Move to Jagran APP

भाजपा के सरकार से हटते ही अपराध का ग्राफ बढ़ा

By Edited By: Published: Sat, 27 Sep 2014 01:04 AM (IST)Updated: Sat, 27 Sep 2014 01:04 AM (IST)
भाजपा के सरकार से हटते ही अपराध का ग्राफ बढ़ा

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : बिहार बचाओ, बिहार बनाओ अभियान कार्यक्रम के तहत भाजपा की महानगर इकाई ने शुक्रवार को वार्ड 19 में एक सभा का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता वार्ड अध्यक्ष उमेश कुमार ने की। आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री हेमलता वर्मा ने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू के गठबंधन में जो मजबूत सरकार बनी थी। भाजपा के हटते ही मजबूर सरकार बन कर रह गई। ट्रेन डकैती, सड़क डकैती, हत्या, बलात्कार, फिरौती आदि की घटनाओं में बेहताशा वृद्धि हुई है।

loksabha election banner

नालंदा जिले के बिहारशरीफ में टेम्पो चालक की हत्या, स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट के अपराधी का आज तक पता नहीं चल पाया और न ही सामानों की बरामदगी हो पाई। बिजली की समस्या से भी लोग परेशान हो गए हैं। अब जनता के जागने का समय आ गया है। भाजपा महिला की प्रदेश महामंत्री इंदू कश्यप ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से भारत का मान-सम्मान तथा स्वाभिमान बढ़ा है। वहीं दूसरी ओर बिहार फिर से जंगलराज-2 की ओर जा रहा है। जून 2013 से जुलाई 2014 तक बिहार में बलात्कार की 354, हत्या की 4109, डकैती की 687 तथा अपहरण की 6853 घटनाएं घट चुकी है। सभा को जिला महामंत्री राजेश्वर प्रसाद सिंह, शैलेन्द्र कुमार, जवाहर प्रसाद, नागेन्द्र प्रसाद, लोकनाथ प्रसाद, अमर कुमार आदि उपस्थित थे।

इधर इसी अभियान के तहत मोरा तालाब में भी सभा की गई जिसमें प्रदेश मंत्री हेमलता ने बिहार की वर्तमान हालत पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को नया बिहार बनाने के लिए संघर्ष करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन प्रसाद सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.