Move to Jagran APP

क्रिकेट के मैदान में भोजपुरी स्टार्स का जलवा, साथ हैं हॉट हसीनाएं

भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग सीजन 2 के लिए आज से 24 जनवरी तक भोजपुरी फिल्मों के स्टार्स क्रिकेट मैदान में जलवा बिखेरेंगे। उनका साथ देंगी भोजपुरी फिल्मों की हॉट हसीनाएं।

By Kajal KumariEdited By: Published: Fri, 20 Jan 2017 03:55 PM (IST)Updated: Sat, 21 Jan 2017 10:45 PM (IST)
क्रिकेट के मैदान में  भोजपुरी स्टार्स का जलवा, साथ हैं हॉट हसीनाएं
क्रिकेट के मैदान में भोजपुरी स्टार्स का जलवा, साथ हैं हॉट हसीनाएं

पटना [जेएनएन]। भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार्स आज शाम को मुंबई के वीनस मैदान में आमने-सामने होंगे।21 से 24 जनवरी 2017तक होने वाले भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग सीजन2 के लिए खिलाड़ी पूरे दम-खम के साथ मैदान में उतरेंगे, उनका साथ देने के लिए भोजपुरी फिल्मों की हॉट हसीनाएं भी होंगी।

loksabha election banner

फिल्मों के बाद अब क्रिकेट के मैच में भी भोजपुरी स्टार्स के बीच जबर्दस्त मुकाबला होगा और देखना होगा कि इस बार भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग का विजेता कौन होगा? इस मुकाबले को लेकर बिहार में काफी उत्साह देखा जा रहा है, लोग इस बार भी जानने के लिए बेकरार हैं कि उनके किस फेवरिट स्टार की टीम भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग सीजन 2 की विजेता बनेगी।

भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग सीजन 2 का किक्रेट मैच मुंबई के वीनस मैदान में शुरू हो रहा है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तीन बड़े स्टार क्रिकेट के मैदान में आमने सामने होने वाले हैं। यह मैच शनिवार से मुंबई में होगा। 24 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।

तीनों बड़े स्टारों की टीम मैच को लेकर काफी उत्साहित है। भोजपुरी के तीनों स्टार मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ की टीम मैदान में आने के लिए तैयार हैं और टीम ने पूरी तैयारी कर ली है और बस मैदान में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है।

तीनों टीम में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर, एक्ट्रेस, विलेन, निर्देशक, डायरेक्टर, टेक्नीशियन शामिल हैं। टीेम के पीआरओ उदय भगत हैं।

टीम के नाम और ब्रांड एंबेसडर

मनोज तिवारी के टीम का नाम मनोज तिवारी-11 है। इस टीम की ब्रांड एंबेसडर एक्ट्रेस रानी चटर्जी, काजल राघवानी, स्वीटी छावड़ा और नेहा श्री हैं।

रवि किशन के टीम का नाम रवि किशन-11 है। टीम की ब्रांड एंबेसडर पाखी हेगड़े, मोनालिसा, मधु शर्मा और पूनम दुबे हैं ।

यह भी पढ़ें: big boss के घर में हुई भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और विक्रांत की हल्दी सेरेमनी

दिनेश लाल यादव के टीम का नाम निरहुआ-11 है। टीम की ब्रांड एंबेसडर आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, शुभी शर्मा और सीमा सिंह हैं।

पहला लीग जीता था रविकिशन की टीम ने

भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग के पहले लीग में रवि किशन की टीम रवि किशन 11 ने जीता था। इस मैच को देखने के लिए दर्शकों और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। इस मैच की सफलता के बाद बीआईपीएल को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।

दशहरा के अवसर पर जर्सी हुई थी जर्सी

भोजपुरी फ़िल्म जगत के कलाकारों द्वारा शुरू की गई भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की टीम , उनके खिलाड़ी कलाकार और टीम की जर्सी दशहरा के अवसर पर लांच की गयी ।

इस मौके पर अतिथि के रूप में वरिष्ठ अभिनेता कुणाल सिंह , उत्तरप्रदेश के सपा विधायक सुभाष पासी , निर्माता अभय सिन्हा , निरहुआ इलेवन के कप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ , पंकज तिवारी , समीर आफ्ताव और सी सी एल में भोजपुरी दबंग के कोच संतोष सिंह मौजूद थे ।

उनके अलावा तीनो टीम की नौ ब्रांड अम्बेसडर अभिनेत्रियों में शामिल पाखी हेगड़े , आम्रपाली दुबे , मोनालिसा और शुभी शर्मा भी इस मौके पर मौजूद थी । भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग यानि बी आई पी एल की संकल्पना प्रवेश लाल यादव की है ।

यह भी पढ़ें: बिहारी छोरा, सुशांत सिंह राजपूत अब बोइंग 737 उड़ा रहा, जानिए

सीजन 2 में उन्होंने एक कोर कमिटी का गठन कर इसे वृहद् रूप दिया है । कोर कमिटी में मनोज तिवारी इलेवन के उप कप्तान उदय तिवारी , विक्रांत सिंह , विकास सिंह वीरप्पन , आदित्य ओझा , असगर खान आदि शामिल हैं । बी आई पी एल के मैनेजर हैं विकास सिंह वीरप्पन , कोच हैं संतोष सिंह और प्रचारक हैं उदय भगत व प्रशांत निशांत ।

बी आई पी एल में तीन टीम है

मनोज तिवारी इलेवन की टीम इस प्रकार है – मनोज तिवारी ( कप्तान ) उदय तिवारी ( उप कप्तान ) सुधीर , शैलेश सिन्हा , प्रकाश जैस ,अयाज़ खान , कुणाल आदित्य , विकास सिंह , इरफ़ान खान , निसार खान , नील सिंह , सूर्या और देव पांडे । टीम की ब्रांड अम्बेसडर हैं पाखी हेगड़े , शुभी शर्मा और स्वीटी छाबरा ।

रवि किशन इलेवन की टीम इस प्रकार है – रवि किशन ( कप्तान ) , विक्रांत सिंह ( उप कप्तान ) , असगर खान , इमरान कुरैशी , सरफराज खान , वैभव राय , अभय सिन्हा , संतोष यादव , समर्थ चतुर्वेदी , दिलीप पांडे , मुकेश , राहुल खान , हीरा यादव और देव सिंह । टीम की ब्रांड अम्बेसडर हैं रानी चट्टर्जी , मोनालिसा और मधु शर्मा ।

निरहुआ इलेवन की टीम इस प्रकार है – दिनेश लाल ( कप्तान ) , प्रवेश लाल ( उप कप्तान ) , आदित्य ओझा , नमित तिवारी , सुशील सिंह , जय यादव , अकबर नकवी , अजय श्रीवास्तव , प्रदीप यादव , नीलेश पांडे , सोनू सिंह , श्याम देहाती , करण पांडे और दिनेश यादव । टीम की ब्रांड अम्बेसडर हैं आम्रपाली दुबे , अंजना सिंह और काजल राघवानी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.