्या होगा।

loksabha election banner

तो बीडीओ के सामने हुआ सबकुछ! : इंदिरा गांधी रामजी राय महाविद्यालय, निकसपुर में जो कुछ हुआ वह वह सबकुछ बीडीओ की उपस्थिति में हुआ। क्योंकि एसडीओ के निर्देश पर घटना के दिन यानी बुधवार को वे वहां सुबह 9 बजे से ही मौजूद थे। उन्होंने अपने आवेदन में इस बात का उल्लेख करते हुए कहा है कि उस कालेज में बिना पूर्वानुमति के करीब चार-पांच सौ लोग जिला पार्षद पति विनोद चौधरी एवं प्रभूनंदन राय के नेतृत्व में शामियाना लगाकर ठीक उसी जगह धरना पर बैठे थे जहां पशुपालन मंत्री द्वारा भूमि पूजन किया जाना था। इसी बीच करीब एक बजे मंत्री भी कालेज प्रांगण में पहुंचे। इनके पीछे करीब एक-दो सौ लोगों की भीड़ आ गई। जो हाथ में बांस का फट्ठा एवं लाठी लिए हुई थी। उनके स्थल पर पहुंचते ही धरनार्थियों एवं उनलोगों की भीड़ के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई। इसी क्रम में भीड़ के उपद्रवी तत्वों द्वारा कालेज के पश्चिम खड़े रोड़े से लदे एक ट्रैक्टर में आग लगा दी गई। और कुछ बाइक को भी नीचे गढढे में गिराकर आग के हवाले कर दिया गया।

तो जली बाइक राहगीर के थे !

महाविद्यालय परिसर में बुधवार को उपद्रवी भीड़ द्वारा आगजनी के शिकार बने वाहन के मालिकों ने नौ अलग-अलग प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है। इसमें सिरदिलपुर निवासी रामनरेश राय ने कहा है कि घटना के दिन करीब 12 बजे दिन में मैं ताजपुर जा रहा था। उसी क्रम में निकसपुर कालेज के पास पहुंचा तो देखा कि गाड़ियों को जलाया जा रहा है। वहां पर मौजूद थानाध्यक्ष ने मुझे भी रोका। मैं रुक गया। इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ मेरे तरफ आयी मुझे धक्का देकर गाड़ी को छिन लिया और मारने लगे। मैं भागकर चौक के निकट पहुंचा तब मेरी जान बची। बाद में जानकारी मिली कि मेरी बाइक को भी लोगों ने जला दिया। इस मामले में वाहन मालिक द्वारा दो को आरोपित किया गया है। इसके अलावा हरपुर भिंडी निवासी संदीप कुमार सहनी, लरूआ निवासी अशोक कुमार सिंह, वैशाली निवासी शशिभूषण प्रसाद सिंह, गुनाई बसही के राकेश्वर कापर एवं राजाराम सहनी, राजीव रंजन कापर, रामराज सहनी, कौआ के सुबोध राय एवं अजय कुमार सिन्हा, एवं दरबा के शंभू प्रसाद ने भी अपने-अपने बाइक को जला देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है।

ग्रामीणों को सताने लगी बच्चों की चिंता : इंदिरा गांधी रामजी राय महाविद्यालय, निकसपुर में जो कुछ हुआ, अब इसका मलाल लोगों को सताने लगा है। घटना होने को है वह तो हो गया। पर पूरी घटना को लेकर अब ग्रामीणों को अपने बच्चों के पढ़ाई की चिंता सताने लगी है। उन्हें लगने लगा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि मेरे बच्चे की पढ़ाई अब बाधित हो जाएगी। क्योंकि पिछले चार दिनों से महाविद्यालय में ताला लटक रहा है। कल भी नहीं ही खुलेगा। क्योंकि अगले आदेश तक उसके बंद रहने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में क्या होगा नौनिहालों का भविष्य?

तेज हुई राजनीतिक चहलकदमी

घटना के बाद से राजनीतिक चहलकदमी भी तेज हो गई है। शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि एवं भाजपा नेता विजय सिंह कुशवाहा पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों एवं कालेज प्रबंधन से मिलकर उनकी बातों को सूना। नेता द्वय ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना में आरोपित निर्दोष को मुक्त कराया जाए। इधर, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने कालेज परिसर में घटी घटना की निंदा करते हुए इसकी न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही इस मामले में पार्टी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद को आरोपित किए जाने की भी भ‌र्त्सना की है। कुछ ऐसी ही मांग पार्टी की ताजपुर इकाई के प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार सिंह ने की है। इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने अपनी बांहों पर काला बिल्ला लगाकर काला दिवस मनाया। नेतृत्व इनौस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। वहीं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राकेश कुमार ठाकुर ने इस घटना के लिए मंत्री को जिम्मेवार बताते हुए उसके बर्खास्तगी की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.