Move to Jagran APP

जिले में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती

By Edited By: Published: Mon, 14 Apr 2014 09:13 PM (IST)Updated: Mon, 14 Apr 2014 09:13 PM (IST)
जिले में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती

संवाद सूत्र, नवादा :

loksabha election banner

भारत रत्‍‌न संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की 123वीं जयंती जिले में धूमधाम से मनायी गई। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। समाहरणालय के समीप अंबेदकर पार्क में आदमकद प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया। बिहार राज्य अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब के विचारों पर चर्चा की। अंबेडकर पुस्तकालय में आयोजित व्याख्यान सभा में वक्ताओं ने डा. अंबेडकर के विचारों एवं उनके जीवन संघर्ष के बारे में चर्चा की। उनके शिक्षित बनो, संगठित बनो व संघर्ष करो के उपदेश को आत्मसात करने की बात कही। उपस्थित लोगों ने वंचित व शोषित तबके के लोगों को जागरुक करने एवं सहयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपी रविदास ने की। जबकि संचालन रविशंकर कुमार ने किया। मौके पर कामेश्वर रविदास, मनोहर पासवान, विजय कुमार चौधरी, उमेश सिंह, ज्योति पासवान, मौजी राम, बाबू लाल रविदास, अरविंद कुमार, राजकिशोर राज, प्रो. विष्णुदेव पासवान, रामरतन राम, अर्जुन राम, मुकेश मांझी, जयराम प्रसाद, अशोक कुमार, गौरी पासवान, महेश चौधरी समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। इससे पहले शहर में अंबेडकर छात्रावास व पुरानी जेल रोड से प्रभात फेरी भी निकाली गई।

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामनरेश सिंह की अध्यक्षता में अंबेडकर जयंती मनाई गई। उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर वरीय उपाध्यक्ष रोहित सिन्हा, महामंत्री रजनीकांत दीक्षित, गरीबन मुखिया, बिन्देश्वरी प्रसाद, नवीन पासवान, सरोज कुमार आदि उपस्थित थे।

अर्जक संघ द्वारा चेतना दिवस के रूप में डा. अंबेडकर की जयंती मनाई गई। मौके पर दशरथ प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र पथिक, सुनील कुमार, नरेंद्र कुमार, डा. सुधीर कुमार, अविनाश निराला, कैलाश प्रसाद आदि उपस्थित थे। अंबेडकर अंजना विकलांग कल्याण समिति की जिला इकाई द्वारा बाबा साहब की जयंती मनाई। मौके पर मनोज राम, मिथलेश, श्रीराम, फंटूस, रामदेव, रविकांत, सुनीता, शांति समेत कई लोग उपस्थित थे। वरीय नागरिक संघ कार्यालय में भी जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाई गई। संघ के अध्यक्ष डा. एसएन शर्मा ने कहा कि बाबा साहब का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। वे महान कानूनविद, अर्थशास्त्री, राष्ट्रभक्त थे। मौके पर सरयुग प्रसाद सिंह, अर्जुन सिंह, ब्रजकिशोर शर्मा, रामशरण सिंह, शारदा पांडेय, कपिलदेव प्रसाद सिन्हा, अवध किशोर प्रसाद सिंह आदि ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की। ब्राइट मांइड एवं आईएसएल के संयुक्त तत्वावधान में डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. बच्चन कुमार पांडेय ने की। मौके पर डा. शिवेंद्र नारायण सिंह, प्रो. सुरेश कुमार पंडित, प्रो. सुधा सिन्हा, प्रो. नीलम शर्मा, प्रो. अरुण कुमार, मनीष, आलोक, गौतम आदि उपस्थित थे। दलित संस्था संगठन के बैनर तले रामनगर स्थित संस्था कार्यालय में अंबेदकर जयंती मनाई गई। अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष बाल योगेश्वर दास ने की। मौके पर अनिता देवी, अजय रविदास, बेबी कुमारी, कपिल मांझी, नागेंद्र सिन्हा, विनय कुमार, अनुज कुमार, उमाकांत दास, भोला मांझी आदि उपस्थित थे।

नवादा विधि महाविद्यालय में सोमवार को डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गई। मौके पर कालेज प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब का विचार सर्वाधिक प्रासंगिक है।

ककोलत में भी बाबा साहब की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गई। उपस्थित लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर अंबिका राजवंशी, यमुना पासवान, मिथिलेश प्रसाद, सुरेंद्र, अशोक कुमार, संजय मिस्त्री, प्रमोद पासवान, आनंदी प्रसाद, अंबिका रविदास, चंद्रिका राम आदि उपस्थित थे।

हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के शिवाला परिसर में सोमवार को अंबेडकर जयंती मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता मोसाफिर कुशवाहा ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रीकुशवाहा ने कहा कि जिस विषम परिस्थिति में आज देश गुजर रहा है, अंबेडकर द्वारा स्थापित मार्ग पर चलकर ही देश को उबारा जा सकता है।

रोह प्रखण्ड में विभिन्न स्थानों पर अम्बेदकर जयंती धूम-धाम से मनाई गई। अम्बेदकर चौक के पास स्थित प्रतिमा के पास सोमवार को जयंती समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि व समाजिक संस्था प्रगति फाउण्डेशन के सचिव मो.कामरान ने कहा कि अम्बेदकर के विचारों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वर्तमान समय में अम्बेदकर की प्रसांगिकता काफी बढ़ गयी है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रदीप चौधरी, मो. मुस्लिम, बाबूलाल चौधरी, सरपंच विष्णु विश्वकर्मा,रमेश पासवान, प्रदीप पासवान आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। वहीं हिन्दी बालक रोह विद्यालय में प्रधानाध्यापक अयोध्या पासवान के नेतृत्व में बाबा साहब की 123वीं जयंती मनायी गयी। मौके पर स्कूली बच्चों व शिक्षकों के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे। इसके अलावा कई अन्य विद्यालयों में भी जयंती समारोह मनाई गई।

नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गैर सरकारी संस्थानों में सोमवार को संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रखंड के कहुआरा गाव स्थित कहुआरा मानव कल्याण संस्थान कार्यालय में बाबा भीम राव अम्बेडकर की 123 वीं जयंती पर कार्यक्त्रम आयोजित किया गया। मौके पर संस्थान के सचिव नागेंन्द्र कुमार सिन्हा,सविता देवी,किरण देवी,सुनीता देवी,कौशिल्या देवी समेत कई लोग मौजूद थे। कार्यक्त्रम के पूर्व उपस्थित लोगो ने अम्बेडकर की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व व व्यकित्व पर प्रकाश डाला।

मेसकौर में बाबा साहेब की जयंति काफी धूमधाम से मनायी गयी। जयंति के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में डा. अम्बेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। प्राथमिक विद्यालय मुरहेताचक में जयंति के अवसर पर डा. अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बच्चों से उनके बताये रास्ते पर चलने के लिये प्रेरित किया गया। जयंति प्रखण्ड मुख्यालय,बीआरसी,डीएवी स्कूल,विवेकानंद स्कूल आदि विद्यालयों व कार्यालयों में मनायी गयी। वारिसलीगंज में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण छात्रावास में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर की 123वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्याम सुंदर दुबे ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों में समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, न्याय जैसे नैसर्गिक मूल्यों का समावेश था। श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये उनके आदर्शो पर चलने की आवश्यकता बताई। मौके पर अंशु फाउंडेशन के सचिव हीरा रविदास छात्रावास के छात्र नायक मुन्ना कुमार ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये कहा कि आज दलित आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से प्रगति पर है। यह सब बाबा साहेब की ही देन है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.