Move to Jagran APP

1 करोड़ 94 लाख की मालकिन हैं मंत्री लेसी ¨सह

पूर्णिया। सोमवार को धमदाहा विस क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी के रूप में मंत्री लेसी ¨सह ने अपना पर्चा दा

By Edited By: Published: Mon, 12 Oct 2015 09:46 PM (IST)Updated: Mon, 12 Oct 2015 09:46 PM (IST)
1 करोड़ 94 लाख की मालकिन हैं मंत्री लेसी ¨सह

पूर्णिया। सोमवार को धमदाहा विस क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी के रूप में मंत्री लेसी ¨सह ने अपना पर्चा दाखिल किया है।नामांकन के साथ श्रीमती ¨सह ने जो हलफनामा आरओ को सौंपा है उसके अनुसार वे करोड़पति हैं। श्रीमती ¨सह 1 करोड़ 94 लाख 35 हजार आठ सौ आठ रुपये के चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं।

loksabha election banner

दायर हलफनामे के अनुसार जदयू प्रत्याशी लेसी ¨सह इंटर पास हैं। वे अररिया महिला महाविद्यालय से वर्ष 1993 में प्रथम श्रेझी से इंटर पास की हैं। दायर हलफनामे के अनुसार उनके पास फिलहाल 68,500 रुपये नकदी है। जबकि

बैंक में 07,42,438 रुपये जमा हैं। 14,68,870 रुपये की राष्ट्रीय बचत, बीमा पॉलिसी आदि है व 65,05,000 रुपये अन्य कंपनियों में इन्वेस्ट किया गया है। उनके पास 8 लाख 40 हजार सोने और 18,000 के चांदी के जेवरात भी हैं। कुल मिलाकर 97,35, 808 रुपये की चल संपत्ति उनके पास है।

वहीं 13 एकड़ 34 डिसमिल खेती लायक जमीन भी उनके पास है। जिसका मूल्य 30 लाख आंका गया है। वहीं शहरी क्षेत्र में गैर कृषि भूमि भी करीब 32 लाख की है। कुल 97 लाख की अचल संपत्ति उनके पास हलफनामें में दर्शायी गयी है। इस तरह कुल संपत्ति उनके पास 1,94, 35,808 रुपये दर्शायी गयी है। हालांकि उन्होंने 37,45, 236 रुपये का लोन भी दर्शाया है।

बायसी से संस के अनुसार अमौर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी जलील मस्तान के पास चार लाख कीमत की महिन्द्रा मार्सल वाहन है तो मजहरूल बाड़ी निर्दलीय उम्मीदवार के पास 9 लाख 73 हजार कीमत की बाईक एवं विक्टा चार पहिया वाहन है। इनके बचत खाता में 2लाख 18 हजार एलआईसी 10 लाख पत्नी के पास पचास हजार एवं 1 लाख 63 हजार चार सौ का जेवारात है। करीब तीस लाख की जमीन है। इनकी शैक्षणिक योग्यता एलएल बी है। जलील मस्तान के पास नकद 50 हजार पतनी के पास नकद दस हजार रूपये है। इनके खाता में मात्र तीस हजार है। पत्नी के पास 1 लाख 19 हजार के जेवरात हैं। इनके पास 44 लाख की जमीन है। इनकी योग्यता आईकम है। बायसी विधान सभा के एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अजीजुर्रहमान के बैंक खाता में 25 हजार पत्नी के खाता में 9 हजार डाकघर अन्य खाता 90 हजार एवं जेवरात तीन लाख के हैं। इनके पास कुल 10 लाख 64 हजार की जमीन है। इनके आश्रित के पास अनुमानित तीन लाख की जमीन है। इनके पास बैंक का 4 लाख 85 हजार ऋण है। इनकी योग्यता एलएल बी है। इनपर वाद सं. 967-02, धारा 465 दप्रसं के तहत न्या.द.प्रथम श्रेणी के न्यायालय में मामला चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.