Move to Jagran APP

Bihar News: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मैहर में 5 जोड़ी ट्रेनों का होगा 'स्पेशल' ठहराव, यहां देखें पूरी लिस्ट

चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पांच जोड़ी ट्रेनों का नौ अप्रैल से 23 अप्रैल तक पांच मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है। वलसाड से खुलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुंच कर 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

By Chandra Shekhar Edited By: Mohit Tripathi Published: Wed, 03 Apr 2024 10:56 PM (IST)Updated: Wed, 03 Apr 2024 10:56 PM (IST)
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मैहर में 5 जोड़ी ट्रेनों का होगा 'स्पेशल' ठहराव। (सांकेतिक फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पांच जोड़ी ट्रेनों का नौ अप्रैल से 23 अप्रैल तक पांच मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है।

loksabha election banner

डाउन दिशा की ट्रेनें

वलसाड से खुलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुंच कर 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर से खुलने वाली 11045 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.30 बजे पहुंच कर 17.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुॅच कर 10.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

पूर्णा जं. से 11 से खुलने वाली 17610 पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुॅच कर 10.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

बांद्रा टर्मिनस से 08 से 22 अप्रैल, 2024 तक खुलने वाली 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुंच कर 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

अप दिशा की ट्रेनें

मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 12.00 बजे पहुच कर 12.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

धनबाद से खुलने वाली 11046 धनबाद-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.35 बजे पहुंच कर 22.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

रक्सौल से खुलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुच कर 11.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

पटना से खुलने वाली 17609 पटना-पूर्णा जं. एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.25 बजे पहुॅच कर 17.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

पटना से 10 से 17 अप्रैल, 2024 तक खुलने वाली 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 08.25 बजे पहुच कर 08.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Security: तेजस्वी यादव और तार किशोर की सिक्योरिटी हुई टाइट, मिलेगी वाई प्लस सुरक्षा

Bihar Politics: लालू यादव के नौ विधायक बनना चाहते हैं सांसद, लाइन में JDU और BJP के भी कई नेता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.