Move to Jagran APP

विकास में तेजी के बाद भी है लोगों में नाराजगी

नगर के तेली टोला, पाकड़ टोला, बसफोड़ टोला, शर्मा टोला तथा देवी स्थान मुहल्ले ।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Apr 2017 03:05 AM (IST)Updated: Fri, 21 Apr 2017 03:05 AM (IST)
विकास में तेजी के बाद भी है लोगों में नाराजगी
विकास में तेजी के बाद भी है लोगों में नाराजगी

नवादा । नगर के तेली टोला, पाकड़ टोला, बसफोड़ टोला, शर्मा टोला तथा देवी स्थान मुहल्ले को मिलाकर वार्ड नम्बर 17 का गठन किया गया है। वार्ड में विकास की गाड़ी सरपट तो दौड़ी लेकिन समस्याएं अब भी कम नहीं है। मुख्य और सहायक पथों पर पीसीसी ढ़लाई के साथ-साथ पेय जल की भी व्यवस्था में सुधार आया है। स्ट्रीट लाइट से रोशनी की चकाचैंध तो है लेकिन जर्जर ताडों का मकड़जाल खतरे को आमंत्रण देता है। जमीन का पर्चा नहीं मिलने के कारण 60-70 घरों वाले बसफोड़ टोले के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बड़ी आबादी वाले तेली टोला मुहल्ले में शौचालय नहीं बन पाने से भारी परेशानी होती है। लोगों को अपने घर के अस्थाई शौचालय का मल-मू़त्र मुहल्ले में बने नाले में ही गिराना पड़ता है। नाले में कनेक्शन के लिए 2000-5000 रुपये खर्च करना पड़ता है। सफाईकर्मी नाले में मलमूत्र रहने के कारण नाले की सफाई से भी कतराते हैं। उर्दू मुहल्ले में पेयजल एवं गंदगी के कारण लोगों में नाराजगी दिखती है। भवनहीन आंगनबाड़ी केन्द्र भी बाल विकास को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।

loksabha election banner

---------------------------

चैहद्दी -

उतर- वार्ड नंबर 16

दक्षिण - आदित्य ¨सहच् उच्च विद्यालय

पूरब- मनवां बांध

पश्चिम- वार्ड 8

---------------------

प्रमुख समस्याएं

- गंदगी, बेघरों को जमीन का पर्चा नहीं मिला, शौचालय।

-----------------------

कुल आबादी- 4274

कुल मतदाता- 1363

पुरूष- 726

महिला-637

तृतीय ¨लग-0

----------------

विद्यालय-1

आंगनबाड़ी केन्द्र -2,एक भवनहीन

सामुदायिक भवन- प्रस्तावित

-----------------------

कहते हैं वार्डवासी

-तेली टोला मोहल्ले के नाले में घरों के अस्थाई शौचालय का मल-मूत्र गिराया जाता है।

-मुरारी ¨सह। फोटो-23

----------------------

-गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या विकराल हो जाती है।

- मदन बसफोड़। फोटो-24

------------------------

-मोहल्ले में झूलता हुआ तार से बड़ा खतरा है। हमेशा डर लगा रहता है।

- रोहित कुमार, बसफोड़ टोला। फोटो-25

-------------------------

-जमीन का पर्चा नहीं मिलने से आवास नहीं बन पा रहा है।

- सुमित्रा देवी। फोटो-26

------------------

-मोहल्ले में महीनों में एक बार ही सफाई कर्मी आते हैं। जिससे लोगों को गंदगी झेलनी पड़ती है।

मो. इदरिश,फोटो-27

------------------------

-पेय जल की भीषण समस्या है। गर्मी में और दिक्कत होती है।

मो. अबरार। फोटो-28

----------------------------

कहते हैं पार्षद

- संपूर्ण वार्ड में मुख्य एवं सहायक गलियों का पक्कीकरण कर दिया गया है। पेयजल व रोशनी की समुचित व्यवस्था है। गोखाने नाला पर 25 लाख की लागत से पुल बनवाकर पाकुड मुहल्ला औैर देवी स्थान को जोड़ा गया है। शेष समस्याओं के निदान के लिए 17-18 वित्तीय वर्ष में प्रस्ताव ले लिया गया है।

- पवन कुमार गुप्ता ,वार्ड पार्षद। फोटो- 29


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.