Move to Jagran APP

Election in Patna: पटना में होगा जीरो वेस्ट इलेक्शन, बिहार में पहली बार दिखेगा यह नजारा; लगी अंतिम मुहर

Patna Election Date बिहार की राजधानी पटना में पहली बार जीरो वेस्ट इलेक्शन होने जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है। कई मतदान केंद्रों के पास चकाचक पटना चकाचक चुनाव लिखा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में जीरो वेस्ट इलेक्शन कराने पर अंतिम मुहर लग चुकी है।

By Mritunjay Mani Edited By: Sanjeev Kumar Published: Wed, 17 Apr 2024 01:55 PM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2024 01:57 PM (IST)
पटना में होगा जीरो वेस्ट इलेक्शन (जागरण)

मृत्युंजय मानी,  पटना। Patna News: पटना नगर निगम जीरो वेस्ट इलेक्शन कराएगा। लोकसभा चुनाव में निगम क्षेत्र के 75 वार्डों में पड़ने वाले 659 भवनों में 1621 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर निगम कर्मी तैनात रहेंगे। यहां सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन होगा। सफाई एक्सप्रेस सभी केंद्रों के लिए चलाई जाएंगी। मतदान केंद्रों के आसपास साफ सफाई रखी जाएगी।

loksabha election banner

पटना में एक जून को होना है मतदान

पटना नगर निगम क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है। कई मतदान केंद्रों के पास चकाचक पटना, चकाचक चुनाव लिखा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा।  नगर निगम जीरो वेस्ट मेला का आयोजन करा चुका है। सरस मेला, बिहार दिवस, गुरू गोविंद सिंह जयंती समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक कर चुका है। अब जीरो वेस्ट इलेक्शन लोकसभा चुनाव कराने जा रहा है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में जीरो वेस्ट इलेक्शन कराने की रणनीति पर अंतिम मुहर लग चुकी है।

अब तक बिहार में किसी निगम  ने ऐसा चुनाव नहीं कराया

मतगणना केंद्र एएन कालेज में बनाया गया है। यहां पटना साहिब और पाटलिपुत्र यानी दो लोकसभा क्षेत्र का मतगणना होगा। यहां पर कचरा प्रोसेसिंग यूनिट लगेगी। यहां उत्पन्न होने वाले कचरे की प्रोसिंग की व्यवस्था रहेगी। सभी कर्मियों को इस कार्य को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर का कहना है कि जीरो वेस्ट इलेक्शन देश में पहली बार पटना नगर निगम निगम कराने जा रहा है। अब तक कोई भी निगम ऐसा चुनाव नहीं कराया है।

इसका मुख्य उदेश्य है कि लोग कचरा अलग-अलग संग्रह की आदत डालें। मतदान केंद्रों के आसपास स्वच्छ वातावरण कायम रहेगा। आसपास में किसी प्रकार का कचरा नहीं दिखाई देगा। चुनाव को नगर निगम गणतंत्र महोत्सव के रूप में मनाने जा रहा है। पटना नगर निगम का कार्य है शहर को चकारचक रखना। एक जून को पटना शहर चकाचक पटना के बीच लोकतंत्र का महापर्व मनाएगा।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: ओवैसी कर रहे थे रैली, इधर बिहार में कांग्रेस ने कर दी सेंधमारी; इस नेता ने AIMIM का छोड़ा साथ

Bihar News: बिहार के UPSC Rank 1 लाने वाले 9 IAS अधिकारी कौन हैं? पढ़ें पूरी लिस्ट यहां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.