Move to Jagran APP

झंडोत्तोलन के साथ स्वतंत्रता की गरिमा बचाने का लिया संकल्प

नालंदा। कतरीसराय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की धूम रही। सरकारी से लेकर गैर सरकारी संस्थानों में लोग

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Aug 2017 03:04 AM (IST)Updated: Thu, 17 Aug 2017 03:04 AM (IST)
झंडोत्तोलन के साथ स्वतंत्रता की गरिमा बचाने का लिया संकल्प

नालंदा। कतरीसराय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की धूम रही। सरकारी से लेकर गैर सरकारी संस्थानों में लोग राष्ट्रीय त्योहार मनाते दिखे। प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख धनंजय प्रसाद ने 33 वां बार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

loksabha election banner

।वही अंचल कार्यालय पर सीओ अश्विन कुमार, थाने पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, बीआरसी भवन में शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र प्रसाद, कृषि भवन में बीएओ सुरेश राजवंशी, अस्पताल में प्रभारी डॉ. ललित कुमार, जीविका ऑफिस में बीपीएम अनिल कुमार चौधरी तथा बैंक में शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार वर्मा व एमबीजीबी बैंक व बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक पंचायत के मुखिया संजू देवी, नवेनदु झा, रजनीश कुमार, राजेश कुमार बादल, मांझी व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष रजनीश कुमार मुन्ना दयानंद ¨सह नीतीश ¨सह संतोष कुमार ,वशिष्ठ नारायण तथा विभिन्न विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने झंडोत्तोलन किया। वही कई सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जीएसएस पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय त्योहार पर झांकियां निकाली गई। इस मौके पर प्राचार्य जार्ज स्टीफन ने कहा कि शिक्षा जीवन में उद्धार के लिए है। वहीं समाज सेवा व देशभक्ति व्यवहार के लिए है। वही निदेशक विनय कुमार ने बच्चों को शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास व बापू चन्द्रशेखर आजाद, भगत ¨सह, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जैसे महापुरुषों के पद चिह्न पर चलने व देश के लिए जीने की सलाह दी गई। वहीं चंडी में भी स्वतंत्र भारत की 71वीं वर्षगांठ चंडी प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने झंडोत्तोलन के साथ स्वतंत्रता की गरिमा बचाने का भी संकल्प लिया। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख निर्मला देवी, रेफरल अस्पताल में प्रभारी पदाधिकारी डॉ. रामानंद प्रसाद, अंचल कार्यालय में सीओ राजीव कुमार वर्मा, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में अशोक कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष कमल जीत, शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता सेनानी रामवृक्ष ¨सह, राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष शशिकांत कौशल, कांग्रेस कार्यालय में कमाल अहमद, लोजपा कार्यालय प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष, ज्ञानदीप स्कूल में अजय कुमार, ज्ञानोदय स्कूल में रवि किरण ने झंडोत्तोलन किया। वही नरसंडा पंचायत में मुखिया राजबल्लभ ¨सह उर्फ सेठ मुखिया, वेलछी पंचायत में मृत्युंजय प्रसाद, रुखाई पंचायत में मुखिया अंजली देवी, गंगौरा पंचायत में सूरजदेव पासवान सहित सभी मुखिया ने अपने पंचायत में झंडोत्तोलन किया। हिलसा के शहर से लेकर सुदूरवर्ती इलाके में राष्ट्रीय ध्वज शान से लहरता रहा। विधानसभा सभा के विधायक अत्रीमुनी उर्फ शक्ति ¨सह यादव ने 15 अगस्त के मौके पार्टी कार्यालय में झंडेत्तोलन किया । वही बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ संगीता कुमारी, सनसाईन हाईस्कूल के संचालक उपेन्द्र कुमार जदयू पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार भाजपा कार्यालय में गौरव प्रकाश ने झण्डोत्तोलन किया। सरमेरा प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार, बीडीओ आवास में कुंदन कुमार, अंचल कार्यालय में सीओ अबु अफसर, बाल विकास कार्यालय में संगीता कुमारी, थाना परिसर

में थानाध्यक्ष उमेश कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा पदाधिकारी त्रिपुरारी चरण बिहार पेंशनर समाज शाखा सरमेरा

कार्यालय में अध्यक्ष ब्रजनन्दन पासवान उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेरो, प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय, सरमेरा में अनिल

रजक, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक शाखा सरमेरा में प्रबंधक आशीष

कुमार, इसुआ किसान भवन में पुर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद ¨सह चेरों पंचायत कार्यालय में मुखिया दिनकर ¨सह उर्फ मुसन ¨सह

देल्ही पब्लिक स्कूल सरमेरा में प्रधानाध्यापक सुमित कुमार राम कृष्ण विधालय में वीणा ¨सहा पंचायत कार्यालय मलावां

में मुखिया विजय कुमार ने झण्डोत्तोलन किया। वहीं परबलपुर में भी सुबह से स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। सरकारी से लेकर गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय गीत की धुन

गूंजती रही। हरिनारायणन कॉलेज बड़ी पहाड़ी में प्राचार्य अरविन्द कुमार, परबलपुर थाना में सुबोध कुमार, कस्तूरबा विद्यालय में ज्योति जिनिथ, कन्या म.वि. में प्राचार्य रंजू देवी ने झंडोत्तोलन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.