Move to Jagran APP

Bihar News: सावधान! 12वीं पास कराने के नाम पर ठगी, Cyber अपराधी ऐसे लोगों को बना रहे शिकार; अलर्ट जारी

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बिहार के सभी जिलों को अलर्ट करते हुए एडवाइजरी जारी की है और इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग ने सभी क्षेत्रीय आईजी और डीआईजी को भी पत्र भेजकर सतर्क किया है। बता दें कि फरवरी में खत्म हुई इंटर परीक्षा में पास कराने और अंक बढ़ाने का झांसा देकर साइबर अपराधी ठगी का प्रयास कर रहे हैं।

By Rajat Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Fri, 08 Mar 2024 04:05 PM (IST)Updated: Fri, 08 Mar 2024 04:05 PM (IST)
बिहार में 12वीं कक्षा में पास कराने के नाम पर हो रही ठगी

राज्य ब्यूरो, पटना। फरवरी में संपन्न हुई इंटर परीक्षा में पास कराने और अंक बढ़ाने का झांसा देकर साइबर अपराधी ठगी का प्रयास कर रहे हैं। इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सभी जिलों को अलर्ट करते हुए एडवाइजरी जारी की है।

loksabha election banner

बिहार पुलिस मुख्यालय के आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग ने सभी क्षेत्रीय आईजी और डीआईजी को भी इस बाबत पत्र भेजकर सतर्क किया है। इसके साथ ही सभी आईजी-डीआईजी को अपने-अपने जिले के लोगों के बीच एडवाइजरी का प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है, ताकि लोग ठगी से बच सकें।

शिकायत दर्ज कराने के लिए ई-मेल व वॉट्सएप नंबर जारी

ईओयू की ओर से शिकायत दर्ज कराने के लिए वॉट्सएप नंबर और ई-मेल भी जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय के पत्र में कहा गया है कि इंटर परीक्षा एक से 12 फरवरी तक ली गई थी जिसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

ऐसी बात प्रकाश में आ रही है कि इस परीक्षा में पास कराने या किसी विषय में अंक बढ़ाने के नाम पर साइबर अपराधी शिक्षा विभाग के कर्मी बनकर इंटर के परीक्षार्थियों व अभिभावकों को फोन कर रहे हैं। साइबर ठग परीक्षा में फेल हो जाने का भय दिखाकर अंक बढ़ाने के नाम पर रुपये की मांग कर रहे हैं।

इस नंबर के जरिए वॉट्सएप पर कर सकते हैं शिकायत

अंक बढ़ाने के नाम पर पैसे मांगे जाने पर ईओयू ने अविलंब इसकी पुलिस शिकायत दर्ज कराने की अपील परीक्षार्थियों व अभिभावकों से की है। इसके लिए ईओयू के सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट का वॉट्सएप नंबर 8544428404 भी जारी किया गया है।

इसके साथ ई-मेल आईडी spcyber-bih@gov.in पर भी शिकायत दर्ज करानी होगी। पैसे की मांग किए जाने पर नजदीकी थाने और साइबर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान

-परीक्षा में फेल होने का भय दिखाकर अंक बढ़ाने के लिए फोन आए तो कभी भी ध्यान न दें।

-परीक्षा में पास कराने या अंक बढ़ाने के लिए पैसे मांगने वालों को पैसे न दें।

ऐसे रहें सावधान

-इस तरह की घटना होने पर तुरंत नजदीकी थाने या साइबर थाने में सूचना दें।

-अपने संबंधियों, मित्रों व पड़ोसियों को भी इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक करें।

ये भी पढे़ं- किशनगंज के लिए खुशखबरी... मिलेंगी अमृतसर जाने वाली दो ट्रेनें; अब नहीं जाना होगा कटिहार

ये भी पढे़ं- अब Amit Shah सेट करेंगे बिहार का 'पॉलिटिकल गेम', इस लोकसभा सीट से साधेंगे सियासी निशाना; काउंटडाउन शुरू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.