Move to Jagran APP

बाइक की हो रही चेकिंग, बड़ी गाड़ियों से आ रही शराब

राजधानी पुलिस सुरक्षा और शराबबंदी को लेकर भले ही बड़े दावे करे, लेकिन शराब तस्कर

By Edited By: Published: Mon, 24 Oct 2016 02:08 AM (IST)Updated: Mon, 24 Oct 2016 02:08 AM (IST)
बाइक की हो रही चेकिंग, बड़ी गाड़ियों से आ रही शराब

पटना : राजधानी पुलिस सुरक्षा और शराबबंदी को लेकर भले ही बड़े दावे करे, लेकिन शराब तस्करी रोकने में वह फेल साबित हो रही है। बड़े वाहनों से शराब की खेप लद कर ठिकाने तक पहुंच जा रही है, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लग रही। हैरानी की बात यह कि हरियाणा से कंटेनर में लदी अंग्रेजी शराब की खेप बिहार की सीमा के साथ कई टोल प्लाजा से होते हुए राजधानी तक पहुंच गई। इस दौरान कंटेनर में क्या लदा है, इसे पुलिस तक ने नहीं देखा।

loksabha election banner

पहले भी पकड़ी जा चुकी है हरियाणा की शराब

फतुहा, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी, दानापुर सहित एसकेपुरी थाना क्षेत्र में भी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद की। छानबीन के बाद पुलिस ने दावा किया कि शराब छिपा कर रखी गई थी जिसकी लोगों की डिमांड के अनुसार महंगे दाम पर घर तक सप्लाई की जा रही थी।

जिला केस देसी शराब विदेशी शराब गिरफ्तारी

रोहतास 114 5977 4732 152

जहानाबाद 61 159 176 103

गया 454 826 5483 624

आरा 138 2413 7724 125

अरवल 24 187 0 38

नवादा 156 2544 3151 196

नालंदा 123 987 662 134

नोट--देसी और विदेशी शराब के आंकड़े लीटर में हैं। यह आंकड़ा अप्रैल में शराबबंदी लागू होने से लेकर 31 जुलाई तक का है।

बयान :

शहर में वाहनों की चेकिंग होती है। कंटेनर के अंदर क्या है, इसकी चेकिंग रोज-रोज संभव नहीं। दूसरे राज्य से आने वाले बड़े वाहनों के पेपर चेक किए जाते है। चेक पोस्ट पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। सभी वाहनों की चेकिंग का निर्देश दिया गया है।

मनु महाराज, एसएसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.