Move to Jagran APP

ईशान किशन के सिर से क्रिकेट का भूत उतारने के लिए मां ने किया था ये काम

क्रिकेटर इशान किशन पर क्रिकेट का एेसा जुनून था कि उनके माता-पिता उनकी पढ़ाई को लेकर परेशान रहते थे, वो चाहते थे कि इशान डॉक्टर बनें, लेकिन वो क्रिकेटर ही बनना चाहते थे, बन गए।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 20 Apr 2017 12:41 PM (IST)Updated: Thu, 20 Apr 2017 11:59 PM (IST)
ईशान किशन के सिर से क्रिकेट का भूत उतारने के लिए मां ने किया था ये काम
ईशान किशन के सिर से क्रिकेट का भूत उतारने के लिए मां ने किया था ये काम

पटना [जेएनएन]। बिहार के पटना जिले के रहनेवाले इशान किशन पर बचपन से ही क्रिकेट का जुनून सवार था। इशान की मां चाहती थी कि बेटे के सिर से क्रिकेट का भूत उतरे और वह पढ़ाई में मन लगाए। इसके लिए उन्होंने कई दिन तक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था। 

loksabha election banner

इशान के पिता प्रणव पांडेय ने बताया कि, ''इशान के इसी जुनून के चलते उसे बचपन में स्कूल से निकाल दिया गया था।'' उन्होंने बताया कि वह पढ़ते वक्त टीचर की नजर से छुपकर कॉपी पर मैथ की जगह क्रिकेट की पिच का फोटो बनाते और फील्डिंग सजाते थे और बेटे की इस हरकत से इशान की मां सुचित्रा परेशान रहती थी।''

माता-पिता इशान को डॉक्टर बनाना चाहते थे। उसका एडमिशन पटना के सबसे बड़े स्कूल डीपीएस में करवाया था, लेकिन इशान का पढ़ाई में दिल नहीं लगता था। पढ़ाई में कमजोर होने के कारण स्कूल ने इशान को बाहर कर दिया था। उनके पिता प्रणव कुमार पांडे बताते हैं कि वह हर वक्त सिर्फ क्रिकेट के बारे में सोचता था।

पिता ने बेटे में क्रिकेट के प्रति जुनून देखकर उसे क्रिकेटर बनाने का फैसला कर लिया था, लेकिन मां सुचित्रा सिंह नहीं चाहती थी कि वह क्रिकेटर बने। इसके लिए वह हनुमान जी की पूजा करती थीं ताकि बेटा खेल छोड़ पढ़ाई में मन लगाए। लेकिन इशान पर इस पूजा का कोई असर नहीं हुआ। वह हर दिन नए उत्साह के साथ क्रिकेट खेलने ग्राउंड पर चले जाते। घर में भी इशान दिन-रात सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट की बात करते थे।

इशान के पिता प्रणव पांडेय ने कहा कि वह बचपन से ही क्रिकेट का था। जब दो साल का था तब अपने साथ बैट बॉल लेकर सोता था। जब भी इशान शांत रहता तो हम समझ जाते थे कि वह क्रिकेट को लेकर कोई प्लानिंग कर रहा है। इशान के बड़े भाई राज किशन भी स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं।

जब इशान को स्कूल से निकाला गया था तब राज ने उनका हौसला बढ़ाया था। उन्होंने इशान के टैलेंट को प्रमोट किया। राज किशन फिलहाल रायबरेली से एमबीबीएस कर रहे हैं। पटना के कंकड़बाग का रहने वाले इशान ने 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। 

उसकी गिनती अच्छे विकेट कीपर बैट्समैन में होती है। बिहार में रणजी की व्यवस्था नहीं होने के कारण इशान ने झारखंड की ओर से खेलना शुरू किया। वह भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं। इशान के पूर्व कोच संतोष के अनुसार वह मौजूदा समय में देश के सबसे फुर्तीले विकेट कीपर्स में से एक हैं। 

इशान का टैलेंट कोच और टीम के पूर्व कप्तान के गाइडेंस में निखरा और उन्हें अंडर-19 टीम की कप्तानी का मौका मिला था। इशान से सबसे पहले स्टील अथॉरिटी ऑफ (सेल) की ओर से खेलना शुरू किया और फिर दिसंबर 2014 को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। 

उन्होंने अपने पहले रणजी मैच में झारखंड की ओर से खेलते हुए असम के खिलाफ 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और 2015 में आखिरी रणजी मैच जम्मू के खिलाफ खेलते हुए 109 रन बनाए थे। इशान ने पिछले फरवरी में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल तक टीम इंडिया को पहुंचाया था। हालांकि फाइनल में टीम को वेस्ट इंडीज के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। 

इशान झारखंड क्रिकेट के स्टार प्लेयर हैं। रणजी में दिल्ली के खिलाफ 14 छक्के और एक इनिंग में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी इशान के नाम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.