Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सूची में बिहार के इन दिग्गजों के भी नाम

चुनावी परंपराओं का निर्वहन करते हुए कांग्रेस ने बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 40 नेताओं के नाम हैं जो बिहार में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। इस लिस्ट में मीरा कुमार और निखिल कुमार के नाम भी हैं। खरगे सोनिया राहुल प्रियंका सहित अखिलेश व कन्हैया आदि स्टार प्रचारक बनाए गए हैं।

By Vikash Chandra Pandey Edited By: Mohit Tripathi Published: Wed, 03 Apr 2024 09:26 PM (IST)Updated: Wed, 03 Apr 2024 09:26 PM (IST)
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावी परंपराओं का निर्वहन करते हुए कांग्रेस ने बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इस सूची में 40 नेताओं के नाम दर्ज हैं, जो बिहार में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे। उनमें मीरा कुमार और निखिल कुमार के नाम भी हैं।

loksabha election banner

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार सासाराम से दो बार सांसद रह चुकी हैं। इस बार वे चुनाव नहीं लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुकी हैं।

पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार औरंगाबाद की अपनी परंपरागत सीट के लिए आखिरी क्षण तक आस पाले हुए थे। महागठबंधन में राजद ने वह सीट अपने पास रख ली। निखिल कुमार मन मसोस कर रह गए।

चुनाव अभियान को धारदार बनाएंगे स्टार प्रचारकों

खरगे, सोनिया, राहुल, प्रियंका सहित अखिलेश व कन्हैया आदि स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। इस सूची में हाल फिलहाल कांग्रेस में आए सांसद अजय निषाद व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का नाम नहीं।

कांग्रेस का कहना है कि बिहार में महागठबंधन के बैनर तले चुनावी अभियान को धारदार बनाने के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक घोषित किए गए हैं।

बिहार में सात चरणों में चुनाव हो रहा और पहले चरण के चार संसदीय क्षेत्रों (औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा) में प्रचार अभियान शुरू हो चुका है। कांग्रेस उनमें से किसी भी मैदान में नहीं।

उन चारों क्षेत्रों में उसके स्टार प्रचारक राजद के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। कांग्रेस की परंपरागत सीट औरंगाबाद का चुनाव पहले ही चरण में होगा, जबकि उसकी दूसरी परंपरागत सासाराम संसदीय क्षेत्र में सातवें व अंतिम चरण में मतदान होना है।

स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट

मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, मीरा कुमार, निखिल कुमार, कन्हैया कुमार, डॉ. शकील अहमद, डा. अशोक कुमार, विजय शंकर दूबे, कौकब कादरी, श्याम सुंदर सिंह धीरज, संजय तिवारी, आनंद शंकर सिंह, संतोष मिश्रा, तारानंद सदा, शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा, तारिक अनवर, रंजीत रंजन, बंटी चौधरी, शकीलउज्जमा अंसारी, अवधेश कुमार सिंह, वीणा शाही, समीर कुमार सिंह, मोहन प्रकाश, राणा केपी सिंह, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी, मो. जावेद, कैप्टन अजय यादव, ब्रजेश कुमार, ब्रजेश प्रसाद मुनन, शिव प्रकाश गरीब दास एवं चंद्र प्रकाश सिंह

यह भी पढ़ें: Pappu Yadav : 'उनकी जमानत जब्त...', बीमा बार-बार समर्थन मांग रहीं; मगर पप्पू की मंशा एकदम साफ

Tejashwi Yadav Security: तेजस्वी यादव और तार किशोर की सिक्योरिटी हुई टाइट, मिलेगी वाई प्लस सुरक्षा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.