Move to Jagran APP

शपथ लेने में लडख़ड़ा गए बिहार के कई विधायक

मंगलवार को शपथ लेने के वक्त कई सदस्यों की जुबान लडख़ड़ाई, जिसपर प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने टोका और सुधरवाया भी। कुछ से तो दोबारा शपथ लेने के लिए भी कहा। शपथ पत्र पढऩे में सबसे ज्यादा दिक्कत रामनगर की विधायक भागिरथी देवी को हुई।

By Kajal KumariEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2015 07:48 AM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2015 09:38 AM (IST)

पटना [अरविंद शर्मा]। शपथ लेने के दौरान शब्दों के उच्चारण में गलतियों से किसी की योग्यता की परख नहीं की जा सकती। न ही इससे सदन में जनहित के मुद्दे उठाने और विकास की योजनाएं बनाने पर असर पड़ता है।

loksabha election banner

फिर भी मंगलवार को शपथ लेने के वक्त कई सदस्यों की जुबान लडख़ड़ाई, जिसपर प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने टोका और सुधरवाया भी। कुछ से तो दोबारा शपथ लेने के लिए भी कहा।

शपथ पत्र पढऩे में सबसे ज्यादा दिक्कत रामनगर की विधायक भागिरथी देवी को हुई। प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें शपथ दोहराने को कहा तो भागिरथी देवी ने कहा कि पढ़ लिया हूं सर। आगे के शब्दों के लिए विधायक विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें गाइड किया, फिर भी वह लडख़ड़ाती रहीं।

आखिर में यह भी जोड़ा कि अभी तक चार बार शपथ ले चुकी हैं। जाहिर है, भगवती चौथी बार जीतकर आई हैं। फिर भी उन्हें इतनी दिक्कत हुई। इसी तरह पूर्व मंत्री और विधायक बीमा भारती ने भी गलती की तो प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें शपथ लेने में मदद की।

दरअसल कई सदस्य ईश्वर के नाम पर भी शपथ ले रहे थे और सत्यनिष्ठा के साथ प्रतिज्ञान भी बोल रहे थे। ऐसे में सदानंद सिंह ने सदस्यों को हिदायत दी कि वे दोनों में से कोई एक ही बोलें, दोनों नहीं।

हरसिद्धि के विधायक राजेंद्र कुमार ने सबसे पहले ऐसी गलती की। उसके बाद भी सिलसिला रुका नहीं। रानीगंज के अचमित ऋषिदेव, त्रिवेणीगंज की वीणा भारती और बखरी के उपेंद्र पासवान समेत कई विधायकों ने लगातार ऐसी गलतियां कीं। गोरियाकोठी के सत्यदेव सिंह ने तो सदानंद सिंह से ही पूछ लिया -दुनों पढ़ें कि एके गो पढ़ें। सलाह दी गई, एक ही पढि़ए।

बड़हरिया के श्याम बहादुर सिंह ने पहले तो शब्दों का गलत उच्चारण किया फिर शपथ लेने के बाद अपनी सीट पर बैठ गए। अध्यक्ष ने टोका -साइन भी तो कर दीजिए। शिवहर के शरफुद्दीन को प्रतिज्ञान नहीं कहने आया तो सदानंद सिंह ने उन्हें सहारा दिया। इसी तरह केसरिया के विधायक राजेश कुमार अखंडता को अखंडा बोल गए। हालांकि अपनी गलती को उन्होंने खुद ही सुधार लिया।

कुछ महिला सदस्यों ने भाषाई गलतियां भी कीं और शपथ लेती हूं की जगह शपथ लेता हूं पढ़ गईं। त्रिवेणीगंज की जदयू विधायक वीणा भारती ने पहले पढ़ा -मैं शपथ लेता हूं। फिर रखूंगी की जगह रखूंगा का उच्चारण किया।

कुछ विधायकों को निर्वहन कहने में भी दिक्कत हुई। फुलपरास की विधायक गुलजार देवी, सिंहेश्वर के रमेश ऋषिदेव और बरुराज के नंदकुमार राय ने निर्वहन को निर्वाहन पढ़ा। प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें टोका और सही उच्चारण करने के लिए कहा।

डिजाइनर बंडी में आए थे तेजस्वी-तेज

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप डिजाइनर बंडी और कुर्ता-पायजामा में सदन में आए थे। दोनों की सीटें एक ही साथ थीं। इसलिए दोनों आपस में सलाह मशवरा भी कर रहे थे।

हालांकि तेज प्रताप कुछ देर बात सदन से चले गए, लेकिन तेजस्वी आखिर तक डटे रहे। जाले के भाजपा विधायक जीवेश कुमार मिथिलांचल की परंपरागत वेशभूषा में थे, जिससे सदन की सदस्यों का ध्यान आकर्षित हो रहा था।

भावना खींच रही थीं फोटो

बेनीपïट्टी की कांग्र्रेस विधायक भावना झा सदन में ही मोबाइल से किसी सदस्य की तस्वीर ले रही थीं। इस पर प्रोटेम स्पीकर ने सख्त आपत्ति जताई और कहा कि सदन में फोटो खींचना मना है। इसके पहले किसी सदस्य का फोन बजा तो अध्यक्ष को कहना पड़ा कि सदन के भीतर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.