Move to Jagran APP

नवादा में आधा दर्जन वाहनों से लाखों की लूट

संवाद सूत्र, नारदीगंज (नवादा) : सशस्त्र अपराधियों ने सोमवार की मध्य रात्रि में राजगीर-बोधगया राजमार

By Edited By: Published: Wed, 26 Nov 2014 10:00 AM (IST)Updated: Wed, 26 Nov 2014 10:00 AM (IST)

संवाद सूत्र, नारदीगंज (नवादा) : सशस्त्र अपराधियों ने सोमवार की मध्य रात्रि में राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 पर फल्डू-पंडपा के निकट आधा दर्जन से अधिक वाहनों के यात्रियों को लूट लिया। नकद, गहने, मोबाइल समेत करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति लूटी गई। 5-6 की संख्या में रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। सभी लुटेरों की उम्र 20 से 25 वर्ष के आसपास थी। बेखौफ अपराधियों ने रात में दो बार लूटपाट की। लुटेरे घटों वाहनों को लूटते रहे और पुलिस पेट्रलिंग का अतापता नहीं था। घटनास्थल नारदीगंज थाना से महज दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर है। अपराधियों ने एक ट्रक को सड़क के बीच खड़ा कर घटना को अंजाम दिया।

loksabha election banner

आक्रोशितों के सड़क जाम कर आवागमन अवरुद्ध करने सूचना पर एसपी डा.परवेज अख्तर, एसडीपीओ संजय कुमार पाडेय, थानाध्यक्ष चंचल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। माहौल को देखते हुए एसपी ने गश्ती पर तैनात जमादार दिनेश्वर दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

जानकारी के अनुसार सबसे पहले लुटेरों ने पेड़ की टहनी को गिराकर वाराणसी से बिहारशरीफ जा रहे सब्जी लदे पिकअप वान को लूट लिया। उक्त घटना 1 बजकर 30 मिनट के आसपास घटी। उसके बाद 3 बजे के आसपास में पटना से तिलक देकर हिसुआ थाना के बजरा गांव लौट रहे आधा दर्जन वाहनों पर सवार लोगों के साथ लूटपाट किया गया। हिसुआ थाना के बजरा निवासी रामचंद्र प्रसाद सिंह के परिजन लूट के ज्यादा शिकार हुए। पौत्री ज्योति के लिए पटना के लोहानीपुर निवासी विजय कुमार सिंह के पुत्र निशात कुमार को तिलक चढ़ा आधा दर्जन छोटी वाहनों से सब लौट रहे थे। पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने फल्डु-पंडपा के बीच सड़क मार्ग पर ट्रक खड़ा कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया था। वाहनों के वहां पहुंचते ही तीन-चार की संख्या में रहे हथियारों से लैस अपराधियों ने वाहन सवार लोगों के साथ लूटपाट करना शुरू कर दिया। सिंह ने बताया कि वाहन में रखे 2 लाख नगदी, विदाई में मिले लड़की के कपड़े-जेवरात के साथ मोबाइल भी लूट लिये। उक्त घटना तीन बजे के आसपास घटी। इसके पूर्व 1 बजकर 30 मिनट के आसपास में वाराणसी से विहारशरीफ सब्जी ले जा रहे पीकप वाहन वीआर 65 एआर/1239 के चालक राजेश कुमार यादव से 6300 नगद लूट ली । चालक वाराणसी मड़गाव का है। आशका है कि पर्यटक वाहन को भी लूटा गया है। घटना के बाबत पीड़ित श्रवण सिंह के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने बताया कि काड संख्या 174/14 दर्जकर मामले की जाच की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.