Move to Jagran APP

नगर सरकार गठन की कवायद तेज

नगर सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 26 Mar 2017 03:05 AM (IST)Updated: Sun, 26 Mar 2017 03:05 AM (IST)
नगर सरकार गठन की कवायद तेज
नगर सरकार गठन की कवायद तेज

नवादा। नगर सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शनिवार को नगर निकाय चुनावों को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। बता दें कि जिले में तीन नगर निकायों में चुनाव कराया जाना है। जारी सूची के मुताबिक, नगर परिषद नवादा में 82 हजार 298 मतदाता नगर सरकार के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें 43 हजार 902 पुरुष, 38 हजार 393 महिला व 3 अन्य मतदाता हैं। इसी तरह नगर पंचायत वारिसलीगंज में 26 हजार 571 मतदाता हैं, जिसमें 13 हजार 956 पुरुष, 12 हजार 613 महिला व 2 अन्य मतदाता हैं। वहीं नगर पंचायत हिसुआ में 24 हजार 226 मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। जिसमें 12 हजार 792 पुरुष और 11 हजार 524 महिला मतदाता हैं। गौरतलब है कि नगर परिषद नवादा में 33 वार्ड, नगर पंचायत हिसुआ में 17 व नगर पंचायत वारिसलीगंज में 20 वार्ड हैं।

loksabha election banner

-----------------------

सूची प्रकाशित होते ही बढ़ी सरगर्मी

- अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के साथ ही राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। संभावित प्रत्याशी अपनी तरफ से चुनाव में भाग्य आजमाने की तैयारी में जुट गए हैं। मोहल्लों में चुनावी चर्चाएं शुरु हो गई है। वर्तमान पार्षद अपनी उपलब्धियों को गिना रहे हैं तो अन्य संभावित प्रत्याशी उनकी कमियों को उजागर करने में जुटे हैं। घर के दरवाजा पर प्रत्याशियों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरु हो गया है।

----------------------

वोटरों की संख्या एक नजर में

- नवादा नगर परिषद

वार्ड - पुरुष - महिला - थर्ड जेंडर - कुल

1- 913- 806- 0- 1719

2- 1610- 1367- 2- 2979

3- 1010- 855- 0- 1865

4- 1408- 1176- 0- 2584

5-2074-1726-0-3800

6-1785-1548-0-3333

7-1342-1249-0-2591

8-1278-1118-0-2396

9-1270-1054-0-2324

10-987-877-0-1864

11-1070-908-0-1978

12-1022-904-0-1926

13-1691-1566-0-3257

14-1213-1052-0-2265

15-646-613-0-1259

16-1429-1208-0-2637

17-1187-1000-0-2187

18-1637-1401-0-3038

19-677-575-0-1252

20-1295-1100-0-2395

21-924-852-0-1776

22-1038-888-0-1926

23-1274-1142-0-2416

24-2118-1822-0-3940

25-1156-1034-0-2190

26-1912-1741-0-3653

27-1685-1466-0-3151

28-1506-1310-1-2817

29-1072-954-0-2026

30-1141-969-0-2110

31-1511-1347-0-2858

32-2064-1891-0-3955

33-957-874-0-1831

कुल- 44902-38393-3-82298

--------------------------------

हिसुआ नगर पंचायत

वार्ड पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल

1-485-450-0-935

2-717-662-0-1379

3-751-742-0-1493

4-1025-933-0-1958

5-1098-1051-0-2149

6-1018-837-0-1855

7-563-482-0-1045

8-582-493-0-1075

9-1040-941-0-1981

10-756-640-0-1396

11-903-802-0-1705

12-811-833-0-1644

13-682-629-0-1311

14-440-376-0-816

15-620-579-01199

16-436-396-0-832

17-775-678-0-1453

कुल- 12702-11524-24226

----------------------

वारिसलीगंज नगर पंचायत

वार्ड पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल

1-394-376-0-770

2-547-501-0-1048

3-606-599-0-1205

4-508-474-0-982

5-835-779-0-1614

6-1027-919-0-1946

7-1021-925-1-1947

8-605-487-0-1092

9-744-649-1-1394

10-844-728-0-1572

11-672-591-0-1263

12-554-496-0-1050

13-705-625-0-1330

14-466-411--877

15-980-866-0-1846

16-764-670-0-1434

17-588-584-0-1172

18-963-898-0-1861

19-702-645-0-1347

20-431-390-0-821

कुल -13956-12613-2-26571


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.