Move to Jagran APP

PU छात्र संघ चुनाव: दिव्यांशु अध्यक्ष तो युषिता बनीं उपाध्यक्ष, रिजल्‍ट के बाद हंगामा, फायरिंग

पटना विवि छात्र संघ चुनाव में दिव्यांशु अध्यक्ष बने तो युषिता पटवर्धन उपाध्यक्ष बनीं। रिजल्‍ट के बाद विपक्षी उम्‍मीदवारों के समर्थकों ने हंगामा किया। इस दौरान फायरिंग भी हुई।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 18 Feb 2018 10:05 AM (IST)Updated: Sun, 18 Feb 2018 04:59 PM (IST)
PU छात्र संघ चुनाव: दिव्यांशु अध्यक्ष तो युषिता बनीं उपाध्यक्ष, रिजल्‍ट के बाद हंगामा, फायरिंग
PU छात्र संघ चुनाव: दिव्यांशु अध्यक्ष तो युषिता बनीं उपाध्यक्ष, रिजल्‍ट के बाद हंगामा, फायरिंग

पटना [जेएनएन]। निर्दलीय उम्मीदवार दिव्यांशु भारद्वाज पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष का चुनाव जीत गए हैं। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की उम्मीदवार युषिता पटवर्धन उपाध्यक्ष घोषित की गई हैं। 23 कॉलेज काउंसलर के पदों का भी फैसला हो गया है।
कुल 1862 वोटों के साथ दिव्‍यांशु भारद्वाज अध्‍यक्ष निर्वाचित हुए, जबकि उपाध्‍यक्ष बनीं युषिता पटवर्धन को 1765 वोट मिले। सुधांशु भूषण्‍ण झा उपाध्‍यक्ष, मो. अशजद संयुक्‍त सचिव तथा नीतीश कुमार कोषाध्‍यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।


वोटिंग के दौरान और रिजल्ट के बाद हंगामा व गोलीबारी
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होते ही साइंस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के बाहर विपक्षी उम्मीदवारों व समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान गोलीबारी भी हुई। कुछ देर के लिए मतगणना स्थल के आसपास भगदड़ की स्थिति बन गई। किसी तरह पुलिस बल ने हालात पर काबू पाया।

loksabha election banner

शनिवार की सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान महज 42.56 फीसद मतदान हुआ। सभी 46 केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
मतदान समाप्त होने के बाद पटना कॉलेज परिसर में छात्रों के दो गुट भिड़ गए। मगध महिला कॉलेज में फर्जी मतदान को लेकर कुछ संगठनों ने हंगामा किया। एडीएम और एसडीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह ने कहा कि अधिसंख्य कॉलेजों में उम्मीद के अनुसार ही छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। महिला कॉलेजों में कम मतदान से निराशा हुई है। 2012 में हुए पिछले चुनाव में 35 फीसद मतदान हुआ था।
ये बने कॉलेज काउंसलर
- वाणिज्य महाविद्यालय : मोहित प्रकाश
-  वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज : अनुप्रिया
- पटना लॉ कॉलेज : सुमन सौरभ
-  कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट :  फिरदौसी बख्श
- पीजी ह्यूमैनिटीज : अभिषेक राज
- मगध महिला कॉलेज : अंजलि कुमारी, भाग्य भारती, अनुराधा
- पटना कॉलेज : सत्यम प्रकाश, अंकित कुमार
- बीएन कॉलेज : पीयूष कुमार, मधुसूदन प्रसाद मुकुल
- पटना वीमेंस कॉलेज : मानसी सिन्हा, मदीहा जावेद, सपना कुमारी, प्रगति प्रकाश
- पटना ट्रेनिंग कॉलेज : राज हिमांशु आर्या
- पटना सायंस कॉलेज : मनदीप कुमार, आशीष पुष्कर
- पीजी सोशल साइंस : विवेक कुमार, कुमार सत्यम
- पीजी कॉमर्स, एजुकेशन एंड लॉ :  अरविन्द कुमार चौधरी
- पीजी साइंस : श्रवण कुमार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.