Move to Jagran APP

बिहार में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, सात की मौत, लाखों का नुकसान

बिहार के उत्तर-पूर्वी जिलों में सोमवार की रात आए आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया। मुजफ्फरपुर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई हिस्सों में लाखों का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए तेज आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Published: Tue, 26 May 2015 10:46 AM (IST)Updated: Tue, 26 May 2015 01:11 PM (IST)
बिहार में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, सात की मौत, लाखों का नुकसान

टीम जागरण, पटना। बिहार के उत्तर-पूर्वी जिलों में सोमवार की रात आए आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया। प्रदेश में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई हिस्सों में लाखों का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए तेज आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है।

loksabha election banner

सीतामढ़ी में बाजपट्टी थाने के बेलहिया निवासी बिंदेश्वर महतो की पुत्री आरती कुमारी (10), सुरसंड थाने के सहनियापट्टी निवासी पप्पू राम (40) व बैरगनिया के डुमरवाना वार्ड 19 निवासी रवीता देवी (45) की मौत तूफान के दौरान घर व पेड़ गिरने से हो गई। रीगा थाना क्षेत्र के नरसामा निवासी भूपन राय (60) व बाजपट्टी थाने के नरहरपुर स्थित मदरसा के मौलवी परिहार थाने के इनरवा परसा निवासी मो. अब्दुल हाफिज हई की मौत तूफान के चलते हृदयाघात से हो गई।

मधुबनी के बेनीपट्टी के चानपुरपट्टी में सोमवार रात आई तेज आंधी, बारिश में 52 वर्षीय तेतर यादव की मौत हो गई। तेतर तालाब किनारे शौच को गया था। उसी दौरान आई आंधी-बारिश से बचने के क्रम में वह तालाब में लुढ़क गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। बेनीपट्टी के ही चहुटा गांव में आंधी के दौरान झोपड़ी का खंभा गिरने से उसके नीचे दबकर 70 वर्षीया सतिया देवी की मौत हो गई।

तेज हवा के चलते सैकड़ों वर्ष पुराने वृक्ष उखड़ गए तो सैकड़ों झोपडिय़ां ध्वस्त हो गईं। कई घरों के छप्पर उड़ गए, दीवारों समेत बिजली के तार, पोल व ट्रांसफार्मर गिर गए। इस कारण कई इलाकों में आवागमन भी बाधित है। पिछले करीब 14 घंटों से जिले में बिजली आपूर्ति ठप है। प्रशासनिक स्तर पर यातायात व बिजली बहाली की दिशा में प्रयास जारी है।

उत्तर-पूर्वी और मध्य बिहार में पूर्वा हवा के कारण हीट वेव रुक गई है, मगर वातावरण में आद्र्रता ज्यादा होने के कारण चिपचिपाहट वाली गर्मी से लोग परेशान हैं। सूबे के उत्तर-पूर्वी जिलों में 48 घंटों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है।

उत्तर-पूर्वी जिलों में दो दिनों के लिए आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के निदेशक एके सेन ने बताया कि गया और जहानाबाद सहित राज्य के दक्षिणी-पश्चिमी जिलों में मंगलवार को भी हीट वेव चलेगी। राजधानी सहित मध्य बिहार के मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.