Move to Jagran APP

कुपवाड़ा आतंकी हमला: भोजपुर के ऋषि कुमार ने मार गिराए दो आतंकी

भोजपुर जिले के ऋषि कुमार ने जख्मी होते हुए भी दो आतंकियों को मार गिराया। कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए बिहार के इस हीरो ने आतंकियों के छक्के छुड़ा दिए।

By Kajal KumariEdited By: Published: Fri, 28 Apr 2017 10:41 AM (IST)Updated: Fri, 28 Apr 2017 11:36 PM (IST)
कुपवाड़ा आतंकी हमला: भोजपुर के ऋषि कुमार ने मार गिराए दो आतंकी

पटना [जेएनएन]। कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों ने गुरुवार को सेना पर हमला कर दिया। इसमें एक कैप्टन सहित दो जवान शहीद हो गए। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मार गिराए। सेना के जिस बहादुर जवान ने दो आतंकियों को मार गिराया है, वो बिहार के भोजपुर का लाल ऋषि कुमार है।

loksabha election banner

हालांकि इस दौरान  ऋषि  घायल हो गए और कार्रवाई के दौरान उनकी गोलियां भी खत्म हो गई थीं। लेकिन वे फिर उठे और बंदूक उठाकर दो आतंकियों को मार गिराया।

इस हमले में उत्तरप्रदेश के कैप्टन आयुष यादव, राजस्थान के सूबेदार भूपसिंह और आंध्रप्रदेश के वेंकट रमन्ना शामिल हैं। जबकि 6 जवान घायल हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर आर्मी बेस हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यह हमला उड़ी हमले के करीब 8 महीने बाद हुआ है और उसी तर्ज पर हुआ है।

गुरुवार तड़के 4.30 बजे के आसपास आतंकी फायरिंग रेज से होते हुए पिछले गेट सेे सेना के पंजगाम कैंप में घुसे थे। माना जा रहा है कि आतंकी नियंत्रण रेखा की बाड़ काटकर भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। पिछले साल सितंबर में उड़ी में कैंप पर हुए हमले में 20 जवान शहीद हो गए थे। तब भी आतंकी सरहद पार से आए थे और तड़के कैंप पर हमला किया था।

 यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया में गोल्‍ड खरीदते वक्‍त रहें सावधान, जानिए असली-नकली की पहचान 

भोजपुर के ऋषि हैं कुपवाड़ा के नायक

हमले के वक्त गनर ऋषि कुमार संतरी ड्यूटी पर थे। उन्हाेंने देखा कि आतंकी उनकी ओर आ रहे हैं। उन्होंने सबको नजदीक आने दिया। फिर फायरिंग शुरू की। तभी एक गोली ऋषि के सिर पर लगी। उन्होंने बुलेट प्रूफ पटका पहना था। इसलिए जख्मी नहीं हुए। पर नीचे गिर पड़े। फौरन उठे और दो आतंकियों को मार गिराया।

 यह भी पढ़ें: करप्शन में कर्नाटक टॉप पर, नीतीश राज में बिहार में कम हुआ भ्रष्टाचार 

इस बीच उनकी गोलियां खत्म हो गईं। फिर बंकर से बाहर आए और मारे गए आतंकी का हथियार उठाकर तीसरे आतंकी की ओर लपके। लेकिन तब तक आतंकी की गोली ऋषि के पैर में आ लगी। इस बीच आतंकी भाग निकला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.