Move to Jagran APP

पूर्णिया पूरब की तीन सौ पंचायतों के ताज का फैसला आज

पूर्णिया [प्रशांत कुमार सोनू]। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में प्रखंड के 92,254 मत

By Edited By: Published: Wed, 27 Apr 2016 08:19 PM (IST)Updated: Wed, 27 Apr 2016 08:19 PM (IST)
पूर्णिया पूरब की तीन सौ पंचायतों के ताज का फैसला आज

पूर्णिया [प्रशांत कुमार सोनू]। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में प्रखंड के 92,254 मतदाता आज 1201 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। कुल 414 पद में 17 वार्ड सदस्य तथा 86 पंच निर्विरोध तथा 11 पंच पद रिक्त हैं। बचे हुए 300 पद के लिए आज मतदान होगा। मतदान प्रात: 7 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा। चुनाव में 92,254 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 44,463 महिला और 47,991 पुरुष मतदाता शामिल हैं। इसके लिए 91 भवनों में 189 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

loksabha election banner

जानकारी के मुताबिक जिला परिषद सदस्य के 3 पद के लिए 34 प्रत्याशी, मुखिया के 14 पद के लिए 152 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के 19 पद के लिए 129 प्रत्याशी, सरपंच के 14 पद के लिए 81 प्रत्याशी, वार्ड सदस्य के 165 पद के लिए 606 प्रत्याशी व पंच के 85 पद के लिए 210 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होगा। वार्ड सदस्य के लिए 17 तथा पंच सदस्य के लिए 86 प्रत्याशी निर्विरोध हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा की चार स्तरीय व्यवस्था की गई है। जिसमें प्रत्येक बूथ पर एक पुलिस अधिकारी के साथ जिला सशस्त्र बल के चार जवानों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रत्येक पंचायत एक सेक्टर, दो पंचायत पर एक जोन व तीन पंचायत पर एक सुपरजोन में बांटा गया है। सेक्टर जोन व सुपर जोन में तैनात दंडाधिकारी व पुलिस बल पेट्रो¨लग करते रहेंगे। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजकुमार प्रभाकर ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रखंड को 14 सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही दो जोन भी बनाया गया है। 189 मतदान केंद्रों पर 756 मतदानकर्मी लगाये गये हैं। प्रखंड कार्यालय में चुनाव को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि 189 मतदान केंद्रों में 78 अति संवेदनशील, 98 संवेदनशील तथा 13 सामान्य हैं।

--------

प्रखंड में किस पंचायत में कितने मतदाता

क्रम सं -पंचायत - पुरुष- महिला - कुल

1 - हरदा - 3663- 3278- 6841

2 -कवैया-2446-2392-4838

3 -लालगंज -3379- 3060- 6439

4 -¨सकन्दरपुर- 3722-3420- 7142

5 - विरपुर-3760-3364-7124

6 -चांदी-4544 -4104 -8648

7 -रजीगंज -4089-3809-7898

8 - डिमिया छतरजान-3666- 3392-7058

9-बियारपुर - 2397-2170- 4567

10 -रामपुर - 3307- 3111- 6408

11-महाराजपुर-3757-3539- 7296

12-भोगा करियात-3066-2815- 5881

13-बिक्रमपुर-2970-2701-5711

14-गौरा-3330-3063-6357


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.