Move to Jagran APP

Bihar Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस ने बिहार के लिए बनाया प्लान-बी, आनन-फानन में इस नेता को दे दी बड़ी जिम्मेदारी

Bihar Politics लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव है। बिहार में पार्टी कोई भी कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश वार-रूम का पुनर्गठन किया गया। डॉ. अंबुज किशोर झा को वार-रूम का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पहले यह दायित्व विधान पार्षद प्रेम चंद मिश्रा के पास था। विधान परिषद में पांच मई को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Published: Tue, 12 Mar 2024 03:58 PM (IST)Updated: Tue, 12 Mar 2024 03:58 PM (IST)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी। फोटो- जागरण

राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव के मुहाने पर आकर बिहार कांग्रेस (Congress) अपने ढीले पेंच कसने लगी है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश वार-रूम का पुनर्गठन किया गया। डॉ. अंबुज किशोर झा को वार-रूम का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पहले यह दायित्व विधान पार्षद प्रेम चंद मिश्रा के पास था।

loksabha election banner

विधान परिषद में पांच मई को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा। वार-रूम को सक्रिय करने के उद्देश्य से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने दायित्व परिवर्तन का निर्णय लिया। चेयरमैन के सहयोग के लिए उन्होंने दो सह अध्यक्ष (कुमार आशीष व राज छविराज) भी बनाए हैं।

पिछले माह गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय से प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए अंबुज को कांग्रेस संगठन में कई पदों पर कामकाज का दशकों का अनुभव है और वार-रूम के संचालन में कांग्रेस उसका लाभ उठाएगी।

कांग्रेस की पांच गारंटी से जनता को अवगत कराएगी महिला इकाई

लोकसभा चुनाव के क्रम में कांग्रेस ने पांच गारंटी की घोषणा की है। सत्ता मिलने पर वह उन गारंटियों पर अमल करेगी। प्रदेश कांग्रेस की महिला इकाई जनता को इन गारंटियों से अवगत कराएगी। पार्टी की महिला इकाई की अध्यक्ष शरबत जहां फातिमा ने सोमवार को प्रेस-वार्ता में इसकी घोषणा की।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान इन पांच गारंटियों का उल्लेख कर चुके हैं और अब वे कांग्रेस के घोषणा-पत्र में समाहित हो रहीं। शरबत ने बताया कि इन गारंटियों का सीधा वास्ता युवाओं से है। सरकारी संगठनों व विभागों में रिक्त 30 लाख पदों पर नियुक्ति का कांग्रेस का वादा है।

इस तरह भर्ती भरोसा पहली गारंटी है। दूसरी गारंटी पहली नौकरी पक्की होने की है। तीसरी गारंटी पेपर-लीक से मुक्ति और चौथी गारंटी गिग वर्करों को सामाजिक सुरक्षा की है। पांचवीं गारंटी युवा रोशनी की है। इसके तहत युवा इंटरप्रेन्योर को आर्थिक संबल देने के लिए पांच हजार करोड़ का स्टार्टअप फंड मुहैया कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

Chirag Paswan: अंदर-अंदर INDIA से बात फाइनल? चिराग कभी भी छोड़ सकते हैं NDA का साथ, दे दिया बड़ा संकेत

KK Pathak ने दिल्ली जाने से पहले दिया एक और ऑर्डर, शिक्षा विभाग में मचा दिया हड़कंप!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.