Move to Jagran APP

औरंगाबाद में ट्रक-बस की टक्कर,10 कांवरियों की मौत

By Edited By: Published: Tue, 29 Jul 2014 12:47 PM (IST)Updated: Tue, 29 Jul 2014 12:47 PM (IST)
औरंगाबाद में ट्रक-बस की टक्कर,10 कांवरियों की मौत

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थाना के जीटी रोड स्थित शिवम पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह देवघर से रोहतास लौट रही खड़ी बस में ट्रक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतरी जोरदार थी कि सड़क पर आराम फरमा रहे एवं बस पर सवार 8 कांवरियों की मौत हो गई। 2 कांवरियों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। बस पर सवार 35 कांवरिया घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 17 कांवरियों को बेहतर इलाज हेतु गया मेडिकल कालेज एवं बीएचयू वाराणसी भेजा गया है। घटना के विरोध में डेहरी के विधायक रश्मि जोशी एवं पूर्व विधायक प्रदीप जोशी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन किया। दोनों घटनास्थल पर सीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। जीटी रोड करीब पांच घंटे जाम रहा। बताया जाता है कि पूर्व विधायक प्रदीप जोशी ने अकोढ़ीगोला एवं नोखा प्रखंड के गांवों से ग्रामीणों को देवघर दर्शन के लिए भेजा था। करीब 40 बसों से ग्रामीण देवघर गए थे। देवघर में जल चढ़ाकर राजगीर, बोधगया होते हुए वापस घर लौट रहे थे कि जीटी रोड पर बस बीआर26जी-0107 के चालक ने वाहन को रोक दिया। बस पर सवार कांवरिया सड़क पर उतरकर आराम फरमा रहे थे कि पीछे से ट्रक कंटेनर ने करीब 2.40 बजे सुबह टक्कर मार दिया। रोहतास जिला के अकोढ़ीगोला के मुड़ियार गांव निवासी नरसिंह चंद्रवंशी , गणेश साव की पत्‍‌नी मंजू देवी (35 वर्ष), राजकुमार शर्मा की पत्नी कलावती देवी (55 वर्ष), श्यामबिहारी प्रजापति (28 वर्ष), दशरथ बारी (35 वर्ष), मंटू पासवान (28 वर्ष), मिर्जा देवी (40 वर्ष), दीपक कुमार (22 वर्ष), मीरजगंज के गोर्वधन ठाकुर की पत्नी संजू देवी (40 वर्ष), दिनारा के दैदहा गांव निवासी सुदामा प्रसाद गुप्ता की पत्नी रंजू देवी (35 वर्ष) की मौत हो गई। घायल अकोढ़ीगोला थाना के मुड़ियार गांव निवासी कांवरिया ओमप्रकाश साह, टुनटुन तिवारी, दिनेश सोनी, रोहित कुमार, रामदेही कुंवर, कौशल्या देवी, रवि कुमार, पनवां कुंवर, गायत्री देवी, भैयालाल चौधरी, राजेश कुमार, भुवनेश्वर पासवान, सोनू कुमार, बिगनी देवी, मीरगंज की शोभा देवी, राजेश कुमार, लालजी, नावाडीह की कमला देवी, पतिया कुंवर, दिनेश कुमार, केवाला देवी, करवंदिया की पूनम देवी, लक्ष्मण कहार, किरीहीरी का सनोज कुमार, राकेश कुमार, न्यू एरिया की सीता देवी, डेहरी की आशा कुंवर, सरस्वती देवी एवं आयरकोठा की कलावती देवी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। गंभीर रूप से घायल 17 कांवरियों को बेहतर इलाज हेतु गया मेडिकल कालेज अस्पताल एवं बीएचयू वाराणसी भेजा गया है। जीटी रोड जाम किए ग्रामीणों को डीएम नवीनचंद्र झा, एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, एसडीपीओ अजय नारायण यादव एवं एसडीओ भीम प्रसाद ने समझाकर जाम हटाया। जाम हटाने के दौरान पुलिस से पूर्व विधायक प्रदीप जोशी की झड़प हुई। ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच रोड़े चले परंतु कोई घायल नहीं हुआ। बाद में डीएम ने मामला शांत कराया। डीएम ने मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के सचिव से बात कर मृतक के परिजनों को 2.50 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा किया। डीएम के घोषणा के बाद जीटी रोड से शव को उठाया जा सका। सुबह 8 बजे के बाद जीटी रोड पर परिचालन प्रारंभ हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मृतकों में चार महिला एवं तीन पुरुष एक ही गांव अकोढ़ीगोला के मुड़ियार के निवासी हैं। सभी शवों को जिला प्रशासन ने उनके गांव भेज दिया है। दुर्घटना से घटनास्थल एवं सदर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.