Move to Jagran APP

विकास का रुपया खर्च नहीं कर रही राज्य सरकार : उपेंद्र

By Edited By: Published: Sun, 21 Sep 2014 01:14 AM (IST)Updated: Sun, 21 Sep 2014 01:14 AM (IST)
विकास का रुपया खर्च नहीं कर रही राज्य सरकार : उपेंद्र

जागरण संवाददाता, नवादा : केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए बहुत कुछ करना चाहती है, लेकिन राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है। विकास के लिए दिये जा रहे रुपयों को खर्च नहीं किया जा रहा है। रुपये वापस लौटा दिये जा रहे हैं। उक्त बातें शनिवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नगर भवन में आयोजित रालोसपा के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग के बिना विकास संभव नहीं है। संविधान में प्रावधान है कि केंद्र द्वारा विकास के लिए दिये गये रुपये व योजनाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार को ही करना है। लेकिन बिहार में निराशाजनक स्थिति है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षो में इंदिरा आवास का जो लक्ष्य निर्धारित था, उसे राज्य सरकार पूरा नहीं कर सकी। गरीब योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये और 17.61 लाख रुपये वापस कर दिये गये। पेयजल व स्वच्छता में पिछले साल बिहार सरकार ने 350 करोड़ रुपये वापस कर दिये। उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है कि केंद्र पैसा नहीं दे रही है। वहीं विकास कार्यो के लिए दिये गये करोड़ों रुपये को वापस कर दिया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केंद्र बैंकों में पैसा रखने और उससे सूद कमाने के लिए राशि नहीं देती है। केंद्रीय मंत्री श्रीकुशवाहा ने कहा कि मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को भुगतान नहीं किया जा रहा था। अब सरकार ने यह तय किया है कि मजदूरों के पैसे सीधे उनके बैंक खाते में जायेगा। केंद्र सरकार सीधा लाभ देना चाहती है। लेकिन राज्य सरकार इसे क्रियान्वित नहीं कर रही है। सूबे में भ्रष्टाचार को संस्थागत रुप दे दिया गया है। लालू-नीतीश के गठजोड़ पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश ने चारा घोटाला के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की थी। भ्रष्टाचारियों की संपत्ति जब्त करने की बात कही थी। अगर नीतीश में हिम्मत है तो चारा घोटाला में संलिप्त लोगों की संपत्ति जब्त कर दिखायें। उन्होंने राजनैतिक स्वार्थ के लिए समझौता कर लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व उनका विभाग 2022 तक देश के हर गरीबों को उनका अपना घर देने के लिए संकल्पित है। 2019 तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाएगा। शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोगों ने जिन सपनों को लेकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, उन सपनों को सूबे में साकार करने के लिए विकास विरोधी लोगों से छुटकारा पाना जरुरी है।

रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष व जहानाबाद सांसद डा. अरुण कुमार ने कहा कि नीतीश ने बिहारियों को धोखा देने का काम किया है। जिस जंगलराज के दौरान समता पार्टी के कार्यकर्ता शहीद हो गये उसी लालू के जंगलराज में प्रवेश कर गये। ऐसे में असली सेक्यूलर कौन है यह जवाब नीतीश कुमार को देना होगा। उन्होंने कहा कि सूबे की सत्ता पर रालोसपा व एनडीए काबिज होगा। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि एक तरफ नीतीश कहते हैं कि उनके शासनकाल में 14 फीसदी विकास हुआ तो वे विशेष राज्य का दर्जा को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन के पास कटोरा लेकर क्यों घूम रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी और एनडीए की सरकार बनी तो विकास के रास्ते प्रशस्त होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा ने की। मौके पर पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.