Move to Jagran APP

मंच टूटने से गिरे लालू, कमर में लगी चोट; डॉक्टरों ने दी एक सप्ताह आराम की सलाह

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शुक्रवार की रात पटना में एक कार्यक्रम के दौरान मंच टूटने के कारण गिर गए। उन्‍हें अस्‍पताल जाना पड़ा। बाद में वे अपने आवास लौट गए।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 24 Mar 2017 10:44 PM (IST)Updated: Sat, 25 Mar 2017 10:26 PM (IST)
मंच टूटने से गिरे लालू, कमर में लगी चोट; डॉक्टरों ने दी एक सप्ताह आराम की सलाह
मंच टूटने से गिरे लालू, कमर में लगी चोट; डॉक्टरों ने दी एक सप्ताह आराम की सलाह

पटना [राज्य ब्यूरो]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शुक्रवार को एक कार्यक्रम में मंच टूटने के कारण गिरने से जख्मी हो गए। उनकी कमर में चोट आई है, हालांकि कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे फोन पर बात की और हालचाल पूछा। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में देर रात इलाज के बाद लालू घर लौट गए। फिलहाल उन्हें एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है।
विधायक राहुल तिवारी के साथ लालू दीघा में आयोजित यज्ञ में शिरकत करने गए थे, जहां माला पहनाने की होड़ में अधिक भीड़ हो जाने के कारण मंच टूट गया। इसी दौरान लालू प्रसाद भी गिर गए और उन्हें चोट आई। कार्यक्रम के बाद लालू अपने आवास लौट आए, लेकिन दर्द ज्यादा बढ़ते देख उन्हें अस्पताल जाना पड़ा।

loksabha election banner

सुशील मोदी ने कहा - बिहार में भी 'एंटी-रोमियो स्क्वायड' बनाए राज्य सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एवं सांसद मीसा भारती भी आइजीआइएमएस पहुंचे। फ्रैक्चर की आशंका को देखते हुए पीएमसीएच के आर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ. भरत सिंह को भी आइजीआइएमएस में बुलाया गया। सूचना मिलते ही कई नेता एवं समर्थक अस्पताल पहुंच गए।

 #WATCH: Stage of a 'Yagya Sthal' in Patna, where Lalu Prasad Yadav was present collapsed; he was later discharged after treatment(24.3.2017)pic.twitter.com/rNm1buOe4b

— ANI (@ANI_news) March 25, 2017

लालू का इलाज कर रहे चिकित्सक ड़ॉ. बसंत सिंह ने बताया कि उनकी मांशपेशी में ब्लड जम गया है। अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन और एक्स-रे में किसी प्रकार का फ्रैक्चर नहीं मिला है। आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके सिन्हा, डॉ. बीपी सिंह, डॉ. मनीष कुमार, पीएमसीएच अर्थोपेक्सि डॉ. भरत कुमार सहित कई डॉक्टरों की टीम उनकी जांच में लगी रही। जांच में कुछ नहीं मिलने के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली। फिलहाल उन्हें अस्पताल से छुट्टी देते हुए एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है।

BJP MLA की जुबान फिसली, कहा- PM मोदी को छपास की बीमारी

विदित हो कि लालू प्रसाद 2005 में भी भागलपुर में मंच टूटने से गिर गए थे। एक बार और एक सभा में पंखा टूटकर गिर गया था, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई थी। बहरहाल, उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। मंच जब ज्यादा भीड़ सहने लायक नहीं था तो उस पर इतने लोग कैसे चढ़ गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.