Move to Jagran APP

उपचुनाव के सभी नौ पदों के परिणाम घोषित

जेएनएन, नवादा : जिले के तीन प्रखंडों रोह, मेसकौर और अकबरपुर में पंचायत उपचुनाव के सभी नौ पदों की

By Edited By: Published: Tue, 03 Mar 2015 11:12 AM (IST)Updated: Tue, 03 Mar 2015 11:12 AM (IST)
उपचुनाव के सभी नौ पदों के परिणाम घोषित

जेएनएन, नवादा :

loksabha election banner

जिले के तीन प्रखंडों रोह, मेसकौर और अकबरपुर में पंचायत उपचुनाव के सभी नौ पदों की मतगणना सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई। मेसकौर प्रखंड के मतगणना प्रेक्षक उप विकास आयुक्त रामेश्वर सिंह, रोह प्रखंड के लिए अपर समाहर्ता महर्षि राम एवं अकबरपुर प्रखंड के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी धिरेन्द्र झा प्रतिनियुक्त किये गये थे। डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि मेसकौर प्रखंड के सहबाजपुर सराय पंचायत के ग्राम कचहरी के सरपंच पद पर संजीव कुमार 864 मत प्राप्त कर विजयी हुए। रसलपुरा वार्ड नंबर 4 ग्राम पंचायत के सदस्य के रूप में पंकज कुमार 124 मत प्राप्त कर विजयी रहे वहीं वार्ड नंबर 9 से दुधनाथ राजवंशी 78 मत प्राप्त कर विजयी रहे। अकरी पाण्डे बिगहा से पंचायत समिति सदस्य के लिए चन्द्रिका प्रसाद 915 मत प्राप्त कर विजयी रहे। रोह प्रखंड के कुंज पंचायत समिति सदस्य के रूप में पवन पासवान 893 मत के साथ प्रथम स्थान पर रहे। मुन्ना कुमार ग्राम पंचायत सदस्य नजरडीह 112 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। ग्राम पंचायत सदस्य रोह के लिए विरेश कुमार 128 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। ग्राम पंचायत सदस्य कुंज के लिए वरूती देवी 109 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। अकबरपुर पंचायत समिति सदस्य के लिए रामनरेश शर्मा 936 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। मतगणना के विजयी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाइयां दी। वहीं हारने वाला खेमा मायूस दिखा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.