Move to Jagran APP

हादसे का डर : गांधी मैदान में नहीं होगा रावण दहन !

दशहरा के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन और मुहर्रम का जुलूस एक ही दिन निकलने की संभावना है। ऐसी स्थिति में विजयादशमी के दिन गांधी मैदान में रावण दहन की दशकों से चल आ रही परंपरा पर ग्रहण लग सकता है।

By Pradeep Kumar TiwariEdited By: Published: Thu, 03 Sep 2015 11:03 AM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2015 11:07 AM (IST)

पटना। दशहरा के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन और मुहर्रम का जुलूस एक ही दिन निकलने की संभावना है। ऐसी स्थिति में विजयादशमी के दिन गांधी मैदान में रावण दहन की दशकों से चल आ रही परंपरा पर ग्रहण लग सकता है।

loksabha election banner

विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया और दो धार्मिक जुलूस व गांधी मैदान में भारी भीड़ के बीच रावण दहन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। बीते साल 2 अक्टूबर को गांधी मैदान में रावण दहन के दौरान भगदड़ में 30 लोगों की हुई मौत हो गई थी। इस घटना से सबक लेते हुए पटना पुलिस को शांति-व्यवस्था बनाए रखने के मुद्दे पर आपत्ति हो सकती है।

गांधी मैदान भगदड़ की घटना के बाद तत्कालीन एसएसपी मनु महराज और जिलाधिकारी मनीष कुमार को हटा दिया गया था। लेकिन, गांधी मैदान में बीते 30 अगस्त को आहूत महागठबंधन की रैली से दो दिन पूर्व गया के एसएसपी रहे मनु महराज और डीएम संजय कुमार अग्रवाल को पटना की कमान सौंपी गई है। दोनों अधिकारियों के सामने दुर्गा पूजा, रावण दहन और मुहर्रम का त्योहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था की दृष्टि से चुनौती भरा होगा।

गांधी मैदान की बुकिंग की नीति बदली

रावण दहन आयोजन के लिए पहले गांधी मैदान का आवंटन जिलाधिकारी के स्तर पर होता था। दशहरा हादसे के बाद गांधी मैदान की बुकिंग, प्रबंधन और रख-रखाव की नीति में बदलाव किया गया है। आवंटन का अधिकार अब प्रमंडलीय आयुक्त को दे दिया गया है।

गांधी मैदान में जगह चाहिए तो आवंटन के पूर्व आयोजक को पटना पुलिस और अग्निशमन विभाग की अनापत्ति पहले लेने का प्रावधान किया गया है। भीड़ प्रबंधन और जनसुरक्षा के मद्देनजर पुराने गेटों को तोड़कर 25 फीट चौड़ा किया गया है। बाउंड्री तोड़कर चार नये गेट का निर्माण हो रहा है। लाइट और सीसी कैमरे के साथ निजी सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी और नियंत्रण कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है।

एक माह के लिए आवंटन बंद

गांधी मैदान का आवंटन तत्काल प्रभाव से एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने गेट, नियंत्रण कक्ष, सीसी कैमरा स्थापन और लाइट लगाने के लिए एक माह का समय एजेंसी को दिया है। तब तक किसी भी आयोजन के लिए गांधी मैदान की बुकिंग नहीं होगी।

कमिश्नर ने कहा-

कमिश्नर आनंद किशोर ने बताया कि दुर्गा पूजा, रावण दहन, मुहर्रम, दीपावली और छठ के मौके पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अगले सप्ताह उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है। विजयादशमी के दिन ही मुहर्रम की संभावना और रावण दहन के आयोजन को लेकर आइजी, डीआइजी, डीएम, एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक इंतजाम की समीक्षा के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.