Move to Jagran APP

बिहार : पटना में 44 डिग्री का टॉर्चर, आज भी झुलसाने वाली गर्मी बरकरार

प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। राजधानी का पारा शुक्रवार को सामान्य से सात डिग्री उपर चढकर 44.3 पहुंच गया जिससे लोग जलन और तपिश के कारण दिनभर परेशान रहे। आज भी पूरे प्रदेश में गर्मी की कहर जारी है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Sat, 30 Apr 2016 08:15 AM (IST)Updated: Sat, 30 Apr 2016 08:27 PM (IST)

पटना। प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। राजधानी का पारा शुक्रवार को सामान्य से सात डिग्री उपर चढकर 44.3 पहुंच गया जिससे लोग जलन और तपिश के कारण दिनभर परेशान रहे। शुक्रवार इस साल का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। सुबह आठ बजे से ही सूरज की तल्खी बरकरार रही।

loksabha election banner

आज भी सूूरज आसमान से आग उगल रहा है। सुबह से ही मौसम में गर्मी बरकरार है। आज भी दिन में लू चलने की संभावना है। प्रदेश के कुछ इलाकों में चल रहे हीट वेव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी से खासी परेशानी हो रही है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है। पानी की कमी के कारण डायरिया और लू लगने से बुखार की समस्या आम बात हो गई है।

मौसम विज्ञान विभाग, पटना के निदेशक एके सेन ने बताया कि अगले 48 घंटे तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नही है। उन्होंने कहा कि पहली बार एेसा हुआ है कि पूरे बिहार में लगभग एक सा मौसम है। लू चल रही है। दक्षिण और पश्चिम इलाकों में हीट वेव मजबूत है वहीं बाकी हिस्सों में इससे थोड़ी सी राहत है। राजधानी पटमा लगातार देश में सबसे गर्म शहरों में शामिल है।

उन्होंने कहा कि पछुआ हवा 9 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है, जिससे लू की स्थिति लगातार बनी हुई है।

अप्रैल में पटना का पारा उच्चतम स्तर से सिर्फ 0.3 डिग्री नीचे रह गया है। शुक्रवार को पटना का अधिकतम पारा सात डिग्री चढ़कर 44.3 डिग्री, गया चार डिग्री ऊपर चढ़कर 43.8, पूर्णिया छह डिग्री ऊपर 40.6 और भागलपुर पांच डिग्री ऊपर 43 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है।

तीन मई से हल्की बारिश के आसार

वर्तमान में देश में दो तरफ से सिस्टम विकसित हो रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालयन रीजन के लेकर उत्तर-पूर्वी इलाकों में थंडर स्टॉर्म के कारण बारिश ही रही है। साथ ही बंगाल की खाड़ी से भी नमी बिहार पहुंचने लगी है। जम्मू और हिमाचल के बाद अब ओडिशा में भी बारिश शुरू हो गई है। यदि हालात ऐसे रहे तो तीन से पांच मई के बीच बिहार में भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

आज बिहार के शहरों का तापमान

जहांनाबाद 42 है

गोपालगंज 39.5 डिग्री

नालंदा 41.5 डिग्री

बेगूसराय 40 डिग्री

औरंगाबाद 43 डिग्री

सिवान 42 डिग्री

नवादा 39 डिग्री है, 42 तक पहुंचने की संभावना

दरभंगा 40 डिग्री

मधुबनी 37 डिग्री

पूर्णिया 35 डिग्री

कटिहार 35 डिग्री

सुपौल 36 डिग्री

जमुई 38 डिग्री

सहरसा 38 डिग्री

मोतिहारी 39 डिग्री

मुजफ्फरपुर 41 डिग्री

भभुआ 42 डिग्री

अररिया 39 डिग्री

बक्सर 41 डिग्री

आरा 41 डिग्री

लखीसराय 39 डिग्री

बेतिया 40 डिग्री

नवगछिया 41.28 डिग्री

खगड़िया 41डिग्री

बांका 40 डिग्री

सासाराम 42.8 डिग्री

छपरा 42 डिग्री

हाजीपुर 44 डिग्री

शिवहर 42 डिग्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.