Move to Jagran APP

वज्रपात का वज्र, पांच मासूम सहित 12 जिंदगियां खामोश

By Edited By: Published: Fri, 11 May 2012 11:46 PM (IST)Updated: Fri, 11 May 2012 11:46 PM (IST)

अररिया/पूर्णिया/किशनगंज/सुपौल, जाटी :

loksabha election banner

तेज आंधी व बारिश के बीच शुक्रवार सुबह हुए वज्रपात में चार जिलों में 12 जिंदगियां खामोश हो गई और दर्जनों लोग झुलस गए। इनमें बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद इन गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। आंधी से इन जिलों में व्यापक क्षति भी पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक अररिया प्रखंड के महिषाकोल गांव में शुक्रवार को सभी बच्चे परमान नदी के किनारे मवेशी चराने गए थे। इसी बीच मौसम खराब होता देख सभी बच्चे निकट के एक बंसबिट्टी में चले गए। तभी जोर आवाज के साथ हुए वज्रपात में चार जिंदगियां खामोश हो गई। इनमें नीरज मंडल (15), सुशील कुमार यादव (18), भगत यादव (12) व राजा यादव (10) शामिल हैं। इस दौरान विनोद यादव व गोपी यादव बुरी तरह से झुलस गए, विनोद की स्थिति नाजुक बनी है। उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं प्रखंड के ही चातर पंचायत के छोटी लहटोरा गांव में मो. मोहसिन के गोहाल घर पर वज्रपात होने से दो मवेशियों की मौत हो गई। सरपंच मो.इलियास ने इसकी पुष्टि की है।

वहीं किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत स्थित समदा गांव में घर पर ही ठनका गिरने से रामलाल प्रसाद (45) झुलस गए और उनकी पत्‍‌नी समिता (30) की मौत हो गई। वहीं कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी पंचायत के मोजाबाड़ी ग्राम की जरीना खातून (42) की मौत हो गई तथा महिनगांव पंचायत के फुलबस्ती गांव में ठनका गिरने से लालमुनी देवी (30) जख्मी हो गईं। बहादुरगंज प्रखंड के दुर्गापुर बनगामा पंचायत के लालटोला निवासी बुलवा लाल (50) की मौत ठनका गिरने से हो गई। मुखिया गिरिजानंद सिंह ने इसकी पुष्टि की। वहीं गुआबाड़ी पंचायत में एक चिमनी पर वज्रपात गिरने से पांच मजदूर जख्मी हो गए, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। घायल मजदूरों में राकेश, दरबेश तथा उमेश (उत्तर प्रदेश)व दालकोला पश्चिम बंगाल के सादिल और असरफुल शामिल हैं। अंचलाधिकारी जफरुल हुदा ने यहां एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि करते हुए कहा कि अधीनस्थ कर्मचारी को दुर्गापुर बनगामा भेजा गया है।

वहीं पूर्णिया जिले के बायसी, अमौर, गढ़बनैली प्रखंडों में विभिन्न जगहों पर दो महिला, एक बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई। आंधी से भी व्यापक क्षति पहुंची है। बायसी प्रखंड अन्तर्गत गांगर पंचायत में वज्रपात गिरने से वीणा देवी (50) और उनकी 12 वर्षीया नतिनी जुली कुमारी की मौत हो गई। दोनों घर के समीप ही साग तोड़ रही थी। सीओ रविशंकर मंडल एवं सीआई मो.इबरार इसमाईल हासमी ने इसकी पुष्टि की है। कसबा प्रखंड के मल्हरिया पंचायत में विशनपुर गांव निवासी जंगलू पासवान के पुत्र जितेंद्र पासवान (42) की मौत ठनका गिरने से हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वे खेत से घर आ रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अमौर प्रखंड के तालबाड़ी पंचायत स्थितकटरिया बनगामा निवासी मोहन लाल कर्मकार की पत्‍‌नी छुरगून देवी (42) की मौत हो गई। वहीं तीयरपाड़ा पंचायत के स्व. कमाल की पत्‍‌नी मसो. मेराजूल के घर पर ठनका गिरने से वह झुलस गई और उसका घर भी क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं सुपौल जिले के छातापुर बाजार से पश्चिम स्थित नुरूद्दीन टोला में ठनका गिरने से बीबी फातिमा (38) की मौत हो गई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.