Move to Jagran APP

प्रकृति के अनुपम उपहार हैं पौधे, इन्हें बचाएं

नालंदा। आओ मिलकर वृक्ष लगाएं, जीवन को खुशहाल बनाएं। बंजर बन रही इस धरती को फिर से आबाद

By Edited By: Published: Fri, 01 Jul 2016 03:04 AM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2016 03:04 AM (IST)

नालंदा। आओ मिलकर वृक्ष लगाएं, जीवन को खुशहाल बनाएं। बंजर बन रही इस धरती को फिर से आबाद करने के लिए सुरेन्द्र शर्मा की लिखी इस पंक्ति से आज सीख लेने की जरूरत है। बढ़ती जनसंख्या व आधुनिकीकरण की आंधी में हरियाली के विस्तार पर विराम लग गया है। पेड़ पौधों से जगजग रहने वाले क्षेत्र से आज हरियाली गायब हो चुकी है। जिसका परिणाम सामने है। वर्षा की ऋतुएं बीतती जा रही है पर जल की एक बूंद धरती पर नहीं दिख रही है। वर्षा के आह्वान के लिए कहीं यज्ञ तो कहीं लगातार पूजा अर्चना हो रहा है। पर लोग भूल रहे हैं कि धरती पर वर्षा के अवतरण के लिए यज्ञ नहीं वृक्षारोपण की अवश्यकता है। जीवन में सुख, शांति व जनकल्याण के लिए वृक्ष आवश्यक है। सबसे बड़ी बात यह है कि वृक्ष में सिर्फ देने की प्रवृति है। यह हमें आक्सीजन, जल व शीतलता देता है तो मिट्टी की उवर्रकता बढ़ाने के लिए भी वृक्ष की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता। पूरे बिहार को हरियाली की चादर से ढकने के लिए दैनिक जागरण ने हरा भरा बिहार मिशन एक करोड़ मुहिम से पूरे बिहार में हरियाली की बाढ़ लगायी जायेगी। जिले में इस कार्यक्रम का आगाज आज प्रात: 8:00 बजे से हिरण्यक पर्वत से आरंभ किया जायेगा। साथ ही कल शनिवार को उक्त कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रखंड में किया जाएगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में डीएम त्यागराजन एस.एम, एसपी कुमार आशीष, डीडीसी कुंदन कंमार, मेयर, डिप्टी मेयर, डीएफओ रणवीर ¨सह, कई वार्डों के पार्षद व एनसीसी कैडेट के सदस्यों सहित जिले के कई अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। समाचारों के साथ सामाजिक सरोकारता से दैनिक जागरण सदैव जुड़ा रहा है। एक माह पूर्व तालाबों व पोखरों के लिए जागरण की मुहिम ने एक बड़ा परिवर्तन कर दिखाया। जागरण के अथक प्रयास से ही लुप्त पोखर आज धरातल पर दिखने लगे हैं । जिले में मृत प्राय: 80 पोखरों को पुनर्जीवित करना कोई खेल बात नहीं था। पर जागरण ने इस कठिन कार्य को अंजाम देकर पूरे जिले का जल स्तर उंचा किया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षाविद् राकेश बिहारी शर्मा और हरेन्द्र चौधरी समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.