Move to Jagran APP

Bihar Politics: कांग्रेस छोड़कर क्यों भाग रहे राहुल गांधी के करीबी? इस नेता ने बता दिया सियासी उठापटक का कारण

Bihar Political News in Hindi लोकसभा चुनाव मुहाने पर खड़ा लेकिन कांग्रेस में नेताओं के पलायन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कांग्रेस के तेजतर्रार राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। गौरव वल्लभ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। कांग्रेस नेताओं के पलायन पर अब जदयू ने तंज कसा है।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Mohit Tripathi Published: Thu, 04 Apr 2024 07:58 PM (IST)Updated: Thu, 04 Apr 2024 07:58 PM (IST)
पूरे देश में चल रहा कांग्रेस छोड़ो आंदोलन: राजीव रंजन। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कहा कि पूरे देश में कांग्रेस छोड़ो आंदोलनचल रहा है। राहुल गांधी के अहंकार और जमींदारी मानसिकता के कारण कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

loksabha election banner

राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में असंतोष का माहौल इतना गहरा हो गया है कि हर दिन उनका कोई न कोई नेता इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ रहा है। हालात इतने बदतर हैं कि पिछले नौ साल में 13 पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ गांधी परिवार के करीबी कहे जाने वाले कई नेता कांग्रेस छोड़ चुके हैं। इस सुनामी से ऐसा प्रतीत होता है कि पूरे देश में कांग्रेस छोड़ो आंदोलन चल रहा है।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस छोड़ने वाले हर नेता इसके लिए राहुल गांधी के अपरिपक्व नेतृत्व उनकी कार्यशैली को दोषी ठहरा रहे हैं। इसके अतिरिक्त कांग्रेस की सनातन विरोधी मानसिकता को भी लोग एक बड़ा मुद्दा बता रहे।

जदयू ने हर जिले में शुरू किए फेसबुक पेज

इंटरनेट मीडिया को जदयू ने लोकसभा चुनाव का बड़ा माध्यम बनाया है। जदयू ने हर जिले में अपना फेसबुक पेज तैयार किया है। इस पेज पर टेक्स्ट (पाठ्य-सामग्री) और वीडियो के जरिये नीतीश कुमार के शासन-काल में हुए विकास-कार्यों की गाथा अपलोड की जा रही है। कितनी संख्या में लोग इन पेजों को शेयर, लाइक और देख रहे, आइटी सेल द्वारा इसके आंकड़े जमा किए जा रहे हैं।

यह भी ब्योरा जुटाया जा रहा कि फेसबुक पेज पर लोग कितनी देर ठहर रहे। पटना स्थित जदयू के वार-रूम में भी फेसबुक पेज पर काम हो रहा है। मानीटरिंग भी हो रही। बीच-बीच में पेज को अपडेट भी किया जा रहा। जिला स्तर पर सक्रिय इकाई निर्देश है कि वह इसका जतन करे कि अधिक से अधिक लोग इन पेजों को देखें।

ऐसे कंटेंट को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश 

इन पेजों पर जिलों में विकास योजनाओं के लिए उपलब्ध कराई गई राशि और उससे हो रहे काम का उल्लेख है। आधारभूत संरचना से जुड़ी तस्वीरें व वीडियो भी पेज का हिस्सा हैं। सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में संबंधित जिले को किस तरह से लाभ मिला है, इसका भी वर्णन है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री के संबोधनों को भी जिले के पेज पर जगह मिली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.