Move to Jagran APP

विप चुनाव का मतदान संपन्न, पांच प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद

पूर्णिया। बिहार विधान परिषद के 23-पूर्णिया सह अररिया सह किशनगंज स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र क

By Edited By: Published: Tue, 07 Jul 2015 08:41 PM (IST)Updated: Tue, 07 Jul 2015 08:41 PM (IST)
विप चुनाव का मतदान संपन्न, पांच प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद

पूर्णिया। बिहार विधान परिषद के 23-पूर्णिया सह अररिया सह किशनगंज स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को सभी 30 बूथों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इसके साथ ही चुनाव में खड़े पांच प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद हो गये। तीनों जिले के कुल 9,736 मतदाताओं में 96.92 फीसद ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी बूथों पर स्टैटिक फोर्स एवं दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी। साथ ही प्रेक्षक चैतन्य प्रसाद एवं जिला दंडाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार भी बूथों पर घूम-घूम कर स्थिति की जायजा लेते देखे गए। हालांकि सुबह शुरूआत में मतदान की गति धीमी रही लेकिन दोपहर 1 बजे तक मतदान का औसत 50 फीसद पहुंच गया तथा अंत में यह 96 प्रतिशत से भी पार जा पहुंचा।

loksabha election banner

सुबह नियत समय 7 बजे से सभी बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। कुछ बूथों पर कुछ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब होने की शिकायत मिली। हालांकि प्रेक्षक के निर्देश पर वैसे मतदाताओं को वोट देने की इजाजत दी गई। कुछ मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने के लिए प्रत्याशियों द्वारा लग्जरी वाहन उपलब्ध कराने की शिकायत भी मिली। सूचना पर पूर्णिया के बड़हरा कोठी प्रखंड में एसडीओ ने इस तरह का एक सूमो वाहन को जब्त किया है। उसे स्थानीय थाने में रखा गया है तथा उसकी जांच की जा रही है। वहीं पूर्णिया के कसबा प्रखंड कार्यालय स्थित बूथ पर मतदाता सूची से कुछ प्रतिनिधियों के नाम गायब थे। शिकायत मिलने के बाद प्रेक्षक चैतन्य प्रसाद के आदेश पर वंचित प्रतिनिधियों को वोट डालने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

वहीं देर शाम तक तीनों जिले से सभी मतपेटी पूर्णिया कॉलेज पहुंच गई। पूर्णिया कॉलेज में वज्रगृह बनाया गया है। वहां सभी प्रत्याशियों अथवा उनके अभिकर्ता की उपस्थिति में मतपेटियों को सील कर रखा गया। कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच सभी मतपेटियों को वहां सुरक्षित रखा गया है।10 जुलाई को मतगणना होगी।

पूर्णिया में सभी प्रखंडों में वोटर की संख्या एवं गिरे मत-

प्रखंड-वोटर संख्या-गिरे मत

पूर्णिया पूर्व-260-257

कसबा-213-206

केनगर-301-295

श्रीनगर-142-140

जलालगढ़-150-148

धमदाहा-420-414

बीकोठी-291-283

रूपौली-330-324

भवानीपुर-219-211

अमौर-382-375

वैसा-251-239

बायसी-288-279

डगरूआ-292-290

बनमनखी-479-469

इसके अलावा

अररिया में वोटर की संख्या-3575 तथा गिरे मतों की संख्या-3398 तथा

किशनगंज में कुल वोटर-2143 तथा गिरे मत-2107

पूर्णिया के किन प्रत्याशियों के भाग्य हुए मतपेटी में हुए बंद-

डा. असद इमाम-महागठबंधन

डा.दिलीप जायसवाल-भाजपा

अमरनाथ सिंह-निर्दलीय

मो अख्तर-निर्दलीय

मो अजीमुद्दीन-निर्दलीय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.