Move to Jagran APP

कई मतदान केंद्रों पर मतपत्र लूटे, प्राथमिकी दर्ज

सहरसा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद दो मतदान केन्द्रों से मतपत्र लूटकर भागने को लेकर गुरूवार को बख

By Edited By: Published: Fri, 29 Apr 2016 06:13 PM (IST)Updated: Fri, 29 Apr 2016 06:13 PM (IST)
कई मतदान केंद्रों पर मतपत्र लूटे, प्राथमिकी दर्ज

सहरसा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद दो मतदान केन्द्रों से मतपत्र लूटकर भागने को लेकर गुरूवार को बख्तियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मतदान केन्द्र संख्या 298, 299 एवं 300 प्राथमिक विद्यालय लगमा के पीसीसीपी 104 के गजेन्द्र कुमार भारती ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि समय पांच बज कर 20 मिनट पर लगभग 50 से ज्यादा लोग मतदान केन्द्र संख्या 300 पर बेवजह विवाद पैदा करने के उद्देश्य से जमा हो गये। रोकने पर ये लोग मतदान केन्द्र पर हंगामा करने लगा एवं मुखिया के मतपत्र संख्या 007201 से 007250 लूट कर भाग गये। दो अन्य मतदान केन्द्र 298 एवं 299 को भी लूटना चाह रहा था। लेकिन सुरक्षा बल के द्वारा लूटने से बचा लिया। सभी मतदान कर्मी मतपत्र एवं मतपेटी के साथ कमरा में बंद हो गये, जिस कारण लूटने से बच गया। घटना की जानकारी के बाद गश्ती दल, जोनल मजिस्ट्रेट एवं अनुमंडल पदाधिकारी स्थल पर पहुंच सुरक्षित सभी को बाहर निकाल कर वज्रगृह तक पहुंचाया।

loksabha election banner

------------

तरियामा में भी लूटा गया मत्रपत्र

-------------

तरियामा पंचायत के बूथ नम्बर 310 उर्दू मध्य विद्यालय तरियामा में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जिला परिषद के स्व हस्ताक्षरित 50 मतपत्र लेकर भागने को लेकर अज्ञात के विरूद्ध थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध पीठासीन पदाधिकारी मो. हेदाय तुल्लाह ने किया है। आवेदन में पीठासीन पदाधिकारी मो. हेदाय तुल्लाह ने कहा है कि मैं पीठासीन पदाधिकारी के रूप में चुनाव कार्य कर रहा था कि किसी अज्ञात के द्वारा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 05 का बैलेट नम्बर 34751 से 34800 कुछ 50 बैलेट स्व हस्ताक्षरित उस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ले भागा गया। और कुछ देर बाद उसका अ‌र्द्धपन्ना बाहर फेंक दिया गया। जो बाद में बरामद कर लिया हूं।

----------------

प्राथमिक विद्यालय चकला में भी लूटा मतपत्र

------------

प्राथमिक विद्यालय चकला मतदान केन्द्र संख्या 284 में अव्यवृहत मतपत्र लूट कर भाग जाने की प्राथमिकी पीठासीन पदाधिकारी ने दर्ज कराई है। थाना को दिये आवेदन में मतदान केन्द्र संख्या 284 के पीठासीन पदाधिकारी वसी अहमद ने कहा है कि मैं मतदान करवा रहा था। मतदान समाप्ति के बाद मतपेटिका सील करने के पश्चात चार पांच अज्ञात व्यक्ति मेरे टेबुल के पास आये। टेबुल पर रखे अव्यवृहत मतपत्र संख्या 021222 से 021250 कुल 29 था लेकर भागने लगा। मैने रोकने का पूरा कोशीश किया, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे। चार पांच असमाजिक अज्ञात पर मामला दर्ज करने की कृपा की जाय।

------------

एक व्यक्ति हुआ था घायल

--------------

मतदान केन्द्र संख्या 298,299 एवं 300 पर उत्पन्न विवाद के बाद जहां मुखिया का मत्रपत्र लेकर भाग गया, वहीं गोली चलने से एक व्यक्ति मो. आजम घायल हो गया था। बाद में एसडीओ, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।

--------------

लगमा में तैनात कर दिया गया है बीएमपी जवान

-------------

लगमा मतदान केन्द्र पर गोली चलने के बाद दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव के बाद वहां पर बीएमपी की तैनाती कर दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने बताया कि किसी भी तरह की अशांति न हो वहां पर बीएमपी के जवान की तैनाती कर दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.