Move to Jagran APP

पांचों विस सीटों के सभी मतदाता थर्मल स्क्रीनिंग में पास

जिले की पांच विधानसभा सीटों पर बुधवार को हुए मतदान में कोरोना संक्रमण के बारे में राहत भरे संकेत मिले हैं। साढ़े सात लाख से अधिक मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग में से एक भी कोरोना आशंकित नहीं मिला।

By JagranEdited By: Published: Fri, 30 Oct 2020 01:30 AM (IST)Updated: Fri, 30 Oct 2020 01:30 AM (IST)
पांचों विस सीटों के सभी मतदाता थर्मल स्क्रीनिंग में पास
पांचों विस सीटों के सभी मतदाता थर्मल स्क्रीनिंग में पास

पटना । जिले की पांच विधानसभा सीटों पर बुधवार को हुए मतदान में कोरोना संक्रमण के बारे में राहत भरे संकेत मिले हैं। साढ़े सात लाख से अधिक मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग में से एक भी कोरोना आशंकित नहीं मिला। इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन राहत महसूस कर रहे हैं।

loksabha election banner

जिले के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि पांचों विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों में हर एक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी। इसमें से कोई ऐसा नहीं मिला जिसका तापमान ऐसा हो कि उसकी कोरोना जांच कराई जाए या टोकन देकर अंतिम घंटे में संक्रमितों के साथ मतदान कराया जाए।

बताते चलें कि बाढ़ में 2 लाख 76 हजार 887, पालीगंज में 2 लाख 79 हजार 779, मोकामा में 2 लाख 70 हजार 755, बिक्रम में तीन लाख पांच हजार 899 और मसौढ़ी में तीन लाख 35 हजार 742 मतदाता थे। इनमें से आधे से अधिक ने ही मतदान किया था। स्वास्थ्य विभाग को आशंका थी कि हर बूथ पर एक-दो कोरोना आशंकित मिल सकते हैं। इनके लिए दोहरी व्यवस्था की गई थी। पहली नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन रैपिड किट से जांच कराना और दूसरा पॉजिटिव होने या जांच नहीं हो पाने पर टोकन देकर संक्रमितों के लिए आरक्षित अंतिम एक घंटे में मतदान कराना। हालांकि, दोनों ही व्यवस्थाओं की जरूरत कहीं नहीं पड़ी थी।

--------

आचार संहिता उल्लंघन मामले में 423 प्राथमिकी दर्ज

जागरण संवाददाता, पटना : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में अबतक 423 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 30 मामले गुरुवार को दर्ज किए गए हैं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि अवैध बैठक व मजमा को लेकर 127 मामले दर्ज किए गए हैं। मतदाताओं को अनुचित लाभ पहुंचाने के मामले में नौ, बीकन लाइट, झंडा आदि के दुष्प्रयोग के 102 तथा कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन सहित विभिन्न मामलों में 152 प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, चौबीस घंटे के अंदर सरकारी संपत्ति से 10 हजार 494 तथा निजी संपत्ति से दो हजार 887 बैनर, पोस्टर आदि हटाए गए हैं। 44 चार पहिया वाहन किए गए हैं जब्त

जागरण संवाददाता, पटना : चुनाव आयोग के अनुसार आचार संहिता लागू होने के बाद एसएसटी, एफएसटी सहित विभिन्न एजेंसियों की कार्रवाई में अब तक 20 करोड़ 59 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। नेपाल के सीमावर्ती जिलों से 89 लाख 30 हजार 492 नेपाली रुपये जब्त किए गए हैं। वाहन चेकिंग से 19 करोड़ 20 लाख 50 हजार 673 रुपये वसूल किए गए हैं। चेकिंग व छापेमारी में 44 चार पहिया वाहन, 150 ग्राम ब्राउन शुगर, 4248.99 किलोग्राम गांजा, 107.49 किलोग्राम चरस, 9.5 किलोग्राम अफीम द्रव, 3.3 किलोग्राम अफीम, 1.5 किलोग्राम हेरोइन, 40 पैकेट स्मैक, 40 लीटर स्पिरिट जब्त किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.