Move to Jagran APP

सुरक्षा होगी पुख्ता, जरूर करें मतदान

नवादा। जिले में दूसरे चरण के तहत गुरुवार को सिरदला व मेसकौर प्रखंड में मतदान कराया जाएगा

By Edited By: Published: Wed, 27 Apr 2016 07:48 PM (IST)Updated: Wed, 27 Apr 2016 07:48 PM (IST)

नवादा। जिले में दूसरे चरण के तहत गुरुवार को सिरदला व मेसकौर प्रखंड में मतदान कराया जाएगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते नइन दोनों प्रखंडों में सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। शांति भंग करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस-प्रशासन सख्ती से पेश आएगी। जिला प्रशासन किसी भी सूरत में शरारती तत्वों को बख्शने के मूड में नहीं है। हर प्रकार का एहतियाती कदम उठाया गया है। दोनों प्रखंडों के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में उपविकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान व एएसपी अभियान रविभूषण रहेंगे। इसके तहत दोनों प्रखंडों में 1-1 सुपर जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, 9 जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, तीन क्विक रिस्पांस टीम के अलावा 55 सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि सिरदला में सुपर जोनल दंडाधिकारी के रुप में जिला परिवहन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार व पुलिस पदाधिकारी के रुप में रजौली एसडीपीओ उपेंद्र यादव को जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं मेसकौर में रजौली एसडीएम शंभू शरण पांडेय सुपर जोनल दंडाधिकारी और संजय कुमार पांडेय पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं। इसके अलावा सिरदला में 5 और मेसकौर में 4 जोनल बनाये गये हैं। वहीं मेसकौर में 22 और सिरदला में 33 सेक्टर बनाये गये हैं।

loksabha election banner

-----------------------

चेकपोस्ट पर वाहनों की होगी सघन तलाशी

- दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सिरदला व मेसकौर में कुल आठ स्थानों पर वाहन चेकपोस्ट बनाया गया है। सिरदला में सिरदला थाना, बैजनाथपुर, मुरली मोड़ व लौंद मोड़ के समीप और मेसकौर में बेलवान, जरैया मोड़, नदसेना व अरंडी में वाहन चेकपोस्ट बनाया गया है। जहां वाहनों की सघन तलाशी ली जाएगी। इसके अलावा नौ स्थानों पर बार्डर सी¨लग होगी। सिरदला में जमुगायं पुल, बैजनाथपुर व भोलाकुरहा और मेसकौर में हेरो, पवई, कोपीन मोड़, मिर्जापुर, सीतामढ़ी मोड़ व रेपुरा मंदिर के समीप बार्डर सी¨लग होगी।

---------------------

नियंत्रण कक्ष स्थापित

- चुनाव को लेकर जिला स्तर व प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष डीआरडीए के सभागार में होगा। जबकि सिरदला में प्रखंड कार्यालय और मेसकौर में प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष होगा। किसी प्रकार की शिकायत या सूचना देने के लिए नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है। जिला नियंत्रण कक्ष में जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा व डीपीआरओ परिमल कुमार उपस्थित रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में अश्रुगैस दस्ता, अग्निशाम व वज्रवाहन की प्रतिनियुक्ति की गई है।

----------------

कहते हैं डीएम

- दूसरे चरण के चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को प्रशासन कटिबद्ध है। इसके मद्देनजर पर्याप्त तैयारियां की गई है। लोगों से अपील है कि अपने-अपने बूथों पर जाकर मताधिकार का उपयोग जरुर करें।

मनोज कुमार, जिलाधिकारी, नवादा।

---------------

कहते हैं एसपी

- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिये गये हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बल क्षेत्रों में सतत भ्रमणशील रहेगी। शांति भंग करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। लोग बिना भय के बूथों पर जाकर मतदान करें।

विकास बर्मन, एसपी, नवादा।

----------------

महत्वपूर्ण नंबर

जिला नियंत्रण कक्ष - 06324-217710

सिरदला प्रखंड स्थित नियंत्रण कक्ष - 06336-231025

मेसकौर प्रखंड स्थित नियंत्रण कक्ष - 9102010734 व 9931720690

सिरदला बीडीओ - 9431818494

सिरदला थानाध्यक्ष - 9431822283

मेसकौर बीडीओ - 9431818094

मेसकौर थानाध्यक्ष - 9431822291

-----------------

प्रखंडवार आंकड़े एक नजर में

- सिरदला प्रखंड

कुल पंचायत - 15

कुल बूथ - 227

कुल मतदाता - 114222

पुरुष मतदाता - 59701

महिला मतदाता - 54511

-------------

- मेसकौर प्रखंड

कुल पंचायत - 10

कुल बूथ - 148

कुल मतदाता - 74260

पुरुष मतदाता - 38964

महिला मतदाता - 35296


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.