Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नफरत फैलाने का काम कर रहे लालू-नीतीश : राजनाथ सिंह

    By Pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 02 Nov 2015 08:18 PM (IST)

    कटिहार और मधेपुरा में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया। बिहार की बदहाली के लिए राजद-कांग्रेस और जदयू को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि लालू-नीतीश नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।

    Hero Image

    जागरण टीम, भागलपुर। कटिहार और मधेपुरा में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया। बिहार की बदहाली के लिए राजद-कांग्रेस और जदयू को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि लालू-नीतीश नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे जाति और संप्रदाय के नाम पर समाज को बांट रहे हैं। गली-गली शराब की दुकान खुलवाने वाले नीतीश को अगर मौका मिला तो गोमांस की दुकान खोलने का लाइसेंस दे देंगे।

    महागठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेसियों ने सिख समुदाय पर जुल्म ढाने का काम किया। सिख विरोधी दंगे के लिए जिम्मेदार कांग्रेस को धर्मनिरपेक्षता का पाठ नहीं पढ़ाना चाहिए।

    महागठबंधन के नेता अल्पसंख्यकों के मन में भय पैदाकर सरकार बनाते रहे हैं। लालू को परिवार की चिंता है और नीतीश को सत्ता की। महागठबंधन के पास न तो विजन है और ना ही कोई मुद्दा। गोमांस को मुद्दा बनाकर भाजपा पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाया जा रहा है।

    बकौल राजनाथ, दो तिहाई बहुमत से सूबे में राजग की सरकार बननी तय है। हमारा जो भी मुख्यमंत्री बनेगा उनका पहला टास्क विधि-व्यवस्था को पटरी पर लाने की होगा। इसके लिए जितने पुलिस बलों की आवश्यकता होगी वह गृह मंत्रालय मुहैया कराएगा। सरकार गठन के छह माह के भीतर अपराधी जेल में होंगे। राज्य में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और सिंचाई व्यवस्था को पटरी पर लाई जाएगी।

    केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि जब लालू प्रसाद 35 साल तक हनुमान की तरह सेवा करने वाले रामकृपाल के नहीं हुए तो वे जनता के क्या होंगे! लालू कहते हैं कि तुम भैंस पर बैठे रहो और मुझे तथा मेरे परिवार को सत्ता पर बिठाए रहो।