Move to Jagran APP

मोतिहारी के आर्यन ने बिहार बोर्ड के इंटर वाणिज्य में किया टॉप

बिहार बोर्ड के इंटर कॉमर्स में मोतिहारी के आर्यन ने टॉप किया है। एमएस कॉलेज के छात्र आर्यन को 500 में से 418 अंक प्राप्त हुए हैं। इंटर वाणिज्य का रिजल्ट मंगलवार को अपराह्न तीन बजे जारी किया गया। इंटर वाणिज्य का रिजल्ट www.bihar12.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Published: Tue, 26 May 2015 10:32 AM (IST)Updated: Tue, 26 May 2015 06:25 PM (IST)

पटना। बिहार बोर्ड के इंटर कॉमर्स में मोतिहारी के आर्यन ने टॉप किया है। एमएस कॉलेज के छात्र आर्यन को 500 में से 418 अंक प्राप्त हुए हैं। इंटर वाणिज्य का रिजल्ट मंगलवार को अपराह्न तीन बजे जारी किया गया। इंटर वाणिज्य का रिजल्ट www.bihar12.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने रिजल्ट जारी किया।

loksabha election banner

प्रदेश में दूसरे नंबर पर अमन अग्रवाल रहे। खगरिया के कोसी कॉलेज के छात्र अमन को 414 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर दो छात्राएं हैं। गया कॉलेज गया की पारुल अग्रवाल और समस्तीपुर के केएसआरआइ कॉलेज की प्रेरणा कुमारी 410 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षा परिणाम करीब आठ फीसद बेहतर रहा है। इस साल 90.55 फीसद विद्यार्थियों को सफलता मिली है, जबकि पिछले साल 82.64 फीसद ही सफल हुए थे। प्रथम श्रेणी में 31.79 फीसद छात्र सफल हुए हैं, जबकि द्वितीय श्रेणी में 52.60 और तृतीय श्रेणी में 5.99 फीसद छात्रों को सफलता मिली है।

छात्राओं ने इस बार भी छात्रों को पीछे छोड़ दिया। प्रदेश में 93.46 फीसद छात्राओं को सफलता मिली जबकि 89.47 छात्र ही सफल हो सके हैं। इंटर कॉमर्स में इस बार 83066 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 72.93 फीसद छात्र थे जबकि 27.06 फीसद छात्राएं थीं। विभिन्न कारणों से 677 छात्रों के परीक्षा परिणाम रोके गए हैं।

ये रही टॉप टेन की लिस्ट-

प्रथम स्थान

1. आर्यन- एमएस कॉलेज, मोतिहारी - 20221- 418

द्वितीय स्थान

2. अमन अग्रवाल- कोसी कॉलेज, खगडिय़ा - 20106 - 414

तृतीय स्थान

3. पारूल सिन्हा - गया कॉलेज, गया - 20169 - 410

4. प्रेरणा कुमारी - केएसआरआइ कॉलेज, सरायरंजन (समस्तीपुर) - 20045 - 410

चौथा स्थान

5. रामदत्त राघव - मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर - 20332 - 409

6. दुलार चंद्र मंडल - बहादुरगंज कॉलेज, बहादुरगंज (किशनगंज) -

20061- 409

पांचवां स्थान

7. अवनीश कुमार - श्रीशंकर कॉलेज, सासाराम - 20330 - 408

छठा स्थान

8. रिशिता स्नेह - सीनियर सकेंडरी स्कूल, फतुहा (पटना) - 20003- 407

सातवां स्थान

9. शिवा कुमारी - बीडी कॉलेज, पटना - 20204 - 406

10. राजीव रंजन सिंह - मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर - 20335 - 406

आठवां स्थान

11. शहनाज बानो - ओरियंटल कॉलेज, पटना सिटी पटना - 20147 - 405

12. अभिषेक गुप्ता - कोसी कॉलेज, खगडिय़ा - 20101 - 405

नौवां स्थान

13. मोनी रानी - एमएस कॉलेज, मोतिहारी - 20068 - 404

दसवां स्थान

14. समीर - कॉलेज ऑॅफ कॉमर्स, पटना - 20576 - 403

15. राबिया परवीन - जिला स्कूल, पूर्णिया - 20022 - 403

जिला, कुल परीक्षार्थियों की संख्या, उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या, उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत

1- पटना 3627 3473 95.75

2- नालंदा 460 411 89.34

3- भोजपुर 3283 2913 88.72

4- बक्सर 1040 762 73.26

5- रोहतास 3926 3428 87.31

6- कैमूर 1729 1419 82.07

7- गया 3368 3170 94.12

8- जहानाबाद 314 292 92.99

9- नवादा 888 799 89.97

10 औरंगाबाद 960 871 90.72

11- अरवल 138 131 94.92

12- वैशाली 2546 2403 94.38

13- सारण 4310 3835 88.97

14- सिवान 1759 1628 92.55

15- गोपालगंज 690 648 93.91

16- बेगूसराय 1878 1753 93.34

17- शेखपुरा 170 161 94.70


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.