Move to Jagran APP

आग से दो घर समेत हजारों की संपत्ति राख

सहरसा। थाना क्षेत्र के खजुराहा पंचायत अंतर्गत कामता टोला में शनिवार की रात आग लगने से दो घर समेत हजा

By JagranEdited By: Published: Sun, 26 Mar 2017 11:08 PM (IST)Updated: Sun, 26 Mar 2017 11:08 PM (IST)
आग से दो घर समेत हजारों की संपत्ति राख
आग से दो घर समेत हजारों की संपत्ति राख

सहरसा। थाना क्षेत्र के खजुराहा पंचायत अंतर्गत कामता टोला में शनिवार की रात आग लगने से दो घर समेत हजारों की संपत्ति राख हो गयी। जानकारी के चूल्हे की ¨चगारी से लगी आग से कामता टोला निवासी भूमि मुखिया के दो घर समेत हजारों की संपत्ति राख हो गयी। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पर उप प्रमुख के प्रतिनिधि सह राजद नेता चंदन यादव एवं पंचायत की मुखिया द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। वहीं सीओ रामअवतार यादव द्वारा आग से हुई वास्तविक क्षति का आकलन हेतु राजस्व कर्मचारी शालिन्दर यादव को भेजा है।

loksabha election banner

मोटरसाइकिल की चोरी

सहरसा। थाना क्षेत्र स्थित मनौरी गांव के सेवानिवृत्त चौकीदार के दरवाजे पर लगी एक बिना नम्बर की नई मोटरसाइकिल चोरों ने चुरा ली। पीड़ित शैलेन्द्र कुमार ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि वो दरवाजे पर मोटरसाइकिल लगाकर सो गये थे। सुबह जगने पर मोटरसाइकिल गायब था।

हर बूथ पर भाजपा फहराएगा झंडा

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में आगामी 6 अप्रैल को सभी मतदान केन्द्र पर भाजपा का झंडा फहराने का निर्णय लिया गया है। मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में झंडोत्तोलन हेतु प्रखंड स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों को लगाया गया है। इसके अलावा 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह भी पंचायत स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व जिला पार्षद हीरेन्द्र कुमार मिश्रा, अजय चौधरी, संदीप जायसवाल, बुचो ¨सह समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।

ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत

सहरसा। सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरीबख्तियारपुर अशरफचक रेलवे क्रो¨सग ढाला के समीप रविवार की सुबह सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी। जिसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक दिलीप विश्वास ने जीआरपी थाना को दी है।

राजद प्रखंड अध्यक्ष पर हमला का प्रयास

सहरसा। राजद प्रखंड अध्यक्ष सैयद हैलाल अशरफ ने थाना में आवेदन देकर जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में कहा है कि शनिवार को वह अपने एक सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल से सहरसा जा रहा जैसे ही रायपुरा चौक से आगे निकले तभी दो बाइक पर सवार छह लोगों ने घेरने का प्रयास किया। उन्होंने जमीन पर कब्जा को लेकर हत्या की साजिश रचने की बात कही है। थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

नारायण बने जिलाध्यक्ष

सहरसा। जिला जनता दल यू पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के रूप में नारायण रजक को मनोनीत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास द्वारा श्री रजक के मनोनयन पर जिलाध्यक्ष धनिल लाल मुखिया ने प्रसन्नता जताते हुए इसे संगठन के लिए सही कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि श्री रजक के मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी। श्री रजक को बधाई देने वालों में जदयू उपाध्यक्ष सुरेश लाल, भागवत मेहता, प्रो. हरि ना. यादव, अंजुम हुसैन, डा. कुलानंद झा, प्रो. अरूण खां, प्रमोद सादा, सुशील यादव, दिलीप मंडल, अशोक पासवान, सुनील ¨सह,

इस्तियाक खान, धीरेंद्र यादव, जवाहर झा, रेवती रमण ¨सह, शेर अफगान मिर्जा, राघव प्रसाद ¨सह, चंदेश्वरी प्रसाद यादव, गरीब दास, नवल किशोर ¨सह आदि हैं।

शोकसभा आयोजित

सहरसा। पुरीख पंचायत के तुनियाही निवासी महेंद्र शर्मा की पत्नी सीपीआई नेत्री उर्मिला देवी के अंचल कार्यालय में रविवार शोकसभा का आयोजन किया गया। पार्टी नेता सह मुखिया रंधीर यादव, ब्रजेश महतो, कृष्ण दयाल यादव, लखन लाल दास, महेश्वरी शर्मा, भोला यादव, शिवानंद विश्वास आदि पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.