Move to Jagran APP

साइंस में आशीष और कॉमर्स में स्नेहा स्टेट टॉपर

सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सोमवार दोपहर 12 बजे जारी कर दिया गया। पटना जोन में नोट्रेडेम एकेडमी (पटना) की छात्रा स्नेहा अग्रवाल ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स में टॉप कियाहै।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Published: Mon, 25 May 2015 10:08 AM (IST)Updated: Mon, 25 May 2015 07:13 PM (IST)
साइंस में आशीष और कॉमर्स में स्नेहा स्टेट टॉपर

पटना। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की 12 वीं की परीक्षा में पटना जोन से 74.80 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। कुल 76676 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 53686 उत्तीर्ण हुए। 49805 लड़कों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 32796 सफल रहे।

loksabha election banner

लड़कों का पास होने का प्रतिशत 71.1 रहा। वहीं 26284 लड़कियों में से 20890 सफल रहीं। यानी परीक्षा देने वाली लड़कियों में 81.5 फीसद सफल रहीं। लड़कों के मुकाबले लड़कियों का रिजल्ट अच्छा रहा। पटना जोन से कुल 536 स्कूलों के विद्यार्थी बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।

संत माइकल हाईस्कूल के छात्र आशीष ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सूबे में 12वीं विज्ञान की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में नोटे्रडेम एकेडमी की छात्रा स्नेहा अग्रवाल ने 98.4 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ अव्वल रही। इसी विद्यालय की छात्रा अमृत प्रभा को कला में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है। व्यक्तिगत रूप से रिजल्ट प्राप्त करने में होने वाली दिक्कत की वजह से टॉपर लिस्ट बार-बार बदलती रही।

पटना जोन की क्षेत्रीय निदेशक रश्मि त्रिपाठी ने कहा कि पिछले वर्ष से इस वर्ष रिजल्ट में एक प्रतिशत का सुधार हुआ है। आगामी तीस मई रिजल्ट में सुधार के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सीबीएसई द्वारा दोपहर बारह बजे रिजल्ट जारी कर दिया गया। लेकिन तकनीकी खराबी के कारण अपराह्न तीन बजे तक रिजल्ट निकालने में काफी परेशानी हुई।

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

छात्रों को परिणाम इंटरनेट पर देखने के लिए ईमेल आइडी और स्कूल कोड www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in पर रजिस्टर्ड कराना होगा। इसके अलावा छात्र cbse12.jagranjosh.com पर भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। छात्र परीक्षा परिणाम इंटरेक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम द्वारा सुन भी सकते हैं। इसके लिए उनको 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। इसके लिए दिल्ली के छात्रों को 24300699 नंबर पर और बाहर के छात्रों को 011-24300699 नंबर पर फोन कर अपना रोल नंबर बताना होगा।

दिल्ली के एमटीएनल (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) के उपभोक्ता 28127030 तथा दिल्ली के बाहर के उपभोक्ता 011- 28127030 पर डायल कर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। प्रति रोल नंबर एक रुपये का भुगतान करना होगा। इसके लिए सीबीएसई 12 व रोल नंबर लिखकर निम्नलिखित ऑपरेटरों के नंबर पर भेज सकते हैं।

ऑपरेटर नंबर

बीएसएनल - 57766

आइडिया- 58888111

एयरसेल- 58888111

निक- 7738299899

वाडाफोन-58888111

रिलायंस- 58888111


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.